Nojoto: Largest Storytelling Platform
bhaskardwivedi4131
  • 9Stories
  • 5Followers
  • 42Love
    50Views

Bhaskar Dwivedi

  • Popular
  • Latest
  • Video
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

"गुरु"

हर मोड़ पर जीवन के जो पथ बतलाये वो है गुरु,

भटके राहगीर को जो मंजिल दिखलाये वो है गुरु,

बाधाएं किसके जीवन में नहीं आती,

तूफ़ान कब नहीं सब उखाड़ ले जाती,

सैकड़ों बाड़ों के सैलाब से,

तिल-तिल बिखरे मन की आस से,

जख्मों से टूट चुके इस तन को,

विश्वास से जो फिर भर सके वो है गुरु!

गुरु केवल स्कूलों में नहीं होता,

गुरु केवल गुरुकुलों में नहीं होता,

पहली गुरु तो माँ होती है,

सभी विषयों की खान होती है,

धरती पर पहला उसने सोपान दिया हमको,

माँ शब्द के घूड़ रहस्य का ज्ञान दिया हमको, 

पिता से बढकर कोई त्यागी नहीं,

उससे बडा गुरु तो कोई वैरागी भी नहीं,

कैंसे मार्ग प्रसस्थ होगा रोज घर पर ही बतलाता है,

लांठी, थप्पड़ लातों से ब्रह्मांड दर्शन करवाता है,


पग-पग में जँहा से ज्ञान मिले,

जीवन के इति-अथ प्रमाण मिले,

कर्म जीवन के पुण्य पथ पर,

 जँहा से संजीवनी प्राण मिले,

अभिलाशाओं के तृप्ति मन

को मंजिलों की खान मिले,

शत-शत नमन उस प्रकाश पुंज को

जिससे मेरे जीवन को मुकाम मिले 💕

©Bhaskar Dwivedi #शिक्षक दिवस

#Teachersday
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

"Happy friendship day"
 
प्रीति को प्रीत की पहली शुभकामनायें,

आप खिलतीं रहें, मुश्कुराती रहें हरदम,
सिलसिला ये आगे बढे,कुछ दूरियां मिटे,

जो रंजो-गम की स्याही कंही मन की,
चादर पे लग गयी है धोखे से,

वो धुल जाये समर्पित प्रेम से,
कोई दर्द न रहे, कोई संताप न रहे,

ऐंसा कुछ हो कि उदासी हटे मन से
और प्रीत चढ़ जाये दिल की दिल से ❣️

-Bhaskar 🤗

©Bhaskar Dwivedi #kavita #Shaayari 

#OneSeason
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

तेरा हुस्न-ए-तारीफ
बयां करना मेरी
फितरत तो ना थी,
ये तो कागज़ों
की जिद थी
बस खुद-ब-खुद
कलम चल पड़ी!

©Bhaskar Dwivedi #हुस्न#शायरी#Love#प्यार #mohabat

हुस्नशायरीLoveप्यार mohabat

c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

"इंतजार"

दीप जलते रहने चाहिए,
मन से मन मिलते रहने चाहिए!
दीपावली शब्दों में ही मुबारक आपको,
दिलों का रिश्ता है,
किसी तरह से भी बयां होना चाहिए!
ना अभी फ़ोन पे उनसे बात हुई,
ना सामने ही उनका दीदार हुआ,
रिश्ता फिर भी सदियों सा,
 पुराना सा क्यों लगता है!
वो कहते अभी और इंतजार करो,
बेताबी मिलने की और सरोबार करो,
ये कहने में भी तो उनका प्यार ही झलकता है!
-भाष्कर द्विवेदी (स्वरचित)

©Bhaskar Dwivedi #इंतजार #कविता #हिंदीकविता 

#allalone
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

सुबह ऑंखें खुलते ही कुछ
 भूलने सा अहसास था, 
बैठकर सोचा जब तो
 एक प्यारा सा ख्याल था, 
सबेरे की औंस की बूंदो में, 
एक स्वप्न सा तुम्हारा
 ही तो दीदार था !💕

©Bhaskar Dwivedi #कविता #प्यार

#WatchingSunset
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

जब तुम गाँव की मुंडेर पर बैठोगी, 
वह समां कितना सुहावना होगा !
बैठकर कुछ तो सोचोगी,
 दिल में कुछ अरमान तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........ 
ज़माने की तमाम खुश्क मुसीबतों से, 
कुछ देर ही सही दूर रहने का बहाना तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
मुफलिसी, और शहर की आपाधापियों से दूर, सुदूर, तन्हा आकाश तले, 
सर्द हवाओं का आसरा तो होगा!

जब तुम गाँव की मुंडेर........
जब कुछ सोचने लगो तुम, 
लम्बी सांसों में कुछ शब्दों का बयां तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
शब्द जब तुम बुनने लगो, 
मर्म जब उनका समझने लगो !
तो बस उकेर लेना उन्हें मन के कैनवास पर !
लिखना उन्हें दिल की कलम से, 
यकीन मानों दिल की गहराइयों में एक प्यारा सा अहसास तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
अहसास क्या है, मन की कोमल अनुभूति है, 
एक मधुर गुमनाम फूल की महक है !
अनदेखा सपना है, 
मन के तार जँहा प्रस्फुटित होते हैं !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
आंखे बंद कर महसूस करना, 
दिल की धड़कनों में तरंगे बज रही होंगी, 
बस लफ्जों में महसूस करना उन्हें, 
दिल को सुकून मिलेगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
थककर चूर हुई जिंदगी की दोपहर से, 
एक ठंडी झोपड़ी सा आराम तो होगा !
कविता -भाष्कर द्विवेदी

©Bhaskar Dwivedi
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

जब तुम गाँव की मुंडेर पर बैठोगी, 
वह समां कितना सुहावना होगा !
बैठकर कुछ तो सोचोगी,
 दिल में कुछ अरमान तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........ 
ज़माने की तमाम खुश्क मुसीबतों से, 
कुछ देर ही सही दूर रहने का बहाना तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
मुफलिसी, और शहर की आपाधापियों से दूर, सुदूर, तन्हा आकाश तले, 
सर्द हवाओं का आसरा तो होगा!

जब तुम गाँव की मुंडेर........
जब कुछ सोचने लगो तुम, 
लम्बी सांसों में कुछ शब्दों का बयां तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
शब्द जब तुम बुनने लगो, 
मर्म जब उनका समझने लगो !
तो बस उकेर लेना उन्हें मन के कैनवास पर !
लिखना उन्हें दिल की कलम से, 
यकीन मानों दिल की गहराइयों में एक प्यारा सा अहसास तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
अहसास क्या है, मन की कोमल अनुभूति है, 
एक मधुर गुमनाम फूल की महक है !
अनदेखा सपना है, 
मन के तार जँहा प्रस्फुटित होते हैं !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
आंखे बंद कर महसूस करना, 
दिल की धड़कनों में तरंगे बज रही होंगी, 
बस लफ्जों में महसूस करना उन्हें, 
दिल को सुकून मिलेगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
थककर चूर हुई जिंदगी की दोपहर से, 
एक ठंडी झोपड़ी सा आराम तो होगा !
-भाष्कर द्विवेदी

©Bhaskar Dwivedi
c3b61b18045f5272ee8759d94701c467

Bhaskar Dwivedi

जब तुम गाँव की मुंडेर पर बैठोगी, 
वह समां कितना सुहावना होगा !
बैठकर कुछ तो सोचोगी,
 दिल में कुछ अरमान तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........ 
ज़माने की तमाम खुश्क मुसीबतों से, 
कुछ देर ही सही दूर रहने का बहाना तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
मुफलिसी, और शहर की आपाधापियों से दूर, सुदूर, तन्हा आकाश तले, 
सर्द हवाओं का आसरा तो होगा!

जब तुम गाँव की मुंडेर........
जब कुछ सोचने लगो तुम, 
लम्बी सांसों में कुछ शब्दों का बयां तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
शब्द जब तुम बुनने लगो, 
मर्म जब उनका समझने लगो !
तो बस उकेर लेना उन्हें मन के कैनवास पर !
लिखना उन्हें दिल की कलम से, 
यकीन मानों दिल की गहराइयों में एक प्यारा सा अहसास तो होगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
अहसास क्या है, मन की कोमल अनुभूति है, 
एक मधुर गुमनाम फूल की महक है !
अनदेखा सपना है, 
मन के तार जँहा प्रस्फुटित होते हैं !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
आंखे बंद कर महसूस करना, 
दिल की धड़कनों में तरंगे बज रही होंगी, 
बस लफ्जों में महसूस करना उन्हें, 
दिल को सुकून मिलेगा !
जब तुम गाँव की मुंडेर........
थककर चूर हुई जिंदगी की दोपहर से, 
एक ठंडी झोपड़ी सा आराम तो होगा !
रचना -
भाष्कर द्विवेदी

©Bhaskar Dwivedi मुंडेर #जब तुम गाँव की मुंडेर पर बैठोगी #कविता #जमाना #दिल #dil #Aahsaas #Aakaash ऑंखें #dophar#झोपड़ी 

#Mountains

मुंडेर #जब तुम गाँव की मुंडेर पर बैठोगी #कविता #जमाना #दिल #Dil #Aahsaas #Aakaash ऑंखें #Dophar#झोपड़ी #Mountains

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile