Nojoto: Largest Storytelling Platform
madboyadarsh1306
  • 48Stories
  • 102Followers
  • 304Love
    0Views

@mad boy Adarsh

love is not life but love is the part of life 😘

  • Popular
  • Latest
  • Video
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

#बचपन और #भूत 

गर्मी की छुट्टियों में जब सब
चचेरे भाई बहेन इकठ्ठा होते थे 
तारो की चादर तले छत पर
हम सब मिलकर के सोते थे 
जाने कितने ही किस्से तब 
वहां बस भूतो वाले होते थे।

 एक धीमी सी आहट में तब
बस भूत नजर सब आते थे 

झींगुर की झन - झन को जब 
घुंघरू समझ के डर जाते थे 
झट से चादर ओढ़ मुख पर 
हनुमान चालीसा दोहराते थे। #Love  Ritika Singh Shikha Sharma Kush Singh🚩

#Love Ritika Singh Shikha Sharma Kush Singh🚩 #बचपन #कविता #भूत

b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर... 
क्योंकि मुझे मेरी औकात अच्छी लगती है 
              
 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका 
                  चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है 
पर सच कहता हूं कि मुझमें कोई फरेब नहीं है 
              जल जाते है मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन  क्योंकि 
         एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और 
न दोस्त बदले।

एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बांध ली 
वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे ।
सोचा था घर बनाकर बैठूंगा सुकून से 
पर घर की जरूरतों ने मुसाफिर बना डाला ।
सुकून की बात मत कर ए गालिब ,
बचपन वाला अब ' इतवार ' नहीं आता ।

जीवन की भाग - दौड़ में ;
क्यूं वक्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हंसती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है ।
एक सवेरा था जब हंसकर उठते थे हम ,
और आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है ।

कितनी दूर निकल गए रिश्तों को निभाते - निभाते 
खुद को खो दिया हमने आपनों को पाते - पाते । #InspireThroughWriting इंटरनेट पर वायरल हरिवंश राय बच्चन जी की ये कविता बहुत मशहूर है

#InspireThroughWriting इंटरनेट पर वायरल हरिवंश राय बच्चन जी की ये कविता बहुत मशहूर है

b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

मैंने तुझसे प्यार किया और तुमने किया धोखा 

तुमने शादी की कहीं और 
मैंने तुझे रोका 
               _A_ #peace
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

फर्जी बयान के लिए कई बेकसूरों को भी सालो साल  सताते है 

जहां खुल सकते थे कई राज 
वहां सलाखों के पीछे तक भी कातिल को नहीं पंहुचा पाते हैं 

#विकास_दुबे_मारा_गया #Light
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

जिंदगी में कभी कुछ ग़लत हो जाए तो घबराना मत ,

क्योंकि दूध फटने पर वही लोग घबराते है
 जिनको पनीर बनाना नहीं आता 
   
                   _ _ पॉजिटिव मंत्र__ #InspireThroughWriting
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

किसी की बात बुरी लगे तो
 ये याद रखना कि

 अगर वो इंसान जरूरी है तो वो बात  भूल जाओ 

अगर वो बात जरूरी है तो 
उस इंसान को भूल जाओ #sunlight
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

कल शीशा था, सब देख - देख कर जाते थे 
आज टूट गया, सब बच - बच के जाते है,
ये वक्त है.. साहब 
दिन सबके आते है #dilbechara
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

मां तो मां ही है, जो पहचान लेती है कि  आंख सोने लाल है या फिर रोने से #Beauty
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

कल धूप से परेशां,
आज तकलीफ़ बारिश से!
सिकायते बेशुमार है. 
इंसान की आदतों में! #Shiva
b47ba5887575d4023285bfec6b483583

@mad boy Adarsh

हादसे तो बहुत होते है इस दुनिया में 
लेकिन कुछ हादसे ऐसे भी होते है जहां मरने वाले से कोई रिश्ता भी ना हो 
पर तकलीफ अपनों जैसी होती है #dilbechara #Missing  Ritika Singh Shikha Sharma

#dilbechara #Missing Ritika Singh Shikha Sharma #अनुभव

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile