Nojoto: Largest Storytelling Platform
samuraiprashant6865
  • 17Stories
  • 9Followers
  • 166Love
    542Views

Samurai Prashant

true love is just a fuckiing 1×4 word letter

  • Popular
  • Latest
  • Video
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

ए जिन्दगी !!!!!
क्यों इतनी तकलीफ दे रही है 
जी रहा हूं तो जीने दे न 
क्यों इन सांसों की गिनती को मिटाती जा रही है ।
मेरी खामोशी तो अपनो से  थी 
आज नही तो कल अपने तो अपने हो ही जाते न ।।
ऐ जिंदगी तूने भी क्या खूब मजे लिए मेरे 
सपनों को पाने की राह में कुछ घुमाया मुझे इस कदर,
सपने तो सपने, अब अपने भी पराए से हो गए ।
चलो माना सपने गए तो क्या अपने तो होंगे
जिनकी पुकार से भर जाऊंगा हौसलों से और,
जिनके बस होने से लगती हर चोटी भी छोटी।
तूने  कहा की जैसा करेगा वैसा  सहेगा
चल बता ही दे तू अब ,कि  फूल पहले मेरी
आंगन मे खिलेगा या मेरी टंगी उस तस्वीर पर चढ़ेगा।
तुझसे बेरहम किसी ओर को न देखा मैने..,
सब ठीक हो जायेगा, सब ठीक हो जाएगा 
ये कह कह के तू देती जा रही दर्द हर दिन
चल बता भी  दे अब की और कितने बचे है मेरे दिन ।
शिकायत नही  पर मेरा उलझा मन, भटका तन तुझ्से पूछ रहा,
और कितने गम देगी, बस कर न, 
जिस्म तो क्या अब तो मेरी आत्मा भी सहम गई, मेरी आत्मा भी सहम गई।

©Samurai Prashant
  #dil se
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

पेश है एक छोटी सी कविता जिसका शीर्षक है....            "**ख्वाइसो को दबोचती जिम्मेदारियां"**
 अरे अभी अभी तो आई थी, थोड़ी बहुत जो भी थी खाते को  खनखाई थी।
आते उसके मुस्कान भी आती चेहरे पर, ले खरदीने को एक जूता रामू देखा इधर उधर , पहुंच गया मीना बाजार लेके पैसे कुछ हजार।
भैया जूता कितने का पूछा रामू, अभी मुंह से दाम निकला ना था बज गया टीन टीन करता रामू का फोन, याद आ गया उसको लिए थे उसने पैसे उधार।
निकाला फोन किया कुछ काम , टीन टीन मेसेज आया और तनखा का हो गया काम तमाम। अरे भई तंखा का हो गया काम तमाम।
अंखियों को छोटी करके सोचा अब बदलूंगा नौकरी अगले मंगलवार, देना भैया एक छोटी गोल्ड मांगा उसने गुटके वाले बनिए से , देख उसकी चकाचौंध और नोटो का अंबार
मन में आया करूंगा अब अपना व्यापार ।
बजा एक दफा फिर से फ़ोन, आते हुए लाना भजिया नोन
तंखा की ऐसी हालत देख रामू हो गया एकदम मौन,
सोचा लूंगा अगले तंखा पर जूते ( 2)
हम सब में एक रामू रहता है, जो सीजनल अमीरी सहता है जो सीजनल अमीरी सहता है।

©Samurai Prashant
  #Preying
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

द्वंद है बड़ा, हूं अकेला मैं खड़ा
मंजिल का भी है नही कोई पता, रास्तों 
से भी करली खता।
मन से हूं हारा, उम्मीदों का मै मारा 
हालात के प्रश्नों का भी ,नही दिख रहा कोई किनारा।।
ले लिया मैं बैर इन कैसे हवाओ से, 
 एक कदम आगे  को करता , दो कदम पीछे हो जाता ।
एक वक्त था वो भी , जब पार करता था दुर्गम बाधाए
 हौसलों का ताज सर पर मै सजाए।

जिस्म तो है वही , रुह का है नही पता 
जिस्म तो है वही , रुह का है नही पता ।। ..... 💕

..... 💕 #loveshayari

b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

द्वंद है बड़ा, हूं अकेला मैं खड़ा
मंजिल का भी है नही कोई पता, रास्तों 
से भी करली खता।
मन से हूं हारा, उम्मीदों का मै मारा 
हालात के प्रश्नों का भी ,नही दिख रहा कोई किनारा।।
ले लिया मैं बैर इन कैसे हवाओ से, 
 एक कदम आगे  को करता , दो कदम पीछे हो जाता ।
एक वक्त था वो भी , जब पार करता था दुर्गम बाधाए
 हौसलों का ताज सर पर मै सजाए।

जिस्म तो है वही , रुह का है नही पता 
जिस्म तो है वही , रुह का है नही पता ।।

©Samurai Prashant #Apocalypse
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

हर रोज की तरह आज फिर मैं मंदिर के बाहर वाली बेंच पर बैठ तो मैंने देखा वहां आने वाले हर शख्स का अपना एक अलग मकसद था। तो मैंने एक नौसिखिए कवि की नजर से मंदिर के बाहर का वृत्तांत गढ़ना चाहा.....
    आता है कोई फरियाद मागने तो कोई गाने अपना दुखड़ा।
कोई मांगता मन भर  सोना और रूपया सैकड़ा। 
  यौन अवस्था में पहुंचे उस लड़के ने भी मांग लिया देना मुझको भी एक चांदी सा टुकड़ा।
नीचे बैठे उस दरवेश को भी तो चाहिए था रोटी का बस एक टुकड़ा।
आखिर भगवन से भी रहा न गया और बोल पड़े...
कैसे सुन लूं इतनी पुकार, हर तरफ तो है लालच का अंधा हाहाकार 
है जकड़ा हर शख्स यहां माया के इस अदृश्य बंधन में।
 यू तो दे दू साथ इनका बारां बार ,
लेकिन लालच  से भरे यह इंसान कल फिर  करेंगे यही पुकार ।
लगा मुझे गढ़ा मैने नायाब परिंदो को (२) 
 पर ऐ निकले भूखे रत्नों के
ए निकले भूखे रत्नों के।।

©Samurai Prashant
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

कल मुकुट जिस पर साजना था
अब उसे सबकुछ त्यागना था..
निर्णयो के द्वंद से
एक बालपन का सामना था..

©Samurai Prashant
  dee
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

Woh Naa milte toh achha hota Bekar me mohobbat se nafrat ho gayi

©Samurai Prashant
  #lightning
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

:

Samurai Prashant

मैं उससे अब ज्यादा बात नही करता खुद को कब तक समझाऊंगा की तू किसी से प्यार नही करता सच इतना सा है मेरा मोहब्बत इश्क़ प्यार में मैं अब्बा अम्मी की उम्मीदों को बेकार नही करता। और नही कर सकता हूँ मैं खुद को इतना खुदगर्ज़ अपने सपनो के शहर को यूँ ना समझी में बेकार नही कर सकता अपनी मोहब्बत से मैं पाऊंगा बहुत कुछ मगर खुद को आशिकी का बीमार नही कर सकता ।।

©Samurai Prashant
  #CrescentMoon
b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

भीड़ तो इस ओर भी होगी
भीड़ तो उस ओर भी होगी ।
एक ओर होगी लाल चुनरी संग छमछम करती पायल
तो एक ओर होगी आंसुओं में भीगी सफेदी की चादर।
फेरे इधर भी होंगे फेरे उधर भी होंगे
अन्तर बस इतना  होगा कि
एक अग्नि से आयेगी चंदन की खुशबू तो
एक अग्नि से आयेगी सुलगती लाशों की बदबू।
डोली इधर भी उठेगी
डोली उधर भी उठेगी।
एक जाएगी घर से कुछ दूर तो दूजी जाएगी सबसे दूर।
उठ खड़ा हुआ एक बूढ़ा बाप आंखों में आंसू लेके। 
जा बेटी तुझको नया घरबार मिले एक बूढ़ा बाप कहेगा तो एक बापू ए भी बोलेगा जा बेटे तुझको नया संसार मिले ....जा बेटे तुझको नया संसार मिले

©Samurai Prashant
  # दास्त्तने ऐ दर्द ❤️

# दास्त्तने ऐ दर्द ❤️ #Poetry

b9bc802b69bbeba89983c524ab75fee0

Samurai Prashant

Nhi rhna mujhe uske bina... 
Kya ho skta ho aisa... 
Tm bn jao na meri chappu mai bnke nauka paar lga dunga sb... 
In lahro m wo takat nhi jo hme ek dusre se juda kr ske
.. Kaise  kahu kaisa lgta hi.. Chadh  bhr ki doori  sadiya jaise lgti hi.... Tohfa bhi tmne kuch aisa dia.. Tm sath nhi ho pr wo har pal  tmrhe hone ahsaas dilata hai... Leke usko hatho mei dhere se sahla k.... Kb ankh bnd ho jati hai pta nhi chalta...Nhi rhna mujhe uske bina... . Krdo na bhgwan kuch aisa 😓

©Samurai Prashant
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile