Nojoto: Largest Storytelling Platform
pradeepdhote4120
  • 31Stories
  • 173Followers
  • 282Love
    0Views

#V!yoG!

बस कुछ कहने , सुनने से अच्छा उन अनकही अनसुनी बातो को लिखना आसान समझा !!!! # वियोगी_का_विलाप # V!YoGi_Ka_V!LaaP

https://www.facebook.com/Viyogi-Ka-ViLaap-105701627741995/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

अब तो रूह भी खिलाफत नहीं करती
कहने को कुछ बाकी नहीं।
 चाहने वालो में चाहत की खिलाफत
खिलाफत अब बाकी ना रही।
कोई काबिल ना रहा किसी के लिए।
उनकी कुछ उमीदो पर।
तो उन्होंने उनसे खिलाफत कर ली।

खिलाफत की तुमने कुछ इस कदर मुंतशिर कर दिया उन्हें
जो कभी किसी की रूहू हुआ करते थे



                                                        # वियोगी का विलाप

©#V!yoG! #Darknight
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

जिन्दगी इस मुकाम पर है 

की बस शमशान नजर आता है

शमशान की चिता में 

खुद जलता नजर आता हूं।



    # वियोगी का विलाप #ज़िन्दगी 

#moonlight
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

फ़िक्र नहीं किसी बात की ,आज नहीं तो कल जाना है

खाली हाथ आए थे खाली हाथ जाना है

मोहमाया में फिर क्यु आत्मनिर्भरता खोना है

                                            # वियोगी का विलाप #flood
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

भावना को काबू रखो 

मानव भावनामय है जैसी कामना करता है वैसे विचार आते है जैसे विचार उठते है वैसा निश्चय करता है वहीं फल भोगता है

                                       # वियोगी का विलाप #भावना 
#कर्म 


#reading
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

मृत्यु और जीवन  एक तथ्य के पहलु है

मृत्यु ही जीवन का उद्गम है,

जैस रात्रि के गर्भ से ही दिन का  उद्गम होता है

वैसे ही जीवन भी मृत्यु की कोख से पैदा होता है

दिन का अन्त रात्रि में होता है

उसी तरह जीवन का मृत्यु से

कहा जाए तो यही दूसरा जन्म है

                                 # वियोगी का विलाप #जीवन #मृत्यू #दिन #रात 


#findingyourself
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

मृत्यु और जीवन  एक तथ्य के पहलु है

मृत्यु ही जीवन का उद्गम है,

जैस रात्रि के गर्भ से ही दिन का  उद्गम होता है

वैसे ही जीवन भी मृत्यु की कोख से पैदा होता है

दिन का अन्त रात्रि में होता है

उसी तरह जीवन का मृत्यु से

कहा जाए तो यही दूसरा जन्म है 

                                     # वियोगी का विलाप #जीवन,#मृत्यु,#दिन #,रात

#findingyourself

जीवन,मृत्यु,दिन #,रात findingyourself

a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

ऐ वादी शहज़ादी  कैसी हो
हैं ख़ामोश जादू निगाहें तुम्हारी 
हक़ीकत में देखा फंसाने में देखा 
न तुम सा हंसी इस ज़माने देखा
न दुनिया की रंगीन महफिल में पाया
जो पाया तुमको
एक ऐसी मसर्रत हो तुम...
बहुत ख़ूब-सूरत हो तुम... 





                                                               #वियोगी का विलाप #फीलिंग्स
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

जब समझ आया पूछा उनसे
वो कहे गए दुआ जरूर उसकी थी
पर उसकी दुआ पूरी हो ये कवाहिस किसकी थी
जो तुमने मांगा वहीं मिला 
बस समय और जगह दोनों गलत थी


                                       #वियोगी का विलाप #Time
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

कुछ अधुरे किस्से जो बाकी है
कुछ तेरे कुछ मेरे जज़्बात का पूरा होना 
अभी बाकी है
तेरे लिए हर एक खुशी और
अपने लिए एक और जिन्दगी मागी है


                                                  #वियोगी का विलाप #Relationship
a70d9b8edcbffedb5fe01c7f8f5def42

#V!yoG!

एक आवारा हवा का झोंका हूं
 तेज हवा में ओझल सा , 
मंद हवा में ढेहरा  सा

 कुछ खोया कुछ जागा सा

कुछ तूफान सा 

एक साया हूं

मै

मै हूं ।

     
                                              #वियोगी का विलाप हवा#तूफान
#साया
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile