Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best shoonya Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best shoonya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshoonya meditation by sadhguru, shoonya se leke tune mujhe lyrics, shoonya meditation experience, shoonya square productions contact number, shoonya square productions private limited,

  • 10 Followers
  • 11 Stories

YOGIII

VATSA

#शून्य #shoonya #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindiquotes शून्य ही यथार्थ था, शून्य ही कयास था शून्य ही था घट रहा, शून्य इतिहास था  शून्य कन कन में था, शून्य ही मिट गया शून्य राजा बना और शून्य ही दास था

read more
शून्य ही यथार्थ था, शून्य ही कयास था
शून्य ही था घट रहा, शून्य इतिहास था 

शून्य कन कन में था, शून्य ही मिट गया
शून्य राजा बना और शून्य ही दास था

शून्य आंसू के धब्बे, शून्य ही मुस्कान थी
शून्य आभास था, शून्य ही विश्वास था 

शून्य थी दौलतें और शून्य ये शब्दावली
शून्य निवास था, शून्य ही वनवास था 

शून्य था ये प्रेम सब शून्य में जो घट गया
शून्य ही बस दूर था, शून्य ही पास था

शून्य मरघट पे था, शून्य ही था कोख में 
शून्य ही मिल गया, शून्य ही तलाश था

शून्य अभिमान था, शून्य ये निर्माण था
शून्य था बन गया, शून्य ही विनाश था

शून्य था चुभ गया, शून्य ही था मखमली
शून्य पतझड़ सारा, शून्य ही पलाश था

शून्य था जो सुन सका, शून्य था अनसुना
शून्य अंधा हर पल, शून्य ही प्रकाश था

शून्य दिल की धड़कने, शून्य भागती नसें
शून्य था खुश खड़ा, शून्य ही निराश था #शून्य #shoonya #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindiquotes 

शून्य ही यथार्थ था, शून्य ही कयास था
शून्य ही था घट रहा, शून्य इतिहास था 

शून्य कन कन में था, शून्य ही मिट गया
शून्य राजा बना और शून्य ही दास था

Sanyam Mathur

Inspired from the Poem of Zakir Khan, I penned down my own lines. #ZakirKhan #Hindi #hindipoetry #yqbaba #yourquote #shoonya

read more
हूँ राम का सा तेज मैं,
लंकापति सा ज्ञान हूँ।
किस की करूं आराधना,
सब से जो मैं महान हूँ।

है देवों जैसी करुणा मुझमें, 
तो क्रोध भी अपार हूँ। 
कोई न समझ सका , 
तभी तो मैं इंसान हूँ ।

जो सूर्य भाँती चमक रही,
वैसी एक पहचान हूँ।
कितने अथक प्रयास बाद,
मेहनत का मैं अंजाम हूँ।

है इश्क़ भी मुझमें, 
नफरत का मैं शिकार हूँ। 
वो क्या जानेंगे मुझे, 
अनपढ़ी एक किताब हूँ। 

है अनेक नज़्म समायी मुझमें,
शब्दों का मैं भंडार हूँ।
कैद हूँ दायरों में,
नहीं तो मैं उड़ान हूँ। 

समेटता हूँ शब्द अपने,
लगाता पूर्ण विराम हूँ।
मैं शून्य पे सवार हूँ।
मैं शून्य पे सवार हूँ। Inspired from the Poem of Zakir Khan, I penned down my own lines. 
#zakirkhan #hindi #hindipoetry #yqbaba #yourquote #shoonya

Sarvesh kumar kashyap

खुला आसमां.. #khulaasma #kuchhnahi #shoonya #nothing #Emotion #Ehsass #kaynat #anmolratan

read more

Sarvesh kumar kashyap

जीवन में अपना व्यक्तित्व,
    शून्य रखिये ताकि
    कोई उसमें कुछ भी घटा न सके,
    परन्तु जिसके साथ खड़े हो जाएं,
    उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाये..

©Sarvesh Kumar kashyap #Astitwa #keemat #shoonya #gahri_bate✍️🤟#viralme #Skk_motivator #LostInSky

Deepanshi Srivastava

#shoonya

read more
द्विघात समीकरण जीवन है और चर जैसा घटनाक्रम है,
अंशों में भी बँटा हुआ कुछ अंकों में संयोजन है ।
यहाँ एक गुणाकर एक भागकर कुछ हासिल न होना है,
शून्य सा है जीवन मेरा और शून्य सा इसका दर्पण है ।।


-Deepanshi Srivastava #shoonya

Arc Kay

Arc Kay

शून्य ही आरंभ है, शून्य पर ही अंत है,
प्यासी है भक्ति शून्य की, बस शून्य ही अनंत हैं।
शून्य से ही आए हो, और शून्य ही हो जाओगे,
यही तो है ज़िंदगी, यही तो मूल मंत्र है।।

जमा घटा के हिसाब से, औकात तोलते हो तुम,
लगा शून्य पीछे अंकों के, घमंड से बोलते हो तुम।
इच्छाओं का जहाज़ तुम्हासंरा, शून्य में खो जाएगा,
बदलेगा जब जगह अपनी, और शून्य आगे आएगा।
पीछे कर मानवता को, तुम जितने शून्य बढ़ा ओगे,
कर गुणा जीवन शून्य से, तुम शून्य ही हो जाओगे।। 

चाहते हो भारत वर्ष को, तो देश का सम्मान बनो,
शून्य कर दुश्कर्मो को, मानव मूल्यों की पहचान बनो।
करदो शून्य उस सोच को, जो धर्म की गुलाम है,
सर्वप्रथम हो रक्षा समाज की, यही इंसानियत का काम है।।
आओ हम सब मिल, अर्थ हीन ढकोसलों का बहिष्कार करें,
जहां से समानता जन्म ले, ऐसे शून्य का आविष्कार करें।।

शून्य मानव निर्माण का पुराण है, स्वयं में संपूर्ण ग्रंथ है,
कभी बेसुध सी यह शांति है, कभी बे अर्थ यह घमंड है।
सही उपयोग सीख शून्य का, तुम अपना भाग्य बनाओगे,
यही तो है ज़िंदगी, यही तो मूल मंत्र है।। #shaayavita #shoonya #शून्य #zero #arth #jeevan #reality #end #beginning #nojoto

Poonam Archana Singh

nojoto #Life #shoonya #philosophy

read more
 #nojoto #life #shoonya #philosophy

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile