Nojoto: Largest Storytelling Platform
vibhukarn3710
  • 56Stories
  • 77Followers
  • 770Love
    16.7KViews

Vibhu Karn

जब आसमा को देखोगे , जब तकदीरो का सोचोगे , जब हमें खुद से दूर पाओगे , रो रो कर खुद को ही कोसोगे... please follow me for more heart touching lines....

  • Popular
  • Latest
  • Video
aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

ये कौन गया है सफर पर हमारा ,
क्यों ये फूल अब मुरझा रहे हैं ;
उनके जाने का दुख है या क्या है ,
क्यों हम अब खुद से बातें बना रहे हैं ;
उनकी आँखों ने भटकाया है शायद ,
कहां को चले थे हम और कहां चले जा रहे हैं ;
किसी का गुज़रा है वक्त बहुत तेजी से ,
हम एक अरसा गुज़ार कर आ रहे हैं ;
तुम्हारा मन शायद ना भरा हो इन सब से ,
हमें तो इस झूले में अब चक्कर आ रहे हैं ;
छोड़ दी है हमने अब फ़िज़ूल की चाहतें ,
हम एक सदमें से बाहर आ रहे हैं....

©Vibhu Karn
  भाग 2...
#Zindagi #Shayar #shayaari #Life #Raat #poem #qirdaar 
#Raftaar
aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

कि ये कौन आया है हमारी महफ़िल में ,
हम क्यों ऐसे मुस्करा रहे हैं ;
क्यों किसी और की कमाई दौलत को ,
हम यूं ही अपना बता रहे हैं ;
हमने अपनी चाहत छिपाई है आजतक उनसे ,
हम क्यों ये राज़ खुलने पे बौखला रहे हैं ;
हमें तो इश्क हुआ है उनसे मगर ,
हम वो इंसान हैं ही नहीं जो पेश आ रहे हैं ;
हम इतरा रहे हैं हम घबरा रहे हैं ,
उनसे इश्क का इज़हार करते हुए शर्मा रहे हैं :
कि ना जाने ऐसा क्या हो गया है हमें   ,
हम क्या थे और हम क्या हुए जा रहे हैं

©Vibhu Karn
  की जिंदगी अब बीत चली है.. 
और हमने जिंदगी जीने के बहाने ढूंढ लिये हैं...
#Raftaar 
#Love 
#Life  #Shayar #chaand #Attraction

की जिंदगी अब बीत चली है.. और हमने जिंदगी जीने के बहाने ढूंढ लिये हैं... #Raftaar Love Life #Shayar #chaand #Attraction #शायरी

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

क्यों हमें वापस से मिलने के लिए वापस से बिछड़ना पड़ता है🥲
#emotionalstory
#Love #story #vibes #Life #urdu #Shayar #Shayari #someonespecial #Hindi

क्यों हमें वापस से मिलने के लिए वापस से बिछड़ना पड़ता है🥲 #emotionalstory Love #story #vibes Life #urdu #Shayar Shayari #someonespecial #Hindi #लव

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

एक मुलाकात , एक शाम ;
एक तुम , एक ज़ाम ;

©Vibhu Karn
  किसी ऐसी ही शाम का इंतजार है..
#alone #Shayar #zindagi
#Shaam #blues #sapne 
#lonely

किसी ऐसी ही शाम का इंतजार है.. #alone #Shayar #Zindagi #Shaam #blues #sapne #lonely #लव

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

ना जाने क्यों बस रातें ही उनकी याद दिलाती है ,
एक उम्र निकालनी है अब बगैर रातों के ;
की जिंदगी बस कट ही रही है शाम दर शाम ,
एक शाम और गुजारनी है अब बगैर यादों के ;
कि कभी बीते वक़्त में वापस जा पाते तो ,
क्या ही खुशकिस्मत समझते खुद को हम ;
रोक ही लेते खुद को हम आपको चाहने से ,
कि अब एक उम्र निकालनी है बगैर मुलाकातों के |

©Vibhu Karn
  कैसी गुजरेगी ये उम्र अब?..
#Shayar #ज़िंदगी #शायरी #कहानी #Ka

कैसी गुजरेगी ये उम्र अब?.. #Shayar #ज़िंदगी #शायरी #कहानी #Ka #लव

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

की इन अंधेरी सुनसान रातों में ,
किसी का याद आना एक इशारा है क्या ,
कि उन वीरान समंदरों की सतों में  ,
कहीं नीचे एक किनारा है क्या ;
कि हमने चाहा भी तुझे यूं इस क़दर ,
की हमारी दुआएं भी बेअसर ना हुई ;
कि तुम हो भी गए किसी और के ,
और हमारी निगाहें भी तुमसे बेनज़र ना हुई ;

©Vibhu Karn
  कि तुम मेरे ना भी हुए तो भी क्या ही गम है.....
#shyari #Shayar #शायरी #जिंदगी #ए #प्यार #story

कि तुम मेरे ना भी हुए तो भी क्या ही गम है..... #shyari #Shayar #शायरी #जिंदगी #ए #प्यार #story #ज़िन्दगी

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

कि किसी पन्ने पर चित्रलिखित सी तुम ,
मुझे यूं निहारना बंद करो ;
तेज हवाओं में उड़ती जुल्फें तुम्हारी ,
इनहे यूं संवारना बंद करो ;
और इन आंखों में जो बस गए हैं ,
साथ बिताए पल अपने ;
इश्क भी गहरा हुआ जा रहा है अब ,
सुनो मुझे यूं और बिगाड़ना बंद करो ;

©Vibhu Karn
  सुनो ये बेकार बातें समझाना बंद करो...
#जिंदगी #कहानी #प्यार #Shayar #Shayari

सुनो ये बेकार बातें समझाना बंद करो... #जिंदगी #कहानी #प्यार #Shayar Shayari #लव

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

इन जुल्फों में कुछ तो बात है ,
वरना ये मुझे तुम्हें चाहने पे मजबूर ना करती ;
यूं तो ये काफी लंबी है भी नहीं ,
मगर फिर भी बस तुम्हारा होने पर इतना गुरुर ना करती ;
और ये जो लाल रंग के दुपट्टे ने ,
मेरी नींदें हराम कर रखी है इसका जवाब कौन देगा ;
और जो चाहतें हमने संजो रखी हैं ,
वरना तुम्हारी यादें हर वक़्त हमने इतना भी मगरूर ना करती..

©Vibhu Karn
  हम तुमसे इश्क़ कर बैठे हैं अब..😅
#Shayar #Shayari #Zindagi #Love #प्यार #जिंदगी

हम तुमसे इश्क़ कर बैठे हैं अब..😅 #Shayar Shayari #Zindagi Love #प्यार #जिंदगी #लव

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

नज़्में तो हम बस ऐसे ही लिखा करते थे ,
मगर इश्क तो हमें आपके यूं मुस्कुराने से है ;
वैसे तो आपकी अदा के भी कायल रहे हैं हम ,
मगर इश्क तो हमें आपके यूं शर्माने से है ;
ये बिशर के अश्कों से भीगी हुई आपकी आंखें ,
ये वजह रही है मेरी रूह की आपसे बंध जाने की ;
ये शामों के शोर-गुल में बजती आपके पायल की छन-छन ,
ये वजह रही है मेरे आपसे इश्क में पड़ जाने की.....

©Vibhu Karn
  in urdu bishr means happiness ....
hope you guys like my work....
#Shayar #शायरी #प्यार #ए #Live #poem

in urdu bishr means happiness .... hope you guys like my work.... #Shayar #शायरी #प्यार #ए #Live #poem #ज़िन्दगी

aeff0644ff0a9d293421225579ab3984

Vibhu Karn

ये खामोश और तन्हा रातें ,
मेरे ही हिस्से में क्यों आती हैं ;
ये अध सुलझी सी पहेलियां ,
मेरे ही हिस्से में क्यों आती हैं ;
क्यों इन खनाह खंडहरों में बस रही ,
रूहों का दर्द बस मुझे दिखाई देता है ;
क्यों किसी शायर की कलम से रिस रहे ,
शायरी का दर्द बस मुझे सुनाई देता है ;
की जिंदगी के दिए ज़ख्म जो हमने ,
मेरे और तुम्हारे दरमियां बाँट रखे थे ;
क्यों उन पुराने ज़ख्मो का दर्द ,
बस मुझे ही समझ आता है ;
क्यूं हर शख्स हर वक्त ,
बस मुझे ही आजमाता है ;
क्यों ये जिंदगी बस बदनाम लोगों से मिलाती है ,
इतनी बदकिस्मति मेरे ही हिस्से में कैसे आती है ;

©Vibhu Karn
  मेरे जिस्म पे जिंदगी के दिए इतने ज़ख्म क्यों हैं......
#Shayar #शायरी #सपने #ए #जिंदगी #रातें #SAD #poem

मेरे जिस्म पे जिंदगी के दिए इतने ज़ख्म क्यों हैं...... #Shayar #शायरी #सपने #ए #जिंदगी #रातें #SAD #poem #ज़िन्दगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile