Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakrana1355
  • 90Stories
  • 49Followers
  • 859Love
    1.4KViews

Deepak Rana

🌴🌾Nature lover 🌳🍀

  • Popular
  • Latest
  • Video
bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

अनंत चतुर्दशी #ganpati

अनंत चतुर्दशी #ganpati #समाज

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

मैं फिर आ रहा हूँ मुम्बई तुम्हें जि भर के निहारने को,
हाँ मुश्किल थोड़ा ज्यादा है....
पर मैं आ रहा हूँ अपने किस्मत को सवारने को।
सपनो का शहर है जो,
कुछ सपने बटोर कर ला रहा हूँ मैं यहाँ निखारने को।
मैं फिर आ रहा हूँ मुम्बई तुम्हें जि भर के निहारने को ...

©Deepak Rana
  मै फिर आ रहा हूँ 
#Chalachal #Shayari #Mumbai #Trading

मै फिर आ रहा हूँ #Chalachal Shayari #Mumbai #Trading #शायरी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

थोड़ी खामोशियां और आंखों में आंसू लिये, 
मेरा दिल उसके दिल की नगरी से चल दिये। 
मोहब्बत कर के बेपनाह मुझसे, 
वो किसी और के घर बसाने चल दिये। । 

कुछ भी हो जाए तेरे साथ रहूंगी कहने वाले, 
घर वाले नहीं मान रहे ये कह कर इरादे बदल दिये। 
वो कसमे-वादे ;मर जाएंगे तेरे बिना कहने वाले, 
मेरे दिल की बस्ती उजाड़ किसी ओर के सजाने चल दिए। ।

©Deepak Rana
  किसी के घर सजाने चल दिए। 
#poem #Shayari #SAD #Quote

किसी के घर सजाने चल दिए। #poem Shayari #SAD #Quote #शायरी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

सुना है सुन के लाखों दीवाने हो जाते हैं, 
कभी आओ मेरे पास बैठ के इन पल मे दो पल बिताते हैं। 
फिर कहना दीवानगी अब भी है क्या मुझसे, 
या तुम भी आए थे जैसे लोग दिल बहलाते हैं। ।

©Deepak Rana
  अब भी इश्क़ है क्या? #Shayari #Quotes #Love #Life

अब भी इश्क़ है क्या? Shayari #Quotes Love Life #शायरी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

जाना पहचाना जंगल #Nature #Forest #Matheran

जाना पहचाना जंगल #Nature #Forest #Matheran #ज़िन्दगी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

मुट्ठी में हो जैसे रेत सा गिर गया, 
वो मुस्कुराता हुआ चेहरा न जाने किधर गया।
पल भर का हादसा था ज़नाब, 
और पल भर में सबकुछ बिखर गया।
एक आशियां सबके दिल मे बना कर,
घर बसाने न जाने वो किधर गया। ।

©Deepak Rana
  न जाने वो किधर गया। 
#poem #Shayari  #PhisaltaSamay

न जाने वो किधर गया। #poem Shayari #PhisaltaSamay #शायरी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

अब याचना करूं मैं तेरे किस रूप से, 
तुम्ही शिव, तुम्ही राम और कृष्ण भी तुम। 
इस लोकी नाथ पर लोकी सब कुछ है तेरे हाँथ, 
मै बुरा-भला कब समझ सका; बस तु चलाता मैं चलता हूँ बस तेरे साथ।
अब जाने क्या गलत और सही है मेरे लिए, 
मै तो सुख-चैन की मद-लोभ पाप गठरी बांध बस चल दिए।
तु सारथी मन की गति का,
सुमार्ग दिखा या कुमार्ग दिखा ।
मुझे मोह तेरे हर रूप से है किस रूप को चाहूँ भला, 
या तो तु स्वयं बता या फ़िर दे कोई पता। ।

©Deepak Rana
  तु स्वयं बता या फ़िर दे कोई पता  
#CandleLight #God #Nojoto #Shayari #poem

तु स्वयं बता या फ़िर दे कोई पता #CandleLight #God Shayari #poem #कविता

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

के जो सीधे होते हैं वो बिखर जाते हैं, 
लोग उन्हें हर कदम पे आजमाते हैं। 
और प्यार तो अक्सर जिस्म पे मरने वाले लोग से होता है, 
रूह के दिवाने को सब इग्नोर कर के अपने घर जाते हैं। 
हम जैसे तो बस बेवकुफ कहलाते हैं, 
पता नहीं दो-चार को घुमाने वाले कैसे होशियार हो जाते हैं।

©Deepak Rana
  जो सीधे होते हैं वो 
#standAlone #loyal #Love #Shayar

जो सीधे होते हैं वो #standAlone #loyal Love #Shayar #शायरी

bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

पूजा मे प्रथम पूजे जाते, 
माँ गौरी और शंकर जी हैं पिता ।
रिद्धि-सिद्ध के दाता, 
तुम हो विघ्नहरता।
अर्जी हमारी भी सुनलो,
हे गौरी सूताय एक दन्ता।।
🙏🙏

©Deepak Rana
  एक दन्ता 
#GaneshChaturthi #ganesha #Bappa #quaotes
bb2595eb7e0a3d7a5049a8d7d97e13a4

Deepak Rana

धिरे-धिरे ढ़ल गया उम्र,
बुढ़ी चमडी़ लटक रही थी..!!
एक पेड़ गिरा बस साखा रही,
एक बांध तोड़ अब नदी बही..!
हाय रे सर्पिनि काल की,
निज बंधू -सखा सब निगल चली..!!

©Deepak Rana
   हाय रे सर्पिनि काल की।
#old #Man #Shayar

हाय रे सर्पिनि काल की। #old #Man #Shayar #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile