Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandramohan5067
  • 10Stories
  • 174Followers
  • 86Love
    0Views

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

Love me or hate me I’m still gonna shine.... 🌻

  • Popular
  • Latest
  • Video
a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

" एक अश्क "

बूंद   आंसू   की   ज़मीं   पर   गिरने   न   देना,
वो तुमसे मिलेगा अपनी उम्मीद बिखरने न देना,

गलतफमी   में   अपने   प्रेम   को  मरने   न  देना,
अपने प्रेम पर शक करके ज़माने को हंसने न देना,

और चाहते यही है तुम उसे अपने दिल में बसने न देना,
मगर बसा कर  अपने  दिल  में अपनी रूह में भर लेना,

कर हदो को पार अपने प्रेम को सच्चा साबित कर देना,
वो तड़प कर आएगा मिलने ये विश्वास थोड़ा कर लेना,

वो प्रेम का दरिया अपनी आंखो से बहने न देना,
वो सब तबाह कर जाएगा,
वो तेरा एक अश्क ही सब कुछ बंया कर जाएगा,

बूंद   आंसू   की   ज़मीं   पर   गिरने   न   देना,
वो तुमसे मिलेगा अपनी उम्मीद बिखरने न देना... :) " एक अश्क "

बूंद   आंसू   की   ज़मीं   पर   गिरने   न   देना,
वो तुमसे मिलेगा अपनी उम्मीद बिखरने न देना,

गलतफमी   में   अपने   प्रेम   को  मरने   न  देना,
अपने प्रेम पर शक करके ज़माने को हंसने न देना,

" एक अश्क " बूंद आंसू की ज़मीं पर गिरने न देना, वो तुमसे मिलेगा अपनी उम्मीद बिखरने न देना, गलतफमी में अपने प्रेम को मरने न देना, अपने प्रेम पर शक करके ज़माने को हंसने न देना, #कविता

a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

"नज़र"

जहां  तक  जाती  है नज़र,
सिर्फ़ तुम ही नज़र आते हो,
      अब   कैसे    कहे, "कृष्ण" ,
      इस दिल को तुम ही भाते हो,
इन बारिश की बूंदों को देखो,
तुम्हारी  ही  याद  दिलाती हो,
       ये  पवन,  मानो  जैसे,
       तुम ही हमें छू जाते हो,
आंखों  में   ज्योति   जैसे,
तुम ही प्रकाश दिखाते हो,
        लगता  है  कई  बार,  हमसे,
        तुम अपना दिल बहलाते हो,
मैं  तो  सिर्फ़  एक जरिया हूं,
मुझसे, तुम ही सब कराते हो,
         जहां  तक  जाती है  नज़र,
         सिर्फ़ तुम ही नज़र आते हो,
अब  हर  तरह   से  हम  तुम्हारे  है,
फिर क्यों नहीं अपना हक जताते हो,
         एक  बार  तो  हमे स्पर्श  कर दो,
         कभी बहाने से क़रीब आ जाते हो,
"कुछ भी कर ले अब हम"
"सिर्फ़ तुम ही हमें भाते हो" "नज़र"

जहां  तक  जाती  है नज़र,
सिर्फ़ तुम ही नज़र आते हो,
      अब   कैसे    कहे, "कृष्ण" ,
      इस दिल को तुम ही भाते हो,
इन बारिश की बूंदों को देखो,
तुम्हारी  ही  याद  दिलाती हो,

"नज़र" जहां तक जाती है नज़र, सिर्फ़ तुम ही नज़र आते हो, अब कैसे कहे, "कृष्ण" , इस दिल को तुम ही भाते हो, इन बारिश की बूंदों को देखो, तुम्हारी ही याद दिलाती हो, #Love #poem

a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

Father दिल को मिलता है बहुत सुकून, 
पापा! आप के होने से
मुझे अंधेरे में भी डर नहीं लगता,
पापा! आप के होने से
मुझे मेरा अपना व्यक्तित्व मिला,
पापा! आप के होने से
मैं हर चिंता से मुक्त हो जाता हूं,
पापा! आप के होने से
मुझे मेरी सांसे मिली,एक अनजाना सा अहसास मिलता है,
बहुत कुछ कहना चाहता हूं मैं, 
आपका व्यक्तित्व प्रशांत महासागर से भी गहरा है,
आपके बारे में, मैं इस कविता में पूर्ण वर्णन कर सकू यह अधूरा है,

जान से प्यारे पिता जी,
मैं जानता हूं मैंने इन चंद शब्दो में आपके प्रति 
अपने प्यार को अभिव्यक्त करने की कोशिश की है,
वह आपको पसंद आएगी।

आपका हृदय
चंद्रमोहन ... 😊 दिल को मिलता है बहुत सुकून, 
पापा! आप के होने से
मुझे अंधेरे में भी डर नहीं लगता,
पापा! आप के होने से
मुझे मेरा अपना व्यक्तित्व मिला,
पापा! आप के होने से
मैं हर चिंता से मुक्त हो जाता हूं,
पापा! आप के होने से

दिल को मिलता है बहुत सुकून, पापा! आप के होने से मुझे अंधेरे में भी डर नहीं लगता, पापा! आप के होने से मुझे मेरा अपना व्यक्तित्व मिला, पापा! आप के होने से मैं हर चिंता से मुक्त हो जाता हूं, पापा! आप के होने से

a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

ज़रूरी ये नहीं की तुम प्रतियोगिता में ज़ीत दर्ज़ करो,
ज़रूरी ये है कि आप उसमे हिस्सा ले और उसे ख़त्म करे,,,,, 😊 ज़रूरी ये नहीं की तुम प्रतियोगिता में ज़ीत दर्ज़ करो,
ज़रूरी ये है कि आप उसमे हिस्सा ले और उसे ख़त्म करे,,,,, 😊

ज़रूरी ये नहीं की तुम प्रतियोगिता में ज़ीत दर्ज़ करो, ज़रूरी ये है कि आप उसमे हिस्सा ले और उसे ख़त्म करे,,,,, 😊 #Shayari

a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

शुक्र है तुमने ,
हमारा दिल अपने पैरो के नीचे रौंदा नहीं,
तुझसे प्यार किया है हमने कोई सौदा नहीं #iloveyou #myself #truelove
a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

समझा ऐ ज़िन्दगी तुम्हे कुछ और,
और तुम कुछ और ही निकली, #truelove #cutie #hottie
a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

इंतज़ार

करो सिर्फ़ इंतज़ार तुम,
कुछ बाते तुम्हे ,
वक्त समझाएगा
मैं नहीं,

a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

यूं न लिया करो , ज़ुबां से मेरा नाम,
है नफ़रत अब मुझे इस नाम से,
        तेरी ख़ामोशियों में हूं,        
गुमनाम। #truelove #love
a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

पता नहीं क्यों,
एक बार नहीं ,,, हज़ारों बार 

ऐसा लगा, की
हम तुम्हारे लिए सिर्फ समय काटने का
ज़रिया है। #hottie #feeling #sad
a60097c95ac3589eb4b5b4f3987d5614

राधिका चंद्रमोहन ( सुनहरी कलम... ✍ )

कहा था ना मैंने,
एक दिन,
सब बदल जाएगा, सब

बदल गया,

तुम भी और हम भी... :( #myfirstquote #truelove #nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile