Find the Best RapefreeIndiA Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari images in hindi free download 880, free download love quotes in hindi 10, hindi love shayari wallpaper free download 10, sad love songs hindi video free download 23, love hindi shayari wallpaper free download 20,
Anurag Mankhand
White मोमीता देबनाथ : एक ओर बेटी सिसकती रहीं और बेबस रहीं वो हैवानियत से भी ज्यादा कुछ और ज़िस्म से भी ज्यादा कुछ अपनी रूह पर सहती रहीं माँ दुर्गा के इस शहर में बेटी आज मारी गयी और ज़िस्म से नौची गयी वो आसूँओ की गूंज कहीं दीवारो से टकराती रहीं बहती सिसकियां और लहू आँखो से ज़मीन भी मातम मनाती रहीं माँ दुर्गा के इस शहर में बेटी आज तड़पती रही और ज़िस्म से नौची गयी दर्द की पराकाष्ठा से भी कुछ परे है तो (चरमसीमा) उस बेटी ने सही होगी उन दरिन्दों की क्रूरता की पराकाष्ठा से हवा भी सहमी होगी कितनी डरी और लाचार होगी वो तब जब वहशीपन की इन्तिहा हुई होगी क्या गुनाह था उसका , इन से पूछो तो सही परवाज़ के लिए तैयार थी वो (उड़ान) एक ख़्वाब था उसका और वो गरूर था माँ- बाप का कितनी बिजली गिराई होगी कितनी पीड़ा से वो निकली होगी इन दरिन्दों को सिर्फ हवस दिखी , न उसमें बहन दिखी, न उसमें माँ दिखी न गर्वित करने वाली समाज की वो औरत दिखी न दिखी उसमें एक उम्मीद न दिखी उसमें एक ज़िन्दगी न दिखी घर से निकलते वक्त चोखट पर खड़ी वो औरत न दिखी जन्म देने वाली और दुवा पढ़ने वाली वो औरत न दिखी खुद की वो छोटी नन्ही सी परी बिटिया दिख जाती तो शायद आज 'मोमीता' जी पाती , जिन्दा होती ©Anurag Mankhand #nightthoughts #RapefreeIndiA
sony
White घर की बंद दीवारों में भी,रहती नही सुरक्षित है, क्या है ये वही देश, जहां नारियां पूजित हैं? स्त्री के स्वाभिमान को करते पग पग खंडित हैं, क्या है ये वही देश, जहां नारियां पूजित हैं? बात समझ आती है अब क्यों घर वाले डरते हैं, बाहर कहीं भेजने से क्यों हर बार मुकरते है, कही सुरक्षित नही बेटियां, घर ,सड़क या दफ्तर हो, सभी और दुशासन बैठे ,चीर हरण करने को, गंदी नजरो से करते, हर पल अपमानित हैं, क्या है ये वही देश, जहां नारियां पूजित हैं? एक सवाल सदा से ही ,रहता है मेरे मन में, क्या है ये वही देश, जहां नारियां पूजित हैं? ©sony #Women #womensafety #girls #RapefreeIndiA #Social #nojoto #Question s #India #Rape 'दर्द भरी शायरी'
#Women #womensafety #girls #RapefreeIndiA #Social nojoto #Question s #India #Rape 'दर्द भरी शायरी'
read moreKhaultiSyahi
White I would have said Happy Independence Day but Are we really independent? A woman is blamed for watching a movie late night with a man in Saket in 2012, which led to a crime while one culprit walked free. Cut to 2024 a woman is at work (and school) and is subjected to something so inhumane and her fault this time is she's a women and she exists. (it's not her clothes, why she was out or even her education background) no matter how well we protect our self, we are NOT independent ©KhaultiSyahi #happy_independence_day #khaultisyahi #Kolkata #Rape #Raped #RapefreeIndia #punishment #culprit #rapeculture #India
Arya Chandra
पूछती है हर बेटी .क्या लहरा पाएगा आज ऊंचा ये तिरंगा कहते हो है ये भारत का मान हमारा, गिरने ना पाए , धरती छुने ना पाए ये तिरंगा, और गिरा दी उस बेटी की साड़ी, क्या यह अपमान नहीं हमारा , क्या आज ये तिरंगा सही दिशा में लहराएगा क्या देश अपनी बेटी को सपने देखने का, अपने राह में चलने का अधिकार दे पाएगा , क्या आज यह समाज दरिंदगी से बचा पाएगा पूछती है हर बेटी क्या , भारत मां के हिस्से में आता है केवल एक दिन का मान, पूछती है हर बेटी , समाज ये भुजाओं का बल क्या बलात्कारों में दिखायेगा क्या सर उठा के जीने का वो ख़्वाब, चारदीवारी में बंद हो जायेगा। पूछती है हर बेटी ये मानवता कब रहम खायेगी 77 साल तो बीत गए , जानें कब ये आज़ादी बेटियों के हिस्से आयेगी। ---- आर्या चंद्रा ©Arya Chandra #GirlProtection #RapefreeIndiA
#GirlProtection #RapefreeIndiA
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
अनपढ़ता अभिशाप नहीं है संस्कारहीन मानव है। पढ़ा लिखा संस्कारहीन नर वास्तव में दानव है।। संस्कार युक्त हो जाए नर तब बनेगा भारत भव्य। जब नारी प्रति जाने व माने नर अपना कर्तव्य।। #rape #rapefreeindia #कविता #poetry #poem #duniya #life अनपढ़ता अभिशाप नहीं है संस्कारहीन मानव है। पढ़ा लिखा संस्कारहीन नर वास्तव में दानव है।। संस्कार युक्त हो जाए नर तब बनेगा भारत भव्य।
#Rape #RapefreeIndiA #कविता poetry #poem #duniya life अनपढ़ता अभिशाप नहीं है संस्कारहीन मानव है। पढ़ा लिखा संस्कारहीन नर वास्तव में दानव है।। संस्कार युक्त हो जाए नर तब बनेगा भारत भव्य।
read morePoetry with Avdhesh Kanojia
पूर्ण भर चुकी है अब गागर पापी के पाप के संचय की। नारी सम्मान की रक्षा हेतु है आवश्यकता अब निश्चय की। दो वंशों की हैं आधार जो मात पिता पति प्यारी हैं। करें सुंगधित जो परिवार को ऐसी ये पुष्प की क्यारी हैं। मुरझाने नहीं देना है हमें इन पुष्पों को क्यारी को। निश्चित करो निश्चय अपना निश्चिन्त बनाना नारी को। वीरों की धरा धूमिल हो गई क्या पुरूष रह गया नाम का? जो रक्षा न करे किसी नारी की ऐसा पौरुष किस काम का? जो दानव होने लगे निडर हैं भय का उन्हें भान करायेंगे। खण्ड खण्ड कर उन असुरों के भक्षण श्वानों को करायेंगे। करना है सफाया उन असुरों का जिनका उद्देश्य सताना है। भारत वर्ष की नारी को अब हमें भय से मुक्त कराना है। संकल्प नारी की रक्षा का ले करते हैं यह प्रण मन में। तब तक अन्याय न होने देंगे जब तक श्वास रहे तन में। #rape #rapevictim #rapefreeindia #yqdidi #yqbaba #people #life पुरुषों का कर्तव्य ........ पूर्ण भर चुकी है अब गागर पापी के पाप के संचय की। नारी सम्मान की रक्षा हेतु है
#Rape #rapevictim #RapefreeIndiA #yqdidi #yqbaba #people life पुरुषों का कर्तव्य ........ पूर्ण भर चुकी है अब गागर पापी के पाप के संचय की। नारी सम्मान की रक्षा हेतु है
read moreAr. Smitha
उड़ जा बिटिया, तू इस देश में मेहफूस नहीं, सिर्फ तारीखें मिलती यहाँ, इंसाफ नही। After all when a girl child will get her real freedom. What was the fault of a young 6 year old kid. This is really the end of humanity. How the system can spare those people. We don't need any development in society, first try to save humanity. Kill those demons. #rapevictim #saynotorape #rapefreeindia #rape_a_shame #raped_murdered #rapecases #rapevictimchild #jucticeforgirls
After all when a girl child will get her real freedom. What was the fault of a young 6 year old kid. This is really the end of humanity. How the system can spare those people. We don't need any development in society, first try to save humanity. Kill those demons. #rapevictim #Saynotorape #RapefreeIndiA #rape_a_shame #raped_murdered #rapecases #rapevictimchild #jucticeforgirls
read moreVATSA
Muh dabaakar bhi jab shor na ruka Zabaan kaat kar siyaasat chalti rahi Tarannum mein nahi suna sakta vo cheekh Kal laavaaris see chita jaltee rahi #cheekh #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindavi #hindvi #rapefreeindia #politicsinindia