Nojoto: Largest Storytelling Platform
romymahendradas5944
  • 10Stories
  • 3.7KFollowers
  • 2.6KLove
    91.8KViews

Romy kumari

शिक्षिका , कवयित्री , शायरा

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

White मृत स्वप्न ने नींद छीन ली 
अट्ठासो ने छीनी मुस्कान, 
हृदय नहीं वो हत्यागृह है
जहाँ सदैव कत्ल हुए अरमान।

©Romy kumari #safar #pain #jakhm #SAD
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

बुझ गई है बत्तियां सारी, ख़त्म ये मेला हो गया, 
उड़ गईं आँगन से चिड़ियाँ घर अकेला हो गया। 

पथरा गई हैं बाप की आंखे, मां के हृदय में शूल है, 
दोनो ही बस इतना सोचे, आख़िर किसकी ये भूल है। 
खेल खेल की इस उम्र में, जाने कैसे ये खेला हो गया, 

उड़ गई आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया।

जीते जीवन मौत के दर्शन, कैसे चला ये सुदर्शन
अश्रु नहीं वो रक्त है जो पिता की आंखों से बह रहे,
 इस सजा की कोई भूल बताए, बह बह के ये कह रहे
भवन प्रेम का ढह के एक मिट्टी का ढेला हो गया

उड़ गई आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया।

©Romy kumari
  #दर्द
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

प्रेम हृदय का नहीं देखना किसी को,
यहां खामोश शब्दों को भी हवा दे जाते हैं लोग।

©Romy kumari
  #pain
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

जैसे अक्स दिखाने को दर्पण
धुन सुनाने को सरगम
जीवन को सांसे जरूरी है
बस वैसे ही
मेरी लेखनी 
नोजोटो के बिना अधूरी है।

©Romy kumari #hindiwritings 

#MusicLove
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

गर कांटा कोई चुभ जाए
तो पांव नहीं काटे जाते
बट जाए सम्पत्ति फिर भी
रिश्ते नहीं बांटे जाते......

क्यूं हार गया तू इतनी जल्दी
क्यूं आंखें तेरी बह जाती
जो होता नहीं दिल में तेरे
जुबां कैसे वो कह जाती
रिश्तों में शोर सहा जाता है
तड़पाते तो हैं सन्नाटे
बट जाए संपत्ति फिर भी
रिश्ते नहीं बाटे जाते......

मत दबा मुठ्ठी को इतना
की रिश्ता रेत सा फिसल जाए
नजरों के सामने तो रहें अपने
पर नजरों से ही नजर ना आए
सौहाद्र बना रहे हृदय में
सुख दुख तो रहते आते जाते
बट जाए संपत्ति फिर भी
रिश्ते नहीं बांटे जाते.......

©Romy kumari #Rishta 

#WritersSpecial
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

जो झुके वही ज्ञानी है
बाकी सब अभिमान है
आपसे किसी का अपमान न हो
इसी में आपका मान है।

©Romy kumari #आदर
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

तूफ़ान

 यह बेवजह तूफानों का आना नया नहीं है 
वो बेवजह मुझ पर बरसना 
मेरा अंदर ही अंदर तरसना 
उठती सिसकियों को उठने से पहले दबाना 
आंखों में आंसू लिए मुस्कुराना 
खुद की कोई कीमत ना पाना 
अपनी चाहतों को अंदर दफनाना
वो जबरदस्ती रिश्ता जोड़ना 
फिर जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ना 
बच्चों के सवालों के आगे चुप हो जाना
 ऐसे न जाने कितने सवाल 
और उसके दिल तोड़ने वाले जवाब....
यह भी एक तूफान ही तो है 

एक ऐसा तूफान जिसका सामना 
मुझे हर रोज करना है 
सांसो को त्याग कर नहीं 
सांस ले ले कर मरना है 
हे परमेश्वर, हे परमपिता 
क्यों तुझ में तनिक भी दया नहीं

 इसलिए यह बेवजह तूफान मेरे लिए बिल्कुल नया नहीं।

©Romy kumari #Moon
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

कैसे दे दूं? जीवन में जगह उन्हें....
 

जिन्होंने दुःख दिए , 
परंतु क्षमा नहीं माँगी...

हाथ थामा ,
किंतु साथ नहीं दिया....

साथी तो बने,
पर सहारा न दिया.....

सात जन्मों का वचन
सातवें दिन ही भुला दिया....

मधुर मुस्कान को,
आंसुओ में बदल डाला.....

©Romy kumari #sagarkinare
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

ख्वाहीश है, मैं सच में मुस्कुराऊं कभी
तेरे गम, तेरी यादें, सब भूल जाऊं कभी
थक सी गई हूं अपनी झूठी अदाकारी से
मिले सच्ची मुहब्बत और मैं झूम जाऊं कभी।

©Romy kumari #ख्वाहिशें 

#sagarkinare
c6f6add0dd240b4094f563c91d1ccfa2

Romy kumari

ना हालात बदला है ना हाल बदला है
बस तारीखें बदली और साल बदला है

रोमी की कलम से ✍️

©Romy kumari #HappyNewYear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile