Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best वोफिरआएगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best वोफिरआएगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 101 Stories

Vishal Dixit

लोग कहते हैं, समझो तो खामोशियां भी बोलती हैं
"मैं अरसे से खामोश हूं और वो बरसों से बेखबर" #50thquotefinally #उसकीयादें #वोफिरआएगी #yqbaba☺ #yqdidi

वो फिर आएगी

जिसे नज़रें चुराकर देखता हूं मैं
सितम है वो किसी को देखता होगा । #शायरी #shayari #yqdidi #yqbaba #yourquotehindi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

इश्क़ के फूल हैं बस शुरुआत के
फिर महीने बचे चार बरसात के  

अब किसी बात पर बात होती नहीं
पहले होती थी घंटों बिना बात के । #शायरी #shayari #yqdidi #yourquotehindi #hindi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

पहले खुद को ख़ाक समझो
ज़ीस्त की फिर चाक समझो

रूह को इक जिस्म समझो
जिस्म को पोशाक समझो । #शायरी #shayari #yqdidi #yqhindi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

हादसा डर कर रहा है
ज़ेहन में घर कर रहा है  

भीड़ बढ़ती जा रही है
शोर मंज़र कर रहा है

मौत दस्तक दे रही है
रोग बदतर कर रहा है 

रूह निकली जा रही है
जिस्म थर-थर कर रहा है । #शायरी #ग़ज़ल #shayari #ghazal #yqdidi #yqhindi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

अचानक किसी रोज़ किसी पहर में,
एक बवंडर आएगा दिल के शहर में,
दिल-ए-बाग़ां में ज़ोर की बारिश होगी,
पत्तियों  सी  बिखरी  ख़्वाहिश  होगी 
वादों  के  शज़र  सारे  टूटने  लगेंगे,
वो जन्मों साथ निभाने वाले छूटने लगेंगे,
तुम रोओगे फिर आंसू पोछोगे,
रो-रो कर बस यही सोचोगे

क्या असर इबादत ऐसा कर जाएगी ?
दोनों ज़िंदा होंगे , मोहब्बत मर जाएगी ! #इश्क़ #love #yqhindi #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

फिर सूख ही जाना पड़ा दरिया को भी,
दोनों  किनारों  को  मिलाने  के  लिए । #शायरी #sher #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

सबकी हँसी छलावा है ख़ुश नहीं है कोई
ख़ुश रहने का दिखावा है ख़ुश नहीं है कोई

इतनी ख़ुशी है फिर भी आंसू नहीं किसी के
ये देख मेरा दावा है ख़ुश नहीं है कोई 

यानी ख़ुशी नहीं है आसानी से मयस्सर 
सब कुछ तिरे अलावा है ख़ुश नहीं है कोई

ग़म दो उदास लोगों के बीच ही बंटेगा
ग़म ग़म का ही मुदावा है ख़ुश नहीं है कोई

इस बात की खुशी भी है ग़म नहीं किसी को
इस बात का भी शिकवा है ख़ुश नहीं है कोई । #शायरी #ग़ज़ल #yqbaba #yqdidi #ghazal #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

दिन का वक्त है तो मसरूफ़ियत भरा होगा,
रात हो गई है तो थक कर सो गई होगी । #शायरी #shayari #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी

वो फिर आएगी

हमको तो एक अरसा इज़हार में लगेगा
पर आपको तो पलभर इंकार में लगेगा

घर लाते ही चमक फीकी सी लगेगी उसकी
सामान जितना अच्छा बाजार में लगेगा । #इश्क़ #love #शायरी #yqbaba #yqdidi #shayari #वोफिरआएगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile