Nojoto: Largest Storytelling Platform
niaz6316349721221
  • 1.3KStories
  • 11.8KFollowers
  • 75.4KLove
    21.4CrViews

Niaz (Harf)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White मुझे उलझा कर तुम,
सुलझने की बातें करते हो।
बातों-बातों में तुम,
बिछड़ने की बात करते हो।
वादा था ,
ईद साथ मनाने का।
लेकिन तुम चाँद,
किसी और गली देखा करते हो।
मुझे उलझा कर तुम,
सुलझने की बातें करते हो।

~ नियाज़

©Niaz (Harf) मुझे उलझा कर तुम,
सुलझने की बातें करते हो।
बातों-बातों में तुम,
बिछड़ने की बात करते हो।
वादा था ,
ईद साथ मनाने का।
लेकिन तुम चाँद,
किसी और गली देखा करते हो।

मुझे उलझा कर तुम, सुलझने की बातें करते हो। बातों-बातों में तुम, बिछड़ने की बात करते हो। वादा था , ईद साथ मनाने का। लेकिन तुम चाँद, किसी और गली देखा करते हो। #शायरी #good_night #नियाज़ #Niaz #काव्यार्पण

a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

#Niaz
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

#Niaz
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

#Niaz
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

वो काग़ज़ की कश्ती डूब गई है,
वो सपनों की बस्ती उजड़ गई है।
बचपन कब बदला जवानी में,
वो बचपन अपना हिसाब माँगती है।

नज़रों में मासूम ख़्वाब थे जितने,
वो लम्हे भी अब बेनक़ाब हो गए।
जो गुड़ियों के घरौंदे सजाते थे हम,
वो ख़्वाहिशों के गुलाम हो गए।

अब बादल तो आते हैं बरसने को,
मगर वो बारिश नहीं लाते संग,
जिसमें भीग के हँसते थे बेपरवाह,
वो रौनक़ भी अब ग़ुमशुदा हो गई।
~नियाज

©Niaz (Harf)
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White क़दम मिला के ज़माने के साथ चल न सके,
बहुत सँभल के चले, फिर भी हम मगर सँभल न सके।
हर एक मोड़ पे आई ख़लिश की आँधियाँ,
मगर उस दर्द की तासीर से भी बहल न सके।

नीज़-ए-हयात ने हर रोज़ आज़माया हमें,
हम टूटते गए, पर टूट कर भी ढल न सके।
ज़ख़्म-दर-ज़ख़्म थे, पर शिकवा कभी न किया,
वो चाहत थी कि हर हाल में फ़र्ज़ से फिसल न सके।

हमारी रूह का हर नक़्श है इबादत की तरह,
मगर दुनिया के मज़ार पर कभी झुक न सके।
क़लम में अश्क, दिल में मोहब्बत का दर्द था,
मगर अफ़साने को काग़ज़ पे पूरी तरह उतार न सके।

अब ये इश्क़, ये जुनून, और नफ़स का क़ैद,
सब सज़ा है, पर इसके बिना जी भी न सके।
क़दम मिला के ज़माने के साथ चल न सके,
बहुत सँभल के चले, फिर भी हम मगर सँभल न सके।

©Niaz (Harf) #good_night
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

मेरी मोहब्बत का तमाशा बनाया गया,
मुसाफ़िर था मैं, मुझे खानाबदोश बनाया गया।
जिस दिल में बसाई थी तसवीर तेरी,
उसी दिल को नज़र-ए-बद बनाया गया।

मेरी नियाज़-ए-दिल की कीमत न समझी गई,
हर धड़कन को दर्द का पैग़ाम बनाया गया।
इबादत थी मेरी, जुर्म नहीं,
फिर भी हर दुआ को इल्ज़ाम बनाया गया।

फलक से गिरते सितारों ने पूछा,
क्यों तेरे ख्वाबों का कत्ल-ए-आम किया?
मैंने कहा, ये खेल-ए-वफा है शायद,
जहां मोहब्बत को अय्याम बनाया गया।

अब नियाज़-ए-जज़्बात भी खामोश हैं,
न अश्क़ बहे, न कोई सदा रही।
जिन लम्हों में सजदा किया था तेरा,
उन लम्हों को सजा-ए-वफ़ा दी गई।

©Niaz (Harf) #GoodNight
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White तेरी कमी को हर्फ़ में कैसे लिखूं। 
काँप जाती है कलम मेरी।

©Niaz (Harf) #sad_qoute
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White मेरी चाहत

तेरी आरज़ू में हर लम्हा सुलगता रहा,
इश्क़ बनके रुह में मेरी महकता रहा।
तू ना आया मगर दिल ये वफ़ा करता रहा,
तेरे नाम पर हर सांस सजदा करता रहा।

नियाज़

©Niaz (Harf) #Sad_Status
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

सफ़र में ये जान लिया हमने,
हर मंज़िल का हासिल फ़क़त एक याद है।
हर अहसास में एक सदा-ए-ख़ामोश,
हर शाम के बाद एक नई सुबह की फ़रियाद है।

©Niaz (Harf)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile