Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मृत्यू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मृत्यू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मृत्यू पर्यंत जीवन, मृत्यू समानार्थी शब्द मराठी, मृत्यू कविता मराठी, मृत्यू कविता, माता मृत्यू,

  • 14 Followers
  • 21 Stories

Shankar Kamble

जळणाऱ्या त्या चितेकडे उगां एकटक पाहत बसलो
आत पेटला जाळ तरी राख उद्याची वाहत बसलो

दबा धरून बसलेल्या श्वानांच्या झुंडी जागोजागी
लचके तोडून कशा हसती पाठ शांतीचा सांगत बसलो

जात माझी तोलतो "तो "पारड्यात ठेवून माणुसकीला
माप भरण्या माणुसकीचे मीच मला मग कापत बसलो

पोतलेला रंग निखळतो खपली उडते पुन्हा पुन्हा
पाया खचला तुझाच वेड्या दोष घराला देतं बसलो

विरक्तीचे हे भस्म लिंपूनी सोहळा झाला देखणासा
पोळे पाहून मधुर घटाचे एकाक्षाने सेवत बसलो

डोळ्यांच्या खाचा झाल्या मन पाझर पाझर आटले
खणतोय पुन्हां तळ आता बळ उसने मागत बसलो

चूल आहे विझली माझी काळोख दाटला भवती
चिमण्यांची फडफड नुसती सूर्यास ऐकवीत बसलो

पायांना माहित कुठले? वाटेचे बंड अघोरी
धुडकावून रुळल्या वाटा पथ नवीन शोधत बसलो

©Shankar Kamble #Parchhai #गझल #मराठीप्रेम #मराठीविचार #मरण #चीता #भस्म #जीवन #मृत्यू

sanjay gavhane

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
फ़क़त मृत्यू हि है
जो आखिर तक़ साथ चलता है

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #मृत्यू

sandeep wagh

Alone  प्रत्येक क्षण आयुष्यातला निसटत आहे..
काल असलेला सोबतीला आज अचानक,
साथ या दुनियेची सोडत आहे..
कदाचित उद्या मी ही असेल नसेल..
भीती नाही वाटत मरण्याची पण..
जगण्याचा अर्थ कुठ कळत आहे..!
sandeep wagh #मृत्यू #Dosti #दुःख #जीवन 

#alone

#V!yoG!

मृत्यु और जीवन  एक तथ्य के पहलु है

मृत्यु ही जीवन का उद्गम है,

जैस रात्रि के गर्भ से ही दिन का  उद्गम होता है

वैसे ही जीवन भी मृत्यु की कोख से पैदा होता है

दिन का अन्त रात्रि में होता है

उसी तरह जीवन का मृत्यु से

कहा जाए तो यही दूसरा जन्म है

                                 # वियोगी का विलाप #जीवन #मृत्यू #दिन #रात 


#findingyourself

shweta Agarwal (sunshine)

मृत्यु

आत्मा का शरीर से अलगाव नहीं,
खुद से खुद का अलगाव है मृत्यु,

जमाने से पनपी रिश्तों की दूरियां नहीं,
अपनों से दिलों की दूरियां है मृत्यु,

गहरी नींद में हमेशा के लिए चैन से सोना नहीं,
जागने के बाद भी सच को देख न पाना है मृत्यु,

अन्धविश्वास या किसी से धोखा खाना नहीं,
अपने ऊपर से ही भरोसा उठ जाना है मृत्यु,

प्यार मोहब्बत में दुनिया दारी भूल जाना नहीं,
बल्कि इश्क़ को जिस्मानी मोहब्बत का नाम देना है मृत्यु,

खुद के स्वार्थ खातिर दूसरो का फायदा उठाना नहीं,
अपने अहम खातिर औरत की अस्मिता को तार तार करना है मृत्यु,

सूरज की रोशनी छोड़ अंधेरे में दब कर रहना नहीं,
उजाले में भी लोगों की जिन्दगी में अंधेरा लाना है मृत्यु,

समाज की सोच संग खुद को बदलना नहीं,
उसी सोच को नारी के लिए महफूज़ न बनाना है मृत्यु,

किसने कहा बहुत आसान है मर जाना,
बिन गलती के डर कर जीना और ख्वाइश का मरना है मृत्यु

sunshine #मृत्यू 
#Reality 
#Society 
#Social 
#nojotosociety 
#Nojoto 
#Baat 
#Truth

Rajeshwari Ghume

रोज नव्याने दुखतं काही,
पण आता त्याचे दुःख नाही...
कळता मृत्यू समय,
दुःखासाठीही वेळ नाही..
- वीणा #मृत्यू #waitingfordeath

अशुनुराग

"मृत्यूचे सौंदर्य कल्पिकतेपेक्षा भयावह 

असते!!" #मृत्यू

S Ram Verma (इश्क)

 #मृत्यू #के #सौन्दर्य

आयुष पंचोली

मृत्यू भी तब तक किसी व्यक्ति का आलिंगन नही कर सकती , जब तक वह व्यक्ति खुद जीने की आस ना छोड दे। चाहे कितनी ही विपरीत परिस्थियाँ क्यो ना हो, चाहे व्यक्ति पुर्ण रूप से असमर्थ हो जाये, मगर यदि उसमे जीने की इच्छाशक्ति शेष हैं तो, मृत्यू चाहकर भी कभी उसका आलिंगन नही कर सकती। और इसके विपरीत जो व्यक्ति हताशा से घिरा हो, जिसके समीप नकरात्मकता पुर्ण रूप से विध्य्मान हो। जिसकी सोच और विचार भी नकारात्मक हो। उसके जीवन मे मृत्यू की आवश्यकता ही नही होती। बिमार व्यक्ति भी तब तक स्वस्थ नही हो सकता जब तक उसकी स #kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #mereprashnmerisoch

read more
मृत्यू भी तब तक किसी व्यक्ति का आलिंगन नही कर सकती , जब तक वह व्यक्ति खुद जीने की आस ना छोड दे। चाहे कितनी ही विपरीत परिस्थियाँ क्यो ना हो, चाहे व्यक्ति पुर्ण रूप से असमर्थ हो जाये, मगर यदि उसमे जीने की इच्छाशक्ति शेष हैं तो, मृत्यू चाहकर भी कभी उसका आलिंगन नही कर सकती। और इसके विपरीत जो व्यक्ति हताशा से घिरा हो, जिसके समीप नकरात्मकता पुर्ण रूप से विध्य्मान हो। जिसकी सोच और विचार भी नकारात्मक हो। उसके जीवन मे मृत्यू की आवश्यकता ही नही होती। 
बिमार व्यक्ति भी तब तक स्वस्थ नही हो सकता जब तक उसकी स्वस्थ होने की इच्छाशक्ति ना हो, यह मैं नही विज्ञान कहता हैं। ठीक वैसे ही आप तब तक कुछ नही पा सकते जबतक आपके आस पास का वातावरण और आपमे नकारत्मकता विध्यमान रहती हैं। प्रयास तभी सफल होते हैं, जब पुर्ण इच्छाशक्ती से किये जाये। अन्यथा उनके सफल होने की सम्भावना मात्र उतनी ही हैं, जितनी सकारत्मक्ता आपकी सोच मे हैं।🙏🙏🙏

©आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan #mereprashnmerisoch मृत्यू भी तब तक किसी व्यक्ति का आलिंगन नही कर सकती , जब तक वह व्यक्ति खुद जीने की आस ना छोड दे। चाहे कितनी ही विपरीत परिस्थियाँ क्यो ना हो, चाहे व्यक्ति पुर्ण रूप से असमर्थ हो जाये, मगर यदि उसमे जीने की इच्छाशक्ति शेष हैं तो, मृत्यू चाहकर भी कभी उसका आलिंगन नही कर सकती। और इसके विपरीत जो व्यक्ति हताशा से घिरा हो, जिसके समीप नकरात्मकता पुर्ण रूप से विध्य्मान हो। जिसकी सोच और विचार भी नकारात्मक हो। उसके जीवन मे मृत्यू की आवश्यकता ही नही होती। 
बिमार व्यक्ति भी तब तक स्वस्थ नही हो सकता जब तक उसकी स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile