Nojoto: Largest Storytelling Platform
gautamgautam1786
  • 10Stories
  • 18Followers
  • 98Love
    880Views

gautam gautam

  • Popular
  • Latest
  • Video
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

White यह सफर है बस यूंही चलता रहेगा ...
यहां रस्ते से रस्ता निकलता रहेगा !!
हैं मुसाफिर, यहां एक जैसे सभी ...
अपनी मंजिल पे आकर ठहरता रहेगा!!
अपने ख्वाबों को लेकर न मायूस हो 
यह तो सूरज है ढलता - निकलता रहेगा!!
हर कली गुल बनेगी समय साथ के 
 हर चमन का तो मौसम बदलता रहेगा!!
दर्द तेरा है इसका शिफा (इलाज़) तू ही बन 
किसकी रहमत पे कब तक तू पलता रहेगा!!

*(SP GAUTAM)

©gautam gautam सफर
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

यह जरूरी नहीं.... कि सभी लोग हमे समझ पाएं।।
तराज़ू weight,, बता सकता है Quality,, नहीं

©gautam gautam styl
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

White तुम्हे डूब कर क्या मिला अपने समंदर से पूछो।
अब किस बात का है गिला अपने अंदर से पूछो ।।
पानी पर ठहरने का तजुर्बा तुम्हे सिखाया था ।
फिर क्यों न मिल सका किनारा अपने मुकद्दर से पूछो 
 पूरा जहां जीत कर भी कोई तसल्ली नहीं भरता ।
ऐसा भी हुआ है कई बार उस सिकंदर से पूछो।।

(SP GAUTAM)

©gautam gautam #sad_qoute किनारा

#sad_qoute किनारा #कविता

bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

White जीते जागते सबूतों का हक़दार बनो 
सिर्फ़ मान लेना काफी नहीं बेकरार बनो!!
तुम्हे लगता होगा तो सिर्फ़ लगना अच्छा नहीं!
अगर लगने में असर दिखे तो असरदार बनो!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
  #Love_shayari_status
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

White कुछ लोग पेड़ काटने आये हैं
 मेरे गाँव में !
 देख कर धूप का तेज 
बैठे हैं उन्ही की छाँव में!!

©gautam gautam
  #Couple पेड़
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

नाम, शोहरत, दौलत 
यह सब एक दिन आम हो जाएंगे 
जब हम  तेरी मोहब्बत में 
बदनाम हो जाएंगे 
अभी दरबदर भटकता हूँ 
खाली गलियों में 
फिर हमारे पास भी
 देने को काम हो जाएंगे 
अभी पल भर के मिलने को 
तुझे कितना तरसता हूँ 
फ़िर  मेरे इंतजार भी 
तूझे सुबह से शाम हो जाएंगे 
(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
  #lakeviewlovelife2k24
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

बड़ी जद्दोजहद हो रही मेरे इम्तहान में 
इक तरफ फर्ज
 दूसरी तरफ मेरी हसरत है 
दोनों आ खड़े हैं जंग के मैदान में !
फिर उस पल का क्या ?
 जो मेरे लिए खास है !
देखता हूँ मेरी जिंदादिली किसके साथ है।
ऐ हसरत मुझको जीने दे 
न सब्र के आंसू पीने दे
हालात फटे कुछ सीने दे!!
कुछ दिये जले हैं नए-नए 
फैला दूर तक अंधेरा अभी बाकी है 
उनकी रोशनी आसमा तक जाने दे 
ठहरो होने को सवेरा अभी बाकी है 
अपनी हसरत से बिछड़ा हूँ 
मेरा हश्र देखो!
चेहरा खुद के सिवा दूर तक नहीं दिखता 
फिर भी हूँ इंतजार में 
मेरा सब्र देखो 
(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
  #seagull हसरत
bbef808eec5efac29a2a259bdba9c0ed

gautam gautam

मैं बिखर के भी उतना हिस्सा अपना बना लेता हूँ !
वहीं कुछ लोग टूट कर कई हिस्सों में बिखर जाते हैं!!

(*SP GAUTAM)

©gautam gautam
  एक हिस्सा

एक हिस्सा #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile