Nojoto: Largest Storytelling Platform
niaz6316349721221
  • 1.3KStories
  • 11.8KFollowers
  • 75.0KLove
    21.4CrViews

Niaz (Harf)

  • Popular
  • Latest
  • Video
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White क़दम मिला के ज़माने के साथ चल न सके,
बहुत सँभल के चले, फिर भी हम मगर सँभल न सके।
हर एक मोड़ पे आई ख़लिश की आँधियाँ,
मगर उस दर्द की तासीर से भी बहल न सके।

नीज़-ए-हयात ने हर रोज़ आज़माया हमें,
हम टूटते गए, पर टूट कर भी ढल न सके।
ज़ख़्म-दर-ज़ख़्म थे, पर शिकवा कभी न किया,
वो चाहत थी कि हर हाल में फ़र्ज़ से फिसल न सके।

हमारी रूह का हर नक़्श है इबादत की तरह,
मगर दुनिया के मज़ार पर कभी झुक न सके।
क़लम में अश्क, दिल में मोहब्बत का दर्द था,
मगर अफ़साने को काग़ज़ पे पूरी तरह उतार न सके।

अब ये इश्क़, ये जुनून, और नफ़स का क़ैद,
सब सज़ा है, पर इसके बिना जी भी न सके।
क़दम मिला के ज़माने के साथ चल न सके,
बहुत सँभल के चले, फिर भी हम मगर सँभल न सके।

©Niaz (Harf) #good_night
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

मेरी मोहब्बत का तमाशा बनाया गया,
मुसाफ़िर था मैं, मुझे खानाबदोश बनाया गया।
जिस दिल में बसाई थी तसवीर तेरी,
उसी दिल को नज़र-ए-बद बनाया गया।

मेरी नियाज़-ए-दिल की कीमत न समझी गई,
हर धड़कन को दर्द का पैग़ाम बनाया गया।
इबादत थी मेरी, जुर्म नहीं,
फिर भी हर दुआ को इल्ज़ाम बनाया गया।

फलक से गिरते सितारों ने पूछा,
क्यों तेरे ख्वाबों का कत्ल-ए-आम किया?
मैंने कहा, ये खेल-ए-वफा है शायद,
जहां मोहब्बत को अय्याम बनाया गया।

अब नियाज़-ए-जज़्बात भी खामोश हैं,
न अश्क़ बहे, न कोई सदा रही।
जिन लम्हों में सजदा किया था तेरा,
उन लम्हों को सजा-ए-वफ़ा दी गई।

©Niaz (Harf) #GoodNight
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White तेरी कमी को हर्फ़ में कैसे लिखूं। 
काँप जाती है कलम मेरी।

©Niaz (Harf) #sad_qoute
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White मेरी चाहत

तेरी आरज़ू में हर लम्हा सुलगता रहा,
इश्क़ बनके रुह में मेरी महकता रहा।
तू ना आया मगर दिल ये वफ़ा करता रहा,
तेरे नाम पर हर सांस सजदा करता रहा।

नियाज़

©Niaz (Harf) #Sad_Status
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

सफ़र में ये जान लिया हमने,
हर मंज़िल का हासिल फ़क़त एक याद है।
हर अहसास में एक सदा-ए-ख़ामोश,
हर शाम के बाद एक नई सुबह की फ़रियाद है।

©Niaz (Harf)
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset तेरे पैरों की मेंहदी का रंग भी क्या कमाल है,
हर नक़्श में जैसे मोहब्बत की मिसाल है।
ज़मीन पर पड़ते हैं जो क़दम तेरे हौले से,
लगता है जन्नत उतर आई हो रुब-ए-जमाल है। 
 ~नियाज़

©Niaz (Harf)
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White मुसाफ़िर की तन्हाई

दूर वतन से, बेगानी राहों का हमराह हूँ,
ख़्वाबों की उजड़ी बस्ती में, इक गुमराह हूँ।

रोटी की मजबूरियों ने घर से जुदा किया,
हर साँस में सिसकता, बेबस, ग़म-आगाह हूँ।

यादों का बादल बरसता है हर रात,
दिल के वीराने में गूंजता इक अफ़्सुर्दा नग़्माह हूँ।

माँ की दुआओं की खुशबू अब तक साथ है,
मगर उन हाथों का, मुन्तज़िर इक सुकूनगाह हूँ।

कभी लौटूँगा तो क्या पहचान पाएगा कोई,
या फ़क़त अजनबी चेहरा, इक साय-ए-रूख़सत हूँ।

न जाने ये सफ़र कब अंजाम पाएगा,
मैं नियाज़, एक बेनाम किस्सा, अधूरा अफ़साना हूँ।

~नियाज़

©Niaz (Harf) #GoodMorning
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

green-leaves नियाज़-ए-दिल में जला हौसले का चराग़ ऐ हमसफ़र,
हर शिकस्त में छुपा है फ़तह का पैग़ाम बेअसर।
ख़्वाबों की ताबीर मिलती है सच्ची जद्दोजहद से,
हर दर्द को सीने में रख, बढ़ता चल बेख़ौफ़ रहबर।
(नियाज)

©Niaz (Harf) #GreenLeaves
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset मुक़द्दर के आइने में अक्स बिखर गए,
अरमानों के चराग़ भी अब बुझ गए।
सफ़र-ए-इश्क़ में रही सिर्फ़ वीरानी,
जज़्बात तो ज़िंदा हैं, पर हम मर गए।

©Niaz (Harf) #SunSet
a3dd092b838d6cb08bfb2ca77ce14b03

Niaz (Harf)

White मोहब्बत का तसव्वुर जब आँखों में सजाया हमने,  
तुम्हारी यादों का सहरा दिल में बसाया हमने।  
हिज्र के लम्हों में भी इश्क़ का दिया जलता रहा,  
तुम्हारी मोहब्बत से अपना जहाँ बसाया हमने।

©Niaz (Harf)
  #quotes 
#Niaz 
#Shayari  Dia  Parul (kiran)Yadav  Umme Habiba  shiza  चाँदनी

#Quotes #Niaz #Shayari Dia Parul (kiran)Yadav Umme Habiba shiza चाँदनी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile