Nojoto: Largest Storytelling Platform
rudrsharma6948
  • 37Stories
  • 255Followers
  • 381Love
    0Views

Rudr Sharma

jindgi me agar kuch bnna chahte ho to khud pr hi visvas rkhna dosto

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

अपनी अच्छाई और सच्चाई पर इतना यकीन जरूर रखो कि जो भी तुम्हें खोएगा वह यकीनन रोएगा 
रूद्र शर्मा

©Rudr Sharma
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

मंजिल नहीं पर मैं कारवां देखता हूं
उसके कदमों में सारा जहां देखता हूं
मुझे जन्नत की जरूरत ही क्या है 
क्योंकि मैं अपनी आंखों के सामने अपनी मां  देखता हूं

©Rudr Sharma #MothersDay2021
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

मां ना होगी तो वफा कौन करेगा
ममता का हक अदा कौन करेगा
ऐ रब हर मां को सलामत रखना
वरना हमारी जिंदगी की दुआ कौन करेगा

©Rudr Sharma #MothersDay2021
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

कलम चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूं
गम और जुदाई के अंदाज ए बयां लिखता हूं
रुकते नहीं है मेरी आंखों से आंसू
मैं जब भी उसकी याद में अल्फाज लिखता हूं 
 आपका अपना रूद्र शर्मा

©Rudr Sharma

b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

मेरा हर जख्म उसकी मेहरबानी है
 मेरी जिंदगी तो एक अधूरी कहानी है
चाहते तो मिटा देते हर दर्द को
 लेकिन यह दर्द उस बेवफा की आखिरी निशानी है

आपका अपना रूद्र शर्मा

©Rudr Sharma #Hopeless
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

क्यो जीना तुम बिन दुस्वार सा है 
क्यो तेरे एहसास से इतना प्यार सा है 

क्यो हो जाता हूँ तन्हा तुम बिन मैं 
क्यो हर पल तेरा इंतज़ार सा है

 क्यो है ये दीवानापन तेरे लिये 
क्यो तुम बिन ये जिस्म बेज़ार सा है 

क्यो हूँ मैं सबके रहते अकेला
 क्यो ऐसा लगता है कि हमारा मिलना सदियों के इंतज़ार सा है

रूद्र शर्मा

©Rudr Sharma #womensday2021
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

रख सको तो एक निशानी हुँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हुँ मैं
रोक न पाओगे तुम कभी वो
एक बूँद आँख का पानी हुँ मैं
सबको खुश देखने की आदत है मुझे
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है मुझे
कितना भी गहरा ज़ख्म दे कोई
फिर भी उसको दुवा  देने की आदत है मुझे
इस दुनिया मे अकेला ख्वाब हुँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हुँ मैं
जो समझ न सके उनके लिये कौन
ओर जो समझ गए उनके लिये खुली किताब हुँ मैं
आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से देखोगे तो दर्द का सैलाब हुँ मैं
 आपका अपना रूद्र शर्मा

©Rudr Sharma #reading
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

गीत के रूप में एक सलाह .........

इश्क़ की राह पर चल दिए तो सुनो 
दिल लगाया तो आँसू बहाओगे तुम 
फिर न कहना बताया नहीं था तुम्हें 
साथ  अपने उसे भी रुलाओगे तुम 

मुशकिलों से भरा ये सफ़र है सुनो 
जो तुम्हारे अभी, सब बदल जायेंगे 
सोच लो कुछ मिलेगा नहीं प्यार में 
जब हँसोगे तो आँसू निकल आयेंगे 

अश्क पीकर लिखोगे ग़ज़ल रात भर 
दर्द गाकर सभी को सुनाओगे तुम 
फिर न कहना बताया नहीं था तुम्हें 
साथ  अपने उसे भी रुलाओगे  तुम

©Rudr Sharma #alone
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

छोड़ो   ये   झूठे   अफ़साने,   किसकी   कैसी  रात  रही  
किसने किससे इश्क किया है, किसने किसकी घात सही
मैं  चुप  हूँ,  तो  नादाँ   हूँ,  इस  गलतफहमी में मत रहना 
तुम   रुसवा   हो  जाओगे,  गर  मैंने  अपनी  बात  कही 
___________________
रुद्र शर्मा

©Rudr Sharma #seaside
b33e5f5f75ff03709fb21f687b38c2db

Rudr Sharma

Alone  नज़र  बिछाए  थी  मंजिलें पर कदम हमारे रुके नहीं हैं 
हमें  भरोसा  बहुत  है  खुद पर, ये फैसले बेतुके नहीं हैं 
यही हमारी रही है खूबी, किसी का एहसां लिया नहीं है 
कोई  मसीहा  नहीं बनाया, किसी के आगे झुके नहीं हैं 
________________________________
रुद्र शर्मा

©Rudr Sharma #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile