Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnaverma2767
  • 28Stories
  • 11Followers
  • 237Love
    0Views

Krishna Verma

#Airwarrior🛫🛫🛫 #insta I'd -krishna_verma007 #28july #Love can change anything

  • Popular
  • Latest
  • Video
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

ठहर गई मेरी वो कलम आज उस माँ के उपर लिखने से। 
जिसने खुद मेरी पूरी ज़िन्दगी लिखी है उस के उपर लिखने की मेरी क्या औकात है।

©Krishna Verma
  #MothersDay ❤
#ILoveYouMom ❤
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

जान से भी ज्यादा प्यारी मेरी मम्मी। मेरे खुश रहने का कारण मेरी मम्मी।जिसके आश्रीवाद से मैंने ये मुकाम पाया वो है मेरी मम्मी। करता हूं जिससे प्यार मै अपनी जान से भी ज्यादा वो है मेरी प्यारी मम्मी। जिसके लिए लड़ जाऊ जग से मैं वो है मेरी प्यारी मम्मी। दुनियां की सारी दौलत भी कम पड़ जिनके प्यार के सामने वो है मेरी प्यारी मम्मी मेरी प्यारी मम्मी।

©Krishna Verma #MothersDay2021
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

कुछ खट्टी कुछ मीठी यादें ले जा रहा हूं।
आज फिर मैं अपनों से दूर जा रहा हूं।
🙂

©Krishna Verma #Soldier 

#IndianArmy
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

#किस्सा- ए- नौकरी

करता है वो पढ़ाई
लड़ता जग से वो लड़ाई।
कहीं नौकरी लगाई
इस सवाल ने वाट लगाई।
क्या कर रहा है भाई
इतनी कर रहा है पढ़ाई ।
क्यों ना नौकरी लगाई
होती है जग हसाई।
गर्ल फ्रैंड की हो गई सगाई
प्यार से अपने हो गई जुदाई।
फिर से हिम्मत जुटाई
कि दिनों रात पढ़ाई।
फिर अच्छी नौकरी लगाई
जब अच्छी तनखा पाई।
 आए हिस्सा लेने वो भी
 कभी की थी जिन्होंने जग हसाई।

©Krishna Verma किस्सा- ए- नौकरी

#LostInNature

किस्सा- ए- नौकरी #LostInNature #Life_experience

b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

#किस्मत

बदलेगी किस्मत मेरी भी एक दिन
करूंगा मेहनत जी जान से।

पाऊंगा मंजिल मैं भी एक दिन
गर्व से ऊंचा करूंगा नाम ये।

©Krishna Verma # किस्मत 

#walkingalone

# किस्मत #walkingalone

b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

पुरानी यादें हैं सहारा जीने का 
हूं बेसहारा मन करता मरने का।

#krishna_verma #puraniyaadein 

#feather
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

#भूल

भूल गए  तो क्या हुआ 
भूलना तो उनकी फितरत थी।

फितरत से उनकी हम अनजान थे
ये हमारी भूल थी।

भूल को अपनी हम कभी ना भूलेंगे
इश्क़ किसी का अब हम ना कबुलेंगे।


#krishna_verma #bhool 

#Isolated
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

#ज़िदंगी

कुछ इस कदर चल रही हैं ज़िदंगी
कि कट रहीं है जी रहे है
फट रही है सी रहें है।
#krishna_verma #ज़िदंगी 

#Failure
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

#याद

याद जब उनकी आती है
तो आँख भर आती हैं।
सोचता हूं याद तो वो भी करते होंगे
आह तो वो भी भरते होंगे।
याद में हमारी पल-पल 
मरते वो भी होंगे।
करते है हम दुआ यही
हो जाए मुलाकात कहीं।
करनी है उनसे बात हमें
कहनी है दिल की बात हमें।
ना होना जुदा कभी
ना कहना अलविदा कभी।
रहना आपके बिना मुमकिन नहीं
जान हो आप हमारी
शायद आपको ये मालूम नहीं।
#krishna verma #याद 

#alonesoul
b9d6254bba5505d655b3e9fe39caad3e

Krishna Verma

सर्च करते फेसबुक पर
फ़ॉलो करते इंस्टा पर।
मकसद था बस एक यही
मिल जाए कोई चेहरा हसीन।

हुए निराश दिल हुआ उदास
 जब ना मिला कोई चेहरा खास।
तब छोड़ दी सारी उम्मीदें
दिल सीख गया रहना अकेला।

फिर बजती है फोन की घंटी
 जैसे ही करना चाहा मैंने कॉल पिक
उन्होंने कर दी कॉल एंड क्लिक।
फिर किया मैंने बैंक कॉल
उधर से बोली एक बेबी डॉल।

आवाज़ को सुन उनकी हम कुछ ना बोले
दिल तो अपना हम खो बैठे।
जब पूछा हमने उनसे नाम
पूजा बताया उन्होंने नाम।
नाम के उनके हम बने पुजारी
अब ना रहें हम बालब्रह्मचारी।

#krishna_verma #लव_ए_मिसकॉल

next part soon

#Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile