Nojoto: Largest Storytelling Platform
amantiwari3002
  • 12Stories
  • 15Followers
  • 62Love
    0Views

Aman tiwari

अधूरा

  • Popular
  • Latest
  • Video
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

मेरे दुश्मन ममुझे याद करेंगे....
देख लेना गाली भी बकेगें और तारीफ भी करेंगे 
मेरे दुश्मन मुझे याद करेंगे #दमन #दुश्मन
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

वादे न किया करो,
जब निभा न सको,
बेबजह दिल टूट जाया करते हैं....! #वादे #इश्क
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

सुनो, मेरे पहले प्यार की निशानी बस इतनी हैं,
कि उसे गये हुये कई साल हो गये हैं,
पर आज भी याद उसकी नयी-नयी लगती हैं #प्यार
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

दिसंबर तो आ गया, अब तुम कब आओगे अब बस बहुत हुआ छोड़ दो न गुस्सा,
और आ जाओ, मैं कभी कुछ नही कहूंगा,
तुमहारी कहीं हुई हर बात मानूँगा,
लेकिन ऐसे अधमझधार में छोड़ कर मत जाओ,
लोट आओ न #दिल #दिमाक #छोड़ना #यादे #बातें
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

भूल ही नही पाता वो मंजर 
जब तुम हाथ मे हाथ लेकर  इस दुनिया से अलविदा कह गई थी...! #याद #दिल #हमेशा_याद_आओगी
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

रास्ता और गाँव वहीं हैं 
पर लोग बदल गये हैं,
वो ओझल ऐसे हुए मानो जैसे ओष कि बूंदे 
गये तो गांव से गांव को बनाने के लिये
पर शहर की चकाचौंध पे गाँव को ही भूल गये! #gaanv #गांव #बचपन #यार
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं जब जब चाय दिख जाती हैं... #चाय #chaylover
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

अपने जब पराये हो जाते हैं, तब बेगाने भी ढोल बजाने आ जाते हैं.... #रिश्ते
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

मेरे संघर्ष की कहानी अभी मेरी नही ...
किसी और की हैं......
#पिता जी #पिता #प्रेम #त्याग
bf7d7056ac0459e08ea1e7fabbbbf0dc

Aman tiwari

दूरियां

चलो अच्छा है दूरियों नींव तुमने रखी, पर अब उसको मजबूती हम देंगे!!

लिखना तो नही चाहता था पर लिख रहा हूँ....

क्या मतलब ऐसी दोस्ती और दोस्ताने का जो तुम्हारे न बुरे बक्त में साथ दे, न ही किसी मुसीबत की घड़ी में!

महज नाम हैं दोस्ती का तो दोस्त,
उस नाम को भी खत्म ही करो न!

100 बार काम मे आ जाओ पर साला एक बार काम न कर पाओ तो खराब मतलबी, घंमडी, गांडू #*#$$# और  न जाने क्या क्या पीठ पीछे बोलते हो... 

जितने दोस्त हैं केवल कुछ को छोड़कर मेरी मुसीबत और जरूरत के समय में साथ आये हैं..
कुछ को फ़ोन लगाया,तो blacklist में जाने का मौका पाया ...
पर साफ साफ कोई न बोल पाया

जितनो से भी संबंध हैं सभी दिल पे हाथ रखकर सोचना की मैं कभी, अमन के कुछ कम आया
क्यो नही करते साहस साफ और स्पस्ट बोलने का , क्यो नही कहते कि तुम सिर्फ मेरी जरूरत के वक्त के दोस्त हो, 

मुसीबत आय या आय कोई काम तो हम तो खड़े हैं आपके समक्ष सहसम्मान अरे क्यो नही कहते कि दोस्ती तुमसे नही तुम्हारे वक्त से है। 
बाकी अब साहब अपने काम से काम हैं हमें अनावश्यक  दोस्ती रिस्तेदारी व्योहारी हमें नही पालनी....
 (जो मेरे अपने हर समय साथ रहे चाहे अच्छा हो या बुरा बक्त उन सभी के लिये हम हमेशा उपलब्ध हैं)

🙏🏼🙏🏼जिसको भी बुरा लगा हो तो लगे भाड़ में जाओ🙏🏼🙏🏼 #matlbi #ego #selfrespect #mood #moodi

matlbi ego selfrespect mood moodi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile