Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikitapathare9269
  • 67Stories
  • 361Followers
  • 991Love
    55.6KViews

Nikita pathare

ishq sukhanwar ❤️

https://www.youtube.com/channel/UChXPbz1wn8A7S1J9IvTtyFg

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

कुछ अधूरा सा ये चाँद क्या खूब लग रहा है। 
 जमाली सा वो क्या कमाल लग रहा है। 
दुआवो में हर कोई मांग रहा है आज उसको ।
उसी चाँद को देखकर रमजान का आगाज हो रहा है ।

©Nikita pathare
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

ये दिल हमारा तेरे नाम रहा ।
चंद घड़ी मुलाकात थी हमारी ।
वो चाँद बस छुपकर रहा ।
मेरी और उसकी कोशिश हज़ार हुई।
वो दिल बस। उसका होकर रहा।
साथ जिस्मानी तो नही थे।
मगर आंसू उसका छुपकर न रहा ।
मायूसी न दिखा चेहरे पर तेरे।
चाँद का साया रातभर मेरा रहा ।

©Nikita pathare
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

मुंतजिर है तू शिकवा से  न कर गीले ।
ये हम कहा थे कहा आकर है मिले।
मर्जी भी थी जरासी हमारी यहां।
नजर चुराकर फिर नजर उठाके मिले।

 दिलों को मिला ए खुदा तू मेरे।
हम तो पलके झुकाकर मिले।
राबता है मेरे मेहबूब का मुझसे ।
चाँद पर जो लगे दाग फीर न धुले।

©Nikita pathare
  #Likho
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

दिल के दरवाजे पे दस्तक दी किसीने 
हमने पूछा भी कौन ?
पलट के आवाज न दी किसीने।
कभी तन्हाई भी पूछती थी हमे।
अब हम जिक्र  करते नही किसी से  ।
एक अरसा बीत गया हमे भी अब।
दिल की बात न कही किसीसे।

©Nikita pathare
  #dilkibaat
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

रहूं मैं ता उम्र बस उसी के बन के।
ज़िंदा भी रहूं बस उसी की बन के।
 सासों पे जो लिख दिया नाम उसका ।
दिल धड़कता रहे बस उसकी धड़कन बन के।

©Nikita pathare
  #Likho
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

ये कम्बक्त इश्क भी क्या चीज़ है।
फ़रवरी तो बस नाम है उसके।
सुबह शाम नाम है दिल
उसके वो क्या चीज़ है।

©Nikita pathare
  #Likho
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

क्या सवाब मिलेगा मुझे मेरे इज़्तिराब का।
हक़ मैं हु खुदके या टुकड़ा हु मेहताब का ।
लम्हों मैं जी लू एहसास जो तसव्वुर है ख्वाब का।
थक सी गई थी क्या जवाब है मेरी जात का।

मांगा था मैंने जिसे जो अस्क है आज़ाब का।
टटोल रही हु खुदको क्या खुदगर्ज है वो आब का।
कहकहे लगाती थी यही जो नतीजा है सराब का ।
वास्ता दलीलों का था जिससे हुआ वो मेरी जात का।
  
हैरत है उसकी जो जवाब दे है उसकी रुआब का।
माँगा नही था उसे हक़ में हो गया शादाब का ।
झरोखे से देखा जो उसे  बन गया नायाब का।
मिला भी कुछ ऐसे जो हुआ बस मेरी जात का।

©Nikita pathare
  #DarkWinters
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

इजहार और इकरार  अपने हक में कहा ।
वजह चाहें जो हो जिंदगी अपने हक में कहा।

©Nikita pathare
  #mainaurtum
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

वक्त हालात जज़्बात अच्छे नही है।
दिल्लगी तो आखिर किस मर्ज की दवा है।
हाल ए दिल हमारा किसे सुनाएं।
नज़्म गज़ल बस एक ही तो वजह है । .

©Nikita pathare
  #Silence
ac0fcee65ce90b884d402854def98784

Nikita pathare

मायूसी भी कल दस्तक देने आइ थी ।
मैंने मुस्कुराके उसे लौटा दिया ।
वो शाम फ़िर मुझे  सलाम करने आइ थी ।
मैंने हाल सुनाकर मेरा उसे लौटा दिया।
मुस्कान जीने की वजह देने आइ थी ।
हुस्न के जमाल ने फिर उसे लौटा दिया।
जो शाही टुकड़ों में बांटने आई थी ।
मैने किश्तों में बाटकर उसे लौटा दिया।
ये तन्हाई भी सुकून देने आइ थी ।
भरी मैफिल ने फिर उसे लौटा दिया।
मलाल वक्त कि साजिशे बदल देने आइ थी ।
मैंने करवट बदलकर उसे लौटा दिया।

©Nikita pathare
  #Tanhai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile