Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohammadhusainma3554
  • 56Stories
  • 596Followers
  • 654Love
    0Views

Mohammad Husain Master

HAQQQQ SE TEACHER

https://www.yourquote.in/roy_husain

  • Popular
  • Latest
  • Video
b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

अगर हो सके तो आँखों में कुछ अतरंगी ख़्वाब लेकर चलना,

दिल में भरोसा और होठों पर मुस्कान लेकर चलना |

 

पैसे, शोहरत, मकाम, मुबशरात और हल्का नशा,

ये हो इससे अच्छा तो दिल में ईमान लेकर चलना |

 

कभी किसी का दिल मत दुखाना उसकी गरीबी देखकर,

अल्लाह की लाठी से डर कर, सभी की मदद करते चलना |

 

अमीर और गरीब, ऊँच और नीच के भेद मिटाओ यारो,

अल्लाह बरकतो से नवाजेगा बस रास्तो में भी हाथ उठाए चलना |

 

किसी का हक़ मारकर जीना हो तो पहले ही मर जाना बेहतर,

जीवनभर ये बाते अपने काम की महक से फेलाते हुए चलना |

 

जीवन भी ना जाने क्या अजीब रंग हर पल दिखाती है,

हर रंग में अपने आप को ढाल कर, सर उठा कर चलना |

 

ये इंसान को पैसो से नहीं, अपने आप से मोहब्बत करनी चाहिए,

मुसीबते जीवन का अहम हिस्सा है, ये सभी को बताते हुए चलना |

 

जहाँ से गुजरे वहाँ सभी के लिए कहकहे बिछाते हुए चलना,

हाथों से सलाम और जुबान से एहतराम करते हुए चलना |

©Mohammad Husain Master आनेवाली पीढ़ी के लिए  एक महत्वपूर्ण संदेश। 

#FathersDay

आनेवाली पीढ़ी के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश। #FathersDay #Poetry

10 Love

b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

लिखी लिखाई सारी बाते रटी रटाई है,
जिंदगी जो जी रहे हो तुम वो लिखी लिखाई है ।

अजीब गुरुर है इंसानको अपने पैसो पर,
कोई कह दे उसे की ये दौलत उन्हें मिली मिलाई है ।

गद्दारी और नमकहरामी हमने कभी की ही नहीं,
ये नसीहत हमारी माँ की सिखी सिखाई है ।

खून, प्यास, भूख, आँसू, हँसी और हवस,
इस हवा का भरोसा नहीं, ये तो चली चलाई है ।

अभी भी जिंदा हो तुम ये शुक्रगुजारी करने की बात है,
वरना जो जिंदगी तुम्हारी है वो बिकी बिकाई है ।

तुम जिस राह पर हो कभी उसपर संदेह मत करना,
ये राह तुम्हे रबकी तरफ से दिखी दिखाई है ।

©Mohammad Husain Master #candle

12 Love

b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

जमीन और आसमान का फर्क बताते है लोग,
तिरंगे के तीन रंगों को अलग बताते है लोग ।

कोई पूछे उन शहीदों  से कौन सा रंग था उनका,
यहाँ तो जातपात और धर्म का भेद भाव बताते है लोग ।

सभी ने मिलकर लड़ाइयां लड़ी है इस प्यारे वतन के लिए,
जैसे जायदाद बंट रही हो वैसे हिस्सा गिनाते है लोग ।

मेरी मातृभूमि के लिए सब कुछ न्यौछावर किया सबने,
कुछ को मंदिर तो कुछ को मस्जिद के झमेलों में फंसाते है लोग ।

क्या पता कब वापस विवेकानंद और कलाम जैसे लोग आएँगे,
यहाँ खुद को गांधी या तो खुदको मोदी बताते है लोग ।

बर्बाद कर दिया है रंग, जात, धर्म, ऊंचनीचने इस भारत को,
सुना है बड़े बुजुर्गो से की पहले इस भारत को सोने की चिडया बुलाते थे लोग ।

आज आजादी का दिन है जो हर साल आता है धूमधामसे,
साल में दो बार ही उस शान जैसे तिरंगे को लहराते है लोग ।

काश भगतसिंह वापस आ सकते आज के जवानों को समजाने,
जिस धरती को हरी देखने का सपना था उसे ही लाल बनाते है लोग ।

ये अलग बात है के सबकी अपनी अपनी जिंदगानी है,
इसीलिए तो कुछ अनमोल शहीदों को महान बताते है लोग ।

हमारी औकात नहीं इस भारत को संभालने की आज,
दिनमें विजय विश्व तो रात को इंग्लिश गाने गाते है लोग ।

चलो आज का दिन तो खत्म अब अगले राष्ट्रिय त्यौहार पर मिलेंगे,
यहीं वेदना मेरा तिरंगा हर साल सुनता है लेकिन सुनते कहाँ है लोग ।

©Mohammad Husain Master #Independence2021
b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

ભગવાને ન જાણે કેવી કેવી વસ્તુઓ બનાવી,
તેમાં તો સમય સૌથી મૂલ્યવાન છે ભાણા..

જે માંગે, જે ચાહે તેવું મળશે એવું પણ બનશે,
હ્રદયમાં ઈશ્વર અને હોઠો પર સત્ય જો રાખશે ભાણા...

સમયની ઝંઝાળ અકળિત અને ભુલામણી છે,
ચપેટમાં હર કોઈ આવવાનો જ છે ભાણા...

ખરાબ પણ આવે તો હૈયામાં ધીર ધરજે,
તારી હસ્તરેખામાં પણ લખાયો જ છે ભાણા...

હોય કુરુક્ષેત્ર કે પછી વૃંદાવનનાં માર્ગ,
કાળચક્ર છે, નિત્ય સમયે ઉપર-નીચે થશે જ ભાણા...

કોઈ કબ્રસ્તાનમાં દફન છે તો કોઈ સ્મશાનમાં,
ભલભલા સિકંદર સમયની જાળમાં હલવાયા છે ભાણા....

સમયરૂપી દરિયો વિશાળ, ઊંડો અને ખારો છે,
જે તરશે એ જ પાર થવાનો છે ભાણા...

કોઈ જાણતું નથી દરિયો કેટલો ખારો છે ?
કોઈ જાણતું નથી સમય કેટલો સારો છે ભાણા.

ઘણાં સમયથી ચાલે છે સમય થાક્યા વગર,
આવી અગણિત ખૂબીઓથી પારખે છે ભાણા... 

નથી મળ્યું અત્યાર સુધી તો સબર કર,
ક્યારેક તારો પણ સમય આવશે જ ભાણા...

એક સમય ઈશુનો પણ હતો ને એક સુદામાનો,
સમયની વ્યાખ્યા બન્નેમાં જ સમાઈ છે ભાણા...

જીવતા જીવ તીર્થધામો ન ફરશે તો ચાલશે,
મરતાં પહેલા માતાપિતાને રાજી રાખજે ભાણા...

હું પણ કેટલો અક્કલમઠો છું જે સમય વિશે સમજાવ્યું,
હું જાતે જ સમય આવતા હોલવાઈ જવાનો છું ભાણા...

©Mohammad Husain Master #સમય

#AWritersStory

#સમય #AWritersStory

12 Love

b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

आज जमीन उतरी है__कल आसमान भी उतरेगा,
माँ की दुआए साथ चल रही है तो असर भी उतरेगा ।

जमाने मे किसी की कोई एहमियत नही है प्यारे,
काम खत्म होते ही__आपका मोल भी उतरेगा ।

देरो हरम के किस्सों में मत उलझ मेरी जान,
ये सियासत है__पता नहीं कब किस का मुखोटा उतरेगा ।

जिंदगी में पता नहीं कब मौत सामने आ जाए,
काम ऐसे किया करो__ के जनाजा उठाने फरिश्ता उतरेगा ।

पैसो के गुबार में ये मत भूल जा ए नादान इंसान,
हवा जैसे कम होगी__वैसे तेरा नशा भी उतरेगा ।

दीवारों के सुराखों से घर की नुमाइश करना बंद कर दे दोस्त,
जरा सी बारिश तेज हुई__तो वहीं से पानी भी उतरेगा ।

चलो खैर समझ मे आए तो ठीक है ये बाते मेरी,
वरना जैसी आपकी अक्ल है__वैसे ही इल्म भी उतरेगा ।

©Mohammad Husain Master #Life

14 Love

b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

जिंदगीने पता नही हमारे कितने राज दबाए रखे है,
हमने भी अपनो को अपने समज कर गले लगाए रखे है । 

कल मैं अपनी ख्वाइशोंको मुँह लगा कर उलझन में पड़ गया,
हमें क्या पता था हमने अपने ही साँप गले लगाए रखे है ।

जमाने भर में जालिम भरे पड़े है और मैं समझदार हूँ,
हम ऐसी गलतफहमियों को दिमाग में बिठाए रखे है ।

लिखी लिखाई सारी बाते झूठी और बेबुनियादी निकली,
जो किताब माँ ने दी थी, ठंड़ीमें हम उसे ही जलाए रखे है ।

जिंदगीके बेमतलबके वादोंमें और बेहयाईके इशारोंमें,
न जाने कितने शरीफ लोगोने अपने सर झुकाए रखे है ।

ईमान अभी भी सोया नही है हम सबमें ये बात तय है,
आज भी हमारे घरोंमें हमने कुरानके तख्ते लगाए रखे है ।

©Mohammad Husain Master #जिंदगी
b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

पता नहीं क्यों आज कुछ कम सा लग रहा है,
सब कुछ चल रहा है बस वक्त थम सा लग रहा है ।

अभी तो हक भी अता नही हो पाया था मुझसे,
ऐसी भी क्या खता हुई के पर्दा कर लिया मुझसे ।

ना शेहरी अच्छी लगती है ना इफ्तारी अच्छी लगती है 
ए माँ तू जो नहीं यहाँ कहीं भी तो हर चीज बुरी लगती है ।

है जितनी फ़ज़ीलत क़ुरान की हर कायनात में,
है उतनी रूहानियत माँ की मेरे दोनो जहांन में ।

जमीन देखना बाकी है और आसमान भी छूना,
दोनो मजा साथ लेने हो तो माँ की एड़ियां भी छूना ।

घर से रूह गई, रोनक गई और रिजक भी चला गया,
माँ तू घरमें नहीं है तो घर का उजाला भी चला गया ।

आने वाली है ईद, बिना तेरे कैसे मनेगी,
ये जिंदगी है लंबी, बिना तेरे कैसे कटेगी ।

रुखसती दुनिया मे सब की होनी है ये मुक़र्रर है,
माँ को दुनिया बनालो तो जन्नत यही पर मुक़र्रर है ।

अब तो बस यही दुआ है के माँ जहाँ रहे खुश रहे,
माँ को सब अता करना अल्लाह भले हम अकेले रहे ।

©Mohammad Husain Master #MothersDay
b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

........…......

©🇮🇳Mohammad Husain Master🇮🇳 #आखिरीरास्ता
b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

कुछ वक्त से गरीबो की बस्ती में धूम मची है,
अखबारों में नए नए वादों की धूम मची है ।

ऐ खुदा अब तू ही इनका जमीर जगा सकता है,
आज कल सिर्फ मौलवी-साधुओं की धूम मची है ।

कोई है जो मंच पर बोल रहा था मिलेगा सब कुछ,
कहते तो सब हैं क्योंकि ऐसे लोगो की ही धूम मची है ।

चुना ऐसा लगाया है के सब कुछ बेच दिया गया है,
आज कल ऐसे माल्यामालो की ही धूम मची है ।

चलो खैर हम तो लिखने वाले है और आप पढ़ने वाले,
फैसला आपको ही करना है के किसकी धूम मची है ।

©🇮🇳Mohammad Husain Master🇮🇳 धूम मची है ।

धूम मची है ।

10 Love

b44b2615f3225b3ce90cc910348e266b

Mohammad Husain Master

चेहरे को चमकाने के लिए 
क्रीम या पाउडर सिर्फ दिखावा है,

लेकिन सही तौर पर 
चेहरा आपकी काबिलियत से चमकता है ।

🇮🇳MASTER MOHAMMAD HUSAIN🇮🇳

16 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile