Nojoto: Largest Storytelling Platform
aryachandra3982
  • 29Stories
  • 66Followers
  • 240Love
    416Views

Arya Chandra

  • Popular
  • Latest
  • Video
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

पूछती है हर बेटी 

.क्या लहरा पाएगा आज ऊंचा ये तिरंगा 
कहते हो है ये भारत का मान हमारा,
गिरने ना पाए , धरती छुने ना पाए ये तिरंगा,
और गिरा दी उस बेटी की साड़ी,
क्या यह अपमान नहीं हमारा ,
क्या आज ये तिरंगा सही दिशा में लहराएगा
क्या देश अपनी  बेटी को  सपने देखने का,
अपने राह में चलने का अधिकार दे पाएगा ,

क्या आज  यह समाज दरिंदगी से बचा  पाएगा
पूछती है हर बेटी क्या , भारत मां के हिस्से में आता है केवल एक दिन का मान,
पूछती है हर बेटी ,
समाज ये भुजाओं का बल क्या बलात्कारों में दिखायेगा 
क्या सर उठा के जीने का वो ख़्वाब, चारदीवारी में बंद हो जायेगा।
पूछती है हर बेटी
ये मानवता कब रहम खायेगी 
77 साल तो बीत गए ,
जानें कब ये आज़ादी बेटियों के हिस्से आयेगी।
                     ---- आर्या चंद्रा

©Arya Chandra
  #GirlProtection #RapefreeIndiA
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

आपका अतीत वो अध्याय बन जाता , 
जो आकांक्षाओ के पुरे ना होने पर, 
वक्त बेवक्त ही सही पर एकाद बारी तवज्जोह के गिरोह में 
ज़रूर कैद हो जाता हैं.......

©Arya Chandra वो अतीत

वो अतीत #कविता

a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

अपना वक्त सब के साथ गुजारों,
क्योंकि कौन कब गुज़र जाए,
ये तो बस वक्त ही जानता है ........

©Arya Chandra #Ocean
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

यूं जो साथ चल रहे हो 
यूंही संग रहना,
गिरने कभी ना दूंगी ,
बस मैं लड़खड़ाऊ तो हाथ तुम भी थाम लेना

©Arya Chandra #Galaxy
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

जीवन में धैर्य का होना,
कहां इतना आसान होता है,
चिड़ियां होकर भी,
उड़ान को तरसना होता है.....

©Arya Chandra #patience #Life_experience
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

तुम्हारा छुना शिहरा गया मुझे

ये क्या अजनबियों सा तौर अपनाया तूने...

©Arya Chandra #
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

तुम शायद इज़हार के बाद,
प्यार का दो तरफा होना 
जो ज़रूरी है, शायद भूल गए
शायद भूल गए......

©Arya Chandra #Love
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

दूसरो की ज़िंदगी को जिस- जिस ने भी आंका है,
क्या स्वयं के भीतर भी कभी झांका है....??

©Arya Chandra #Dark
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

तुम सपने बुनना
केवल एक दिन का मान नहीं,
ओ स्त्री, तेरे हक में आता 
श्रृष्टि द्वारा दिए जाने वाला सर्व प्रथम स्थान।
तुम पहचान ना अपनी शक्तियों के अथाह को,
तुम उड़ान भरना अपने घोंसले से ही,
ज्ञात होगा परे हैं सिमटी कहीं ।
धीरे धीरे बढ़ना , एक दौर तुम बदलना
ओ स्त्री , आत्म सम्मान तुम अपना बनाएं रखना
तेरे हिस्से में नहीं आता पाना ,
केवल एक दिन  का मान.....

©Arya Chandra #womensdayspecial #Women 

#Woman
a29baf67fcebb62fae747ba4458e9848

Arya Chandra

तुम मेरे लिए आना भूल गए
एक समय निर्धारित कर
तुम मुझे समय देना ही भूल गए......

©Arya Chandra #lovetaj
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile