Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajiv9444160555703
  • 16Stories
  • 2Followers
  • 788Love
    2.4KViews

Rajiv Kumar Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

Unsplash सब उम्र ज़या दी 
नुक्स निकाल में 
अब तमाशा बन गई 
मिरी जिंदगी

©Rajiv Kumar Pandey #lovelife
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

जिंदगी!
कभी तजुर्बा
तो
कभी सबक देती है |
कौन
कहता है
कुछ नहीं देती है |
लेना हो
तो
यही
सब कुछ देती है

©Rajiv Kumar Pandey
  #achievement
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

खुद को ख़ुदा बताके
लूट लिया उसने
हम सबको
क्योंकि वक़्त भी था उसका
और मज़मा भी उसी का
मैं तो रेत पर घर बनता रहा
और उफ़नते सागर से बचाता रहा

©Rajiv Kumar Pandey
  #seashore
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

मुझे तराश कर
उसने
ख़ुदा सा बना दिया
मुझ में जो भी कमियाँ थी
उसने
छिपा कर खूबसूरत बना दिया

©Rajiv Kumar Pandey
  #sadak
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

पुस्तेनी घर को बेचने में वक़्त कहाँ लगता है 
माँ और बाबू जी जाने का इंतजार करना पड़ता  है

©Rajiv Kumar Pandey
  #GoldenHour
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

कुछ लोग चेहरे पर
दर्द लिये नहीं फ़िरते 
उनके सीने में भी
दर्द ही दर्द दफन होते हैं 
वो लोग हँस के
हर दर्द को छुपा लेते हैं 
वो अक्सर बरसात में
अकेले भीगते है 
कुछ लोग हकीकत
कहाँ बयां करते 
उनके चेहरे पर 
 मुखौटे लगे  होते 
वो लोग भीड़ में भी
बहुत अकेले होते हैं 
वो अक्सर बरसात में
अकेले भीगते है

©Rajiv Kumar Pandey #Journey
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

मै कोई शायर नहीं,
बस लिख लेता हूँ
क़ाफ़िया मिले या नहीं
दो -चार यादें गुन गुना लेता हूँ
हकीकत ये कि,
लिख कर अक्सर भूल जाता हूँ
बात और सुनाना भी जरूरी है
इस लिये
उस दरख़्त से बात कर आता हूँ

©Rajiv Kumar Pandey
  #Wochaand
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

शहर में एक आशियाने की ख्वाइश ने,
गाँव की पुस्तेनी सारी जमीं बेच दी
इस नौकरी और बहुत सी बेमानी ने,
माँ -बाबू जी से झूठ बोलने की सीख दे दी
शहर की भाग दौड़ में बहुत खुश हैं हम,
इसी भ्रम में, माँ -बाबू जी से  बात करनी ही छोड़ दी

©Rajiv Kumar Pandey
  #व्यथा
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

मैं एक दरिया,
तुम तो एक समुदर हो
मैं तुम में समा जाऊ
मैं भी तुम सा हो जाऊ
मैं एक तारा,
तुम तो एक फलक हो
मैं तुम में खो जाऊ
मैं भी तुम सा हो जाऊ

©Rajiv Kumar Pandey
  #Marriage
bc468aeadc3f067e0c214c69116141b8

Rajiv Kumar Pandey

मैं रोज़ ख़ुद बिखरता हूँ,
कि वो मुझे सम्हाल ले गा
पर रोज़ ख़ुद ब ख़ुद सम्हल जाता हूँ

मैं रोज़ उसका इंतजार करता हूँ
कि वो मुझे ख़ाख़ न होने देगा
पर रोज़ ख़ुद ब ख़ुद उठ जाता हूँ

©Rajiv Kumar Pandey
  #Chhuan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile