Find the Best merasheher Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouttu mera dil tu meri jaan i love you daddy, i love you mera bacha, love mera hit hit, a midsummer night dream and though she be but little, banoge radha to ye janoge ki kaisa pyar hai mera lyrics,
प्रेम कुमार रावत
मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭 ©प्रेम कुमार रावत #merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭
#merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭
read moreAnchal
We all create our own world in our mind right because in this world people don't understand us... ©Anchal #merasheher
writer babu
आओ तुम्हें एक दास्तां सुनाता हूं ये मोहब्बत एक चूतियाफा है तुम्हें बताता हूं। . ©writer babu #merasheher
Nisheeth pandey
जन्माष्टमी की शुभकामनाएंँ । कृष्ण पक्ष की अष्टमी,भादो की वह रात। लगता था मानो कभी,रुके नहीं बरसात।। हवा उड़ाए जा रही,पानी की हर बूँद कालिंदी उफना रही,जैसे बनी समूँद। कारागृह में कंस के,थीं देवकी अचेत। नारायण के खेल में,पैरों सरकी रेत। उठा टोकरी हाथ में,यमुना जी के पार वसुदेव ले पहुँच गए,मित्र नंद के द्वार। चतुर्मास के शयन में,भादो जन्म महान् शेषनाग शय्या उठे ,धरा धाम कल्याण। राधा जी की वेदना, अविनाशी अभिराम राधा जी के नाम से,दौड़े आते श्याम। ब्रजभूमि में छुपी हुई,राधा जी की छाप कण-कण में है गूँजता,बंशी का आलाप। ©Nisheeth pandey #janmashtami जन्माष्टमी की शुभकामनाएंँ । कृष्ण पक्ष की अष्टमी,भादो की वह रात। लगता था मानो कभी,रुके नहीं बरसात।। हवा उड़ाए जा रही,पानी की हर बूँद कालिंदी उफना रही,जैसे बनी समूँद।
#janmashtami जन्माष्टमी की शुभकामनाएंँ । कृष्ण पक्ष की अष्टमी,भादो की वह रात। लगता था मानो कभी,रुके नहीं बरसात।। हवा उड़ाए जा रही,पानी की हर बूँद कालिंदी उफना रही,जैसे बनी समूँद।
read moreNisheeth pandey
*वर्तमान गुरु " गूगल "* ★★★★★★★★ ★★ मन जो अब किसी विषय की अज्ञानता में विक्षिप्त नहीं होते मन की व्याकुलता मिटाने वाले ज्ञान की समुंदर मुझे बनाने वाले गूगल तुझे मेरा नमन है तुझे नमन है। विभिन्न विषयों पर ज्ञान के लिये कभी विभिन्न गुरुजन की तलाश रहता दिनभर कभी अब तो गूगल मेरी हर विषय में अडिग रहते समुचित रूप बनाने में तनिक न इठलाते मेरे अंदर ज्ञान का समुंदर उड़ेल देते गूगल तुझे मेरा नमन है तुझे नमन है।। बगैर डाट या मार -पीट कर मुझे तराशते रहते अब तो हर बात पर मन को दिलासा देता हर कदम पर राह नयी दिखाने वाले व्यर्थ ना मुझे उलझाने वाले गूगल तुझे मेरा नमन है तुझे नमन है। मन की चाहत सृजन की नव धारा में अज्ञानता से ज्ञानता तक जुड़े हर सहारा में ज्ञान दृष्टि से मुझे चित्रित करने वाले आजकल हर पल मुझे शिक्षित बनाने वाले गूगल तुझे मेरा नमन है तुझे नमन है।। @निशीथ ©Nisheeth pandey *वर्तमान #गुरु " गूगल "* ★★★★★★★★ ★★ मन जो अब किसी विषय की अज्ञानता में विक्षिप्त नहीं होते मन की व्याकुलता मिटाने वाले
*वर्तमान #गुरु " गूगल "* ★★★★★★★★ ★★ मन जो अब किसी विषय की अज्ञानता में विक्षिप्त नहीं होते मन की व्याकुलता मिटाने वाले
read moreNisheeth pandey
जो साख से टूट गया उसे जाने दो, फिर से नव कोंपल सजाने दो। टूट के बिखरे सूखते पत्तियों का मोह देखों, सुख कर भी कहा अपने साख का खाद बनने दो । मर कर भी फिर से जीना, सुनो पत्तियों, कभी न व्यर्थ जाना। शायद पेड़ ने पत्तियों को पाठ पठाया, क्या खूब संकल्प पत्तियों ने उठाया। पेड़ और पत्तियों का जीवन अंतिम साँस तक संधर्ष से है भरा ग्रीष्म में तपती झुलसती है , अंगारों के सम जलती है। शुष्क हवा के थपेड़ों से, फिर पत्ता पत्ता दहलती है। नीले आकाश पर घनघोर बादल जब छाते हैं, पत्ते पत्ते तन मन को भीगोने से नहीं बचा पाते हैं। जीव जंतु मनुख तोड़ मेमोर जाते हैं, फिर भी नए कोपलों संग चलते जाते है। अवरोध बहुत आते हैं लेकिन, पर कभी वीर की भांति नहीं घबराते हैं। पेड़ रहता अडिग है अपने सपने के लिये चीख़ चीख़ कहता सपनों को साकार बनाने दो। संधर्ष दौर कहाँ कम होता जब आते भीषण झंझावात, तो कुछ पेड़ पत्ते फूल और फल गिर जाते हैं, नवीन सृजन को वो अपने, फिर बीज अंकुरित कर जाते हैं। ऐसा ही जीवनचक्र होता है, तूफ़ान तो आते जाते रहते हैं, नियति के तूफ़ानों से, अब जी भर के टकराने दो। अंकुरित से पेड़ तक बनने का सफर सरल न होता , पथ में अनेक विघ्न आते है। जो बाधाओं से न विचलित होते, वही पेड़ फलदायी मंज़िल पाते है। जो मानव ज़ख्म से लहूलुहान हो कर भी उठ जाते है, वह मानव इतिहास रच जाते है। इतिहास के नए कोंपल पर, एक फलदाई साख बन जाने दो। जो साख से टूट गया उसे जाने दो, फिर से नव कोंपल सजाने दो। #निशीथ ©Nisheeth pandey #Sukha जो साख से टूट गया उसे जाने दो, फिर से नव कोंपल सजाने दो। टूट के बिखरे सूखते पत्तियों का मोह देखों, सुख कर भी कहा अपने साख का खाद बनने दो । मर कर भी फिर से जीना, सुनो पत्तियों, कभी न व्यर्थ जाना।
#Sukha जो साख से टूट गया उसे जाने दो, फिर से नव कोंपल सजाने दो। टूट के बिखरे सूखते पत्तियों का मोह देखों, सुख कर भी कहा अपने साख का खाद बनने दो । मर कर भी फिर से जीना, सुनो पत्तियों, कभी न व्यर्थ जाना।
read moreNisheeth pandey
अगर जिंदगी एक जुआ है तो हम भी खेलेंगे हम अपना दिल और जान दाव पर लगायेंगे अगर आप वादा करें,, कि हमें हरा कर आप ले जायेंगे... #निशीथ ©Nisheeth pandey #Chhavi अगर जिंदगी एक जुआ है तो हम भी खेलेंगे हम अपना दिल और जान दाव पर लगायेंगे अगर आप वादा करें,, कि हमें हरा कर आप ले जायेंगे... #Aasmaan #titliyan #ManKeUjaale
#Chhavi अगर जिंदगी एक जुआ है तो हम भी खेलेंगे हम अपना दिल और जान दाव पर लगायेंगे अगर आप वादा करें,, कि हमें हरा कर आप ले जायेंगे... #Aasmaan #titliyan #ManKeUjaale
read moreNisheeth pandey
रात भर काले आसमान में, सितारों को गिनने की कोशिश करते रहें ... कमबख्त हर बार उलझते रहें , आखिर शुरू कहाँ से किया था ..... #निशीथ 🤔 ©Nisheeth pandey #Aasmaan रात भर काले आसमान में, सितारों को गिनने की कोशिश करते रहें ... कमबख्त हर बार उलझते रहें , आखिर शुरू कहाँ से किया था ..... 🤔🤔🤔 #titliyan #ManKeUjaale
#Aasmaan रात भर काले आसमान में, सितारों को गिनने की कोशिश करते रहें ... कमबख्त हर बार उलझते रहें , आखिर शुरू कहाँ से किया था ..... 🤔🤔🤔 #titliyan #ManKeUjaale
read morevishakha Yadav
एक घर तो कब का बना लू मैं पर मुझे तो महल बनना था ©Vishakha Yadav #merasheher love
#merasheher love
read moreAnnu Suthar
एक गम जो मुझे अंदर से अब खाये जा रहा है.. न जाने वो अब किसको अपने करीब लाये जा रहा है..!! @magicalwords.7 ©Annu Suthar #merasheher #SAD #Love #Life #Shayari #qoutes #Hindi #Dil #alone #Shayar बाबा ब्राऊनबियर्ड कवि राहुल पाल 🔵 Satyaprem Upadhyay