Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikashkamboj7906
  • 248Stories
  • 887Followers
  • 3.9KLove
    6.7KViews

Vikash Kamboj

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White ये मत देखो कि परमात्मा कहां है,
ये देखो कि मैं कहां हूं,
अपने चारो तरफ का ब्रह्मांड देखो,
तुम्हे परमात्मा दिखाई देगा।

©Vikash Kamboj #God
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White "रोजगार "

मेरे जीवन का अकेलापन भी कभी आबाद होगा,

या तो शादी करा दो मेरी या विवाद होगा,

मैं कब से राह देख रहा हूं चूड़ी खनकाने वाली की,

क्या शादी नही होगी, अगर बंदा बेरोजगार होगा।


बेरोजगार लडकियां ब्याही जा सकती है आसानी से,

लडको का भी दिल है ये भी बेकरार होगा,

घर वाले कहते है लड़की वाला कोई आता ही नही,

ब्याह तब होगा जब अच्छा रोजगार होगा।


मैं थोड़ा बहुत तो कमाता हूं घर चलाने को,

कोई तो हो बिचौलिया जो सलाहकार होगा,

ये दुःख ख़त्म नही होता मेरी उम्र ढलने लगी,

मिले कोई रिश्ता जो मेरे जीवन का आधार होगा।


मै दिखा आया जन्म कुंडली भी पण्डित को,

महाशय इस समस्या का कोई तो उपचार होगा,

सफेद बाल और मेरे चेहरे की झुर्रिया देखकर,

अब तो तभी कुछ बनेगा जब कोई रोजगार होगा।

©Vikash Kamboj
  #Sad_Status
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White "बंटवारा"

दो भाईयों का घर है

दो हिस्से बनाए जायेंगे,

यहां झगड़े भी होंगे

किस्से भी सुनाए जायेंगे।


दो बहुएं भी आएगी

जवाब दो टूक सुनाएगी,

बाप किसके हिस्से में

मां किसके हिस्से आएगी।


बंटता आया है सदियों से

और बंटना भी चाहिए,

अच्छा होता है बंटवारा

अगर ईमानदारी दिखाइए।


बंट जाए हर चीज घर की

मां बाप ना बांटिए, 

तुम्हे पाला था एक-सा

इनको कभी ना डांटिए।

©Vikash Kamboj #alone_sad_shayri
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White जीना तो पड़ता है

बुढ़ापा हो या जवानी,

तुम मेरे लिए क्या हो

एक दर्द और आँख का पानी।

©Vikash Kamboj
  #goodnightimages
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

ये अटकलें हैं कि बादल घिरकर आएगा,

गर्मी का मौसम है यूं ही नही जाएगा,

AC, गाड़ियां, कारखाने सब तरक्की पर हैं,

काम-काज बहुत है साहब, कौन पेड़ लगायेगा?

©Vikash Kamboj #sunrays
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White मरने के लिए आत्महत्या मत कीजिए,

इन्तजार कीजिए,

आप एक दिन जरूर मारे जायेंगे।

©Vikash Kamboj #मृत्यु
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

Blue Moon "प्रवचन"

आज फिर प्रवचन सुनकर आए हो,

क्या मेरे लिए प्रसाद लाए हो?

मैं मंदिर में ढूंढता रहा भगवान को,

तुम एक और भगवान खोज लाए हो।


मीठा बहुत पसन्द है मुझे,

क्या तुम साथ लाए हो?

करोड़ो की सम्पत्ति है जिसके पास,

क्या उसे दान दे आए हो?


ज्ञान बहुत बरसा होगा वहां,

क्या तुम समेट लाए हो?

तुम मूर्ख बने या बुद्धिमान,

ये पहचान पाए हो?


चल के पैदल आए हो,

या बस में धक्के खाए हो।

अपनी गरीबी का खुद करो उपचार,

भरी भीड़ में क्यों आसुओं से नहाए हो।

©Vikash Kamboj #bluemoon
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

अगर मैं देख लूं तुमको तो क्या गुनाह होगा,

तुम्हारा कुछ ना बिगड़ेगा सब मेरा फनाह होगा,

गर्म है इश्क की तासीर ये जान लो तुम भी,

ये दिल यूं ही मचलेगा जब मौसम जवां होगा।

©Vikash Kamboj
  #loversday
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

White जी भर भी नही देखा उसको और शाम हो गई,

मैंने बदन भी नही छुआ और वो बदनाम हो गई,

कितनी बुरी है फितरत इस जमाने की,

हमने दो लम्हे गुजारे, चर्चा सरेआम हो गई।

©Vikash Kamboj #Couple
c35456201ac96d97168498b67aea3fd5

Vikash Kamboj

खुशियां महलों से नही, परिवारों से होती है,

रौनक बाजारों से नही, खरीदारों से होती है,

हमने सुना है मिलता है अपने हिस्से का सबको,

बसाहट लूटमारो से नही, ईमानदारों से होती है।

©Vikash Kamboj #शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile