Find the Best seagull Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutgulzar shayari on love in hindi, gulzar love shayari in hindi, sea and love quotes, gulzar shayari on love, gulzar quotes on love,
Mishra Agency
सरोवर एक ही है - हंस "मोती" ढुंढता है और बगुल मछली" सब बस ‘सोच’ का फर्क है!! ©Mishra Agency #seagull
Quseem Faruqui
कुछ परिंदों सा ही रखा है हमने भी मिजाज अपना आसामां भी छूना है नाता ज़मीं से भी नहीं तोड़ना है ©Quseem Faruqui #seagull
साइबेरियन
लोग तुम्हें कितना वफादार समझते होंगे तुम हंस देते होंगे तो प्यार समझते होंगे तुम इतने मिलते हो मेरे कहानी के साइबेरियन से, लोग तुम्हें ही मेरी कहानी का किरदार समझते होंगे ©साइबेरियन #seagull
Mr. Eram
ہم تو بچپن میں بھی اکیلے تھے صرف دل کی گلی میں کھیلے تھے جاوید اختر . ©Mr. Eram #seagull.
Ganga Pal
जीवन में आदमी जो कमाता है, वह बहुतों के भाग्य का होता है, उसका अपना भाग्य उसमें उतना ही है जितना वह उपभोग कर पाता है, बाकी जिस-जिस का है उनके पास पहुंच जाता है.. भाग्य पर भरोसा रख चलते रहिए ! ©Ganga Pal #seagull
मुसाफिर
किसी साहिल से पूछो समुंद्र का किनारा कहा है। जीवन के समुंद्र में तैरते - तैरते थक चुके है। कुछ देर रूक कर तेरे साथ की जरूरत है। अब कुछ देर आराम की जरूरत है। ©मुसाफिर #seagull
NEHA
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती… हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती… नन्ही चींटीं जब दाना लेकर चढ़ती है… चढ़ती दीवारों पर सौ बार फ़िसलती है… मन का विश्वास रगों में साहस भरता है… चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना, ना अखरता है… मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती… हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती… डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है… जा जा कर ख़ाली हाथ लौटकर आता है.. मिलते ना सहज ही मोती गहरे पानी में… बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में… मुट्ठी उसकी ख़ाली हर बार नहीं होती… हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती… असफलता एक चुनौती है… स्वीकार करो… क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो… जब तक ना सफल हो नींद-चैन को त्यागो तुम… संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम… कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती… हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती… ©Dark Sunshine #seagull #motivational #Poetry #poem
#seagull #Motivational #Poetry #poem
read moreRavikant Dushe
कह न सका तुम्हें अपना इसका मलाल था मेरी किस्मत मे दोस्त तेरा इंतजार था तुम ठहरते तो दिल चीरकर दिखाते तुम्हें तुम देखते मेरे दिल मे कितना प्यार था तुमने देखी नहीं मेरी आँखों की नमी मेरी आँखों मे मेरे दिल का हाल था अब न जाने कब तुझसे मुलाकात होगी तेरे मिलने मे अब एक पूरा साल था तुम थे बहुत जल्दी में और चले गए कह न सका तुम्हें अपना इसका मलाल था .... ©Ravikant Dushe #seagull Parul (kiran)Yadav Neel vineetapanchal Himaani Geet Sangeet
#seagull Parul (kiran)Yadav Neel vineetapanchal Himaani Geet Sangeet
read moreDrx Kumar pankaj
मेरे मुख पर फैले तेज़ में तेरे नाम का प्रकाश आया है एक चुटकी सिंदूर ने साहिब जीवन खुशियों से महकाया है। मेरे मस्तक के शौर्य को जिसने अपना मान सम्मान बनाया है, लाल मेहंदी, लाल महावर बिंदिया पायल,बिछीया कंगना , सोलह श्रृंगार तेरे नाम से सजाया है दुल्हन का सौभाग्य तुमसे ही पाया है।। ©Drx Kumar pankaj #seagull
gautam gautam
बड़ी जद्दोजहद हो रही मेरे इम्तहान में इक तरफ फर्ज दूसरी तरफ मेरी हसरत है दोनों आ खड़े हैं जंग के मैदान में ! फिर उस पल का क्या ? जो मेरे लिए खास है ! देखता हूँ मेरी जिंदादिली किसके साथ है। ऐ हसरत मुझको जीने दे न सब्र के आंसू पीने दे हालात फटे कुछ सीने दे!! कुछ दिये जले हैं नए-नए फैला दूर तक अंधेरा अभी बाकी है उनकी रोशनी आसमा तक जाने दे ठहरो होने को सवेरा अभी बाकी है अपनी हसरत से बिछड़ा हूँ मेरा हश्र देखो! चेहरा खुद के सिवा दूर तक नहीं दिखता फिर भी हूँ इंतजार में मेरा सब्र देखो (*SP GAUTAM) ©gautam gautam #seagull हसरत
#seagull हसरत
read more