मै उसको चाँद कह दू ये मुमकिन तो है,
मगर... लोग उसे रात भर देखें ये मुझे गवारा नहीं…..!!!
#BeatMusic#शायरी
Jaldheer Verma
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था......!!!
#BeatMusic#शायरी
Jaldheer Verma
हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।
#RIP#BeatMusic#शायरी
Jaldheer Verma
कभी आकर तो देख मेरे इस दिल की वीरानियाँ ,
कितना हसीन घर था जो तेरे हाँथों उजड़ गया। #शायरी#nojotovideo
Jaldheer Verma
जो गम थे जेहन में फसाने हो गए
देखे हुए उसे एक जमाने हो गए
#leftalone#शायरी
Jaldheer Verma
सुना है वह हवा बनकर आएंगे मिलने,
तो ठहरो जरा, हम खाक होकर आते हैं।
😜😜
#waiting#शायरी
Jaldheer Verma
वो चांद तारों में मुझे तलाशती रही,
मैं बेखबर था, वो खुदा से मुझे मांगती रही
ना कोई इजहार किया, ना कोई मुलाकात,
वो शायर थी, शब्दों से मुझे तरसती रही।
🤗🤗😢
#LOVEGUITAR#शायरी