Nojoto: Largest Storytelling Platform
ramlakhanjaiswal5017
  • 272Stories
  • 761Followers
  • 3.6KLove
    14.0KViews

Ramlakhan Jaiswal

Love You ❤ Maa Acting & Shayari Creator YouTube Shayari With Ramlakhan

  • Popular
  • Latest
  • Video
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

हर पहलू जिन्दगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालो के कदमों में जहान होता है!!

©Ramlakhan Jaiswal 
  #arabianhorse @nojoto
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

दिए हैं ज़ख़्म तो मरहम 
का तकल्लुफ न करो,
 💐थोड़ा सा तो रहने दो, 🙌 
मुझ पर एहसान अपना। ?

©Ramlakhan Jaiswal 
  #2023Recap
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

मिले न फूल तो काँटों से जख्म खाना है, 💐
उसी गली में मुझे बार-बार जाना है, 😲
मैं अपने खून का इल्जाम दूँ तो किसको दूँ, 🙏
लिहाज ये है कि क़ातिल से दोस्ताना है। 🌷🌷☀️🌺

©Ramlakhan Jaiswal 
  #Dance
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

कुछ लिख नहीं पाते कुछ सुना नहीं पाते, 🌈
हाल-ए-दिल जुबान पर ला नहीं पाते, 🙂
वो उतर गए हैं दिल की गहराइयों में, 🙃
वो समझ नहीं पाते और हम समझा नहीं पाते। 🌼🙈☀️🙂
कभी कभार सही मिलने के बहाने चाहिए, 🌺
इस दिल को यादों के आशियाने चाहिए, 🙏
जिनसे हो जाती है ज़िन्दगी ज़न्नत मेरी, 🙌
निगाहों को बस वो ही ठिकाने चाहिए। 😊🙂🌻☀️

©Ramlakhan Jaiswal 
  #Exploration
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

इश्क है वही जो हो एक तरफा, 🙈
इजहार-ए-इश्क तो ख्वाहिश बन जाती है, 🌷
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ, 🥺
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है। 🌈💐😊

©Ramlakhan Jaiswal 
  #Exploration
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम, 🌼
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा, 🥺
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी, 🌷
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा । 😲🙏

©Ramlakhan Jaiswal 
  #mohabbat
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

खुलते हैं मुझपे राज कई इस जहान के, 👌
उसकी हसीन आँखों में जब झाँकता हूँ मैं। 😲😎😎🌻
मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी, 🙂
खंज़र से भी तेज़ लगती हैं आँखें जनाब की। 🙌🌺🌈🙂
क्या कशिश थी उस की आँखों में मत पूछो, 🙏
मुझ से मेरा दिल लड़ पड़ा मुझे यही चाहिये। 😲🌈🌻🌷
जीना मुहाल कर रखा है मेरी इन आँखों ने, 🌥
खुली हो तो तलाश तेरी बंद हो तो ख्वाब तेरे। 😎🌻🙏🙏
मैं डर रहा हूँ तुम्हारी नशीली आँखों से, 🥺
कि लूट लें न किसी रोज़ कुछ पिला के मुझे। 😎🙏👌👌
अदा निगाहों से होता है फर्जे-गोयाई, 💐
जुबां की हद से जब शौके-बयां गुजरता है। 🙈🙏🌼😎

©Ramlakhan Jaiswal 
  #NightRoad
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम, 😊
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया। 🙏☀️🤐🙃
वादा करके और भी आफ़त में डाला आपने, 😲
ज़िन्दगी मुश्किल थी अब मरना भी मुश्किल हो गया। 🌻🌈🙏😎
तुम समझते हो कि जीने की तलब है मुझको, ☀️
मैं तो इस आस में ज़िंदा हूँ कि मरना कब है। 🌺🤐🌼🥺
न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके-कब्र ज़ालिम, 🌼
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी। 🌷☀️👌🙂

©Ramlakhan Jaiswal 
  #lalishq
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

अपने दिल की जमाने को बता देते हैं, 💐
हर एक राज से परदे को उठा देते हैं, 😎
आप हमें चाहें न चाहें गिला नहीं इसका, 😊
जिसे चाह लें हम उसपे जान लुटा देते हैं। 💐🙏🙃☀️

©Ramlakhan Jaiswal #tumaurmain
b1a5bb2854482617c93881864b738c40

Ramlakhan Jaiswal

अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं, 🥺
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं, 🌼
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना, 🌈
हम तुझे याद किया करते हैं। 🌷🌼🙃🙂

©Ramlakhan Jaiswal 
  #navratri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile