Nojoto: Largest Storytelling Platform
satya5833961152485
  • 132Stories
  • 716Followers
  • 1.3KLove
    562Views

satya

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

White जिंदगी हर किसी की आम नहीं होती 
हर लम्हा किसी की खाश नहीं होती 
लोग रूठ जाते है ना जाने क्यों 
जबकि जिंन्दगी हर किसी के पास नहीं होती 
satya

©satya
  #mountain
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

भीड़ से दूर जाने की आदत हो गई हमें।
 तेरे जाने के बाद अकेले जीने की आदत हो गई हमें।
satya

©satya #Exploration
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

झूठे वादे तेरे

झूठे वादे तेरे #शायरी

b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

लाखो सितारों से अलग है तू ।
 तुझको ही मैंने तलासा है इस जहाँ में । 
हर किसी से अलग है तू ।
 जिन्दगी में मिले खुशियाँ तुझे इतनी । 
चाहे उसकी कीमत हो कुछ भी।
संग रहूँ हरदम तेरे मैं । 
चाहे उसकी कीमत मेरी जान ही हो न क्यूँ।
satya

©satya सोच
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

कुछ वक्त था जो बिखर गया ।
कुछ यादे जुडी थी
 जो
 अब नए लम्हे की तरह याद आने लगी।
बरसो पुरानी जो थे कभी अपने 
अब वो काटो की तरह चुभने लगें।
 जब भी कभी नया साल आता है।
 न जाने क्यों बीते लम्हे
 बस याद आते है।
इश्क के ये
  दर्द बस हर किसी के रूह को न जाने क्यों तडफाते है। 
satya

©satya इश्क की यादे

#bornfire

इश्क की यादे #bornfire #विचार

b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

माना कि हम मज़बूर थे पर तुम्हारे पास क्या मज़बूरी थी हर वक्त साथ थे हम फिर हमको तन्हा क्यों छोड़ दिया तुमने। 
satya

©satya #alone
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

सब रिश्तों ने दूरी बना ली मुझसे ।
आज कोई देखना तो दूर।
 बात करना भी नहीं चाहता।
रिश्ते अब बाजारों की तरह हो गए है।
 जिसे नये भाव मिलने लगे है ।
न जाने कब बिकने लगे।
satya

©satya #selfhate
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

तेरी फासलों ने मुझे अब जीना सिखा दिया।
तेरी बातों ने मुझे अकेला रहना सिखा दिया ।
तड़पता था तेरे लिए जब मैं कभी।
 अब मुझे दूर रहना तूने सिखा दिया।
  जुदा होकर तूने मुझे खोना सिखा दिया 
तूने जो दर्द दिया उस दर्द से
एक सबक मिला मुझे।
  अब तो तेरी बातों ने मुझे खामोश रहना सिखा दिया।
अब तो तेरी बेवफाई ने मुझे मरना ही सिखा दिया।।
satya

©satya #afterglow
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

प्यार एक भरोसा है ईसे तोड़ा नहीं जा सकता 
बस हर रिश्ता आज टूटता है पैसे के खातिर।
। इतनी अहमियत क्यों देते हैं लोग दौलत को ।
इतनी अहमियत अगर रिश्ते को दे। तो।
 आज हर रिश्ता अपना ही हो।
कैसी यह भूख है बस पैसे की जो आज इंसान समझना  नहीं चाहता।
 वह दूसरों की तुलना अपनो से करता है।
 अपनों की तुलना हर किसी से नहीं।
 टूट जाते हैं अक्सर ऐसे रिश्ते जो पैसे के बदौलत चलते हैं।
 ऐसे रिश्ते किसी के ना होते हैं जो दौलत के भरोसे पर चलते हैं।
satya

©satya #together
b9ae6c8bb5f8f274d707103b40ceddf0

satya

नाम की चाह न थी  हमें कभी।
 प्यार की तलाश थी कभी ।
आंखें नम थी मेरी कभी। 
 फिर भी हमदर्द की तलाश थी हमें कभी ।
ना तो हमदर्द मिला कभी ।
ना ही अब चाह  है किसी की
। बस गुमनाम हो मेरी जिंदगी अभी ।
ना थी चाहत पहचान की कभी।
 बस अब गुमनाम है जिंदगी मेरी ।
थी कभी पहचान मेरी भी कभी। 
satya

©satya #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile