Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikashkamboj7906
  • 242Stories
  • 871Followers
  • 3.8KLove
    6.2KViews

Vikash Kamboj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

ये अटकलें हैं कि बादल घिरकर आएगा,

गर्मी का मौसम है यूं ही नही जाएगा,

AC, गाड़ियां, कारखाने सब तरक्की पर हैं,

काम-काज बहुत है साहब, कौन पेड़ लगायेगा?

©Vikash Kamboj #sunrays
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White मरने के लिए आत्महत्या मत कीजिए,

इन्तजार कीजिए,

आप एक दिन जरूर मारे जायेंगे।

©Vikash Kamboj #मृत्यु
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

Blue Moon "प्रवचन"

आज फिर प्रवचन सुनकर आए हो,

क्या मेरे लिए प्रसाद लाए हो?

मैं मंदिर में ढूंढता रहा भगवान को,

तुम एक और भगवान खोज लाए हो।


मीठा बहुत पसन्द है मुझे,

क्या तुम साथ लाए हो?

करोड़ो की सम्पत्ति है जिसके पास,

क्या उसे दान दे आए हो?


ज्ञान बहुत बरसा होगा वहां,

क्या तुम समेट लाए हो?

तुम मूर्ख बने या बुद्धिमान,

ये पहचान पाए हो?


चल के पैदल आए हो,

या बस में धक्के खाए हो।

अपनी गरीबी का खुद करो उपचार,

भरी भीड़ में क्यों आसुओं से नहाए हो।

©Vikash Kamboj #bluemoon
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

अगर मैं देख लूं तुमको तो क्या गुनाह होगा,

तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा सब मेरा फनाह होगा,

गर्म है इश्क की तासीर ये जान लो तुम भी,

ये दिल यूं ही मचलेगा जब मौसम जवां होगा।

©Vikash Kamboj
  #loversday
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White जी भर भी नही देखा उसको और शाम हो गई,

मैंने बदन भी नही छुआ और वो बदनाम हो गई,

कितनी बुरी है फितरत इस जमाने की,

हमने दो लम्हे गुजारे, चर्चा सरेआम हो गई।

©Vikash Kamboj #Couple
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

खुशियां महलों से नही, परिवारों से होती है,

रौनक बाजारों से नही, खरीदारों से होती है,

हमने सुना है मिलता है अपने हिस्से का सबको,

बसाहट लूटमारो से नही, ईमानदारों से होती है।

©Vikash Kamboj #शायरी
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

आपको पूछने की जरूरत ही नही,

ये दुनिया आपकी दिवानी है,

लोग खुद कहेंगे तेरे दीवाने हैं हम,

मुझे हाज़िरी पहली सफ़ में लगानी है।

©Vikash Kamboj
  #शायरी
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

वक्त के मारे हुए लोग अपनी कीमत जानते है,

उन्हे खरीदना आसान है, वो दो रोटी में बिक जाते हैं।

©Vikash Kamboj #price
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

Village Life सहतूत झरती रही टहनियों से

अमरूद पक-पक कर नीचे गिरते रहे

कोई चिड़िया नही आई

कोई तोता नही आया खाने।


आम भी टपकते रहे टप टप

बारिशें गिरती रही झम झम

कोई बच्चा नही गुजरता अब इधर से

आए जो निशाना लगाने।


आंखों में सपने सजाए

बस्तों का बोझ है पीठ पर

स्कूल ट्यूशन है इनकी जिन्दगी

बचपन क्या ये क्या जाने।

©Vikash Kamboj
  #villagelife
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

दुःख को सहना जिसे आता है

जीना उसे ही आता है,

ये बहम मत पालो कि कोई मसीहा आएगा,

जीवन है तो दुःख भी आएगा

लड़ना तुम्हे ही होगा दुःख से

दुःख जाएगा तो सुख भी आएगा।

©Vikash Kamboj #sorrow
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile