Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8921460838
  • 26Stories
  • 111Followers
  • 223Love
    0Views

मुसाफिर रोहित पाल

दिल की बात पन्नो पर लिखने का काम करता हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

चलो मिलकर दिवाली हम मनाते हैं 
कथा श्री राम जी की हम  सुनाते है
सभी सुख छोड़कर  वो चल दिये वन को
चलो वापस उन्हें फिर हम बुलाते हैं 
🙏दिपावली की हार्दिक शुभकामनाए🙏
मुसाफिर रोहित पाल #happydeepawali
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

मिला करते थे जहाँ हम तुम ठिकाना याद है तुमको 
सुना है उस जगह कोई नही अब और जाता है 
तुम्हारी पैर की पायल खनकती है वहाँ अब भी 
गुजरता हूँ वहाँ से जब सुनाई शोर आता है 
मुसाफिर रोहित पाल #stories
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

तुम्हारे बिन गुजारी रात है मैने 
सवँर कर क्यो कही तुम और जाती है

मुसाफिर रोहित पाल #शायरी
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

तुम्हारी बात करता हूँ  जमाने से
जमाना फिर मुझे शायर समझता है 
          
मुसाफिर रोहित पाल

c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

तुम्हारी बात करता हूँ  जमाने से
जमाना फिर  मुझे शायर समझता है

c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

मैं क्यो लिखता हूँ
जब घर से दूर
एक बंद कमरे में 
खुद को अकेला महसूस करता हूँ
मैं तब लिखता हूँ
जब रात को नींद नही आती
करवटें बदलते हुये
 सोने की कोशिश करता हूँ
फिर माँ की सुनाई लोरियाँ याद आती है
 मैं तब लिखता हूँ
जब मुझे चारो ओर से
परेशानीयां जकड लेती है
अपने कार्य में बार बार असफल होता हूँ
फिर पिता का दिया हौसला याद आता है
मैं तब लिखता हूँ।
मुसाफिर रोहित पाल #मै_तब_लिखता_हूँ
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

अरे आज इतवार है दोस्त मेरे
कहाँ हो  बुलाना  नही है मुझे क्या
दिखे आस मै जा रहा हूँ तुम्हारी
अरे  दोस्त तुम भी  बड़े हो गये क्या
                    मुसाफिर रोहित पाल #इतवार #दोस्त
c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏 🙏 🙏

c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

#terejaisayaarkha
#friend
#poem

terejaisayaarkha friend poem

c572fc822f701b54d536d760d5fe3d26

मुसाफिर रोहित पाल

जिंदगी में जितने भी मोड़ आये उतने ही दोस्त मिले बचपन के दोस्त स्कूल दोस्त कॉलेज के दोस्त
 बहुत से लोग ऐसे भी हैं कम समय बहुत ही करीबी मित्र बन गए  है 
मेरे दोस्तों तुम जहां कहीं भी हो खुश रहो
और वक्त मिले तो अपने पुराने दोस्तों  से भी मिलते रहे
सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं 
 🙏🙏 #friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile