Nojoto: Largest Storytelling Platform
sndpydv4308
  • 11Stories
  • 14Followers
  • 117Love
    4.1KViews

Sndp Ydv

गंगा जमुनी तहजीबो का वासी ❤️ कलम की धार कभी कमजोर नहीं होती ✍️

  • Popular
  • Latest
  • Video
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

नजर में रहकर नजर में आकर
नजर ने लुटा  नजर चुराकर 
नजर के दिल को नजर लगी जब नजर से गुजरा नजर चुराकर 
और नजर हमारी नजर तुम्हारी नज़र ने दिल की नज़र उतारी
नजर ने देखा नजर को ऐसे नजर को लगे न नजर हमारी
और फिर कहा नजर से और कैसी है नजर हमारी नजर झुकी तो जवाब आया नजर नहीं है नजर हमारी नजर नजर में सलाम करके नजर नजर में नजर बचाली।

©Sndp Ydv #नजर का कमाल

#नजर का कमाल #शायरी

c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

उसी को जीने का हक है।
जो इस जमाने में इधर का दिखता रहे।
और उधर का हो जाए।

©Sndp Ydv
  # छल
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

उसने हकीकत में  मुझे ये बता रखा था
इश्क के पन्नो में सिर्फ मुझको जता रखा था
इष्तेफाकन वो मिली रास्ते में एक दिन
उसने मेरे नाम के आगे दिल बना रखा था
हालांकि उसने अपनी सहेलियों को भी मेरा नाम बता रखा था।

©Sndp Ydv # मुनासिफ यार

# मुनासिफ यार #शायरी

c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

कसम कैसी भी हो सब तोडकर आता रहूंगा मैं।

बड़े लोगो की दुनिया छोड़कर आता रहूंगा मैं।

भले ही शोहरतो की मैं हर एक ऊंचाइयां छू लूं।

बुला कर देख लेना दौड़ कर आता रहूंगा मैं।               
                              👉sandeep yadav

©Sndp Ydv
  # मित्रता का प्रमाण

# मित्रता का प्रमाण #विचार

c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

चलो सबको अपनी एक दास्तां सुनाता हूं।
अपनी शुरुआती मुहब्बत की कहानी तुम्हे बताता हूं,जब मैं स्कूल जाया करता था,खूब हंसता हसाया करता था,और जब मैं नादान हुआ करता था,प्यार मुहब्बत से अनजान हुआ करता था,किसी से प्यार हो दिल में ऐसी खिड़की नही थी, और होता भी कैसे यार क्लास में कोई लड़की नहीं थी।

©Sndp Ydv
  #अतीत यादें
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

साथ होने के लिए हमेशा पास खड़े होने की ज़रूरत नहीं होती..!

©Sndp Ydv #तजुर्बे
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

मैंने सीखा है 
लोग भूल जाएँगे कि आपने क्या कहा, 
लोग भूल जाएँगे कि आपने क्या किया, 
लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने 
उन्हें कैसा मैंने सीखा है 
लोग भूल जाएँगे कि आपने क्या कहा, 
लोग भूल जाएँगे कि आपने क्या किया, 
लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने 
उन्हें कैसा महसूस कराया। कराया।

©Sndp Ydv #सुलूक
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

मनुष्य कितना भी बड़ा क्यो न बन जाए, उसे हमेशा अपना अतीत याद करते रहना चाहिए।

©Sndp Ydv #समय
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

#reality
c638e4e78936e2caf9f81db6e15f640b

Sndp Ydv

अपनी सांसों में आबाद रखना मुझे मैं रहूं न रहूं याद रखना मुझे।
आंधियों में सदा मुस्कुराऊंगा मैं तुम संभालो मुझे काम आऊंगा मैं

©Sndp Ydv
  #मुनासिफ लोग 🧑‍🤝‍🧑

#मुनासिफ लोग 🧑‍🤝‍🧑 #समाज

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile