Nojoto: Largest Storytelling Platform
raavanmitr5079
  • 25Stories
  • 98Followers
  • 170Love
    702Views

Raavan Mitr

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

#वासना
स्त्री तेरे शरीर में छुपा राज़ क्या है,
क्या ढूंढने हवस तुझ तक जाती है,
कौन सम्मोहन विवेक छीनता है,
कौन सी महक दानव बुलाती है,
किस मानुष के मन बलात्कार पनप रहा है,
क्यों शरीफों के दर नहीं जाती है,
वासना पर नियंत्रण जिस का धर्म है,
उस फ़रिश्ते संग क्यों घर न बसाती है,
क्यों रंग, रूप तेरे सौंदर्य का हिस्सा है,
क्यों नहीं नियम सटीक नया बनाती है,
लड़का तेरी कोख का किसी कोख पर चढ़ गया,
कमी परवरिश उसे इस हद गिराती है.?
अच्छा तू इंसाफ इस हद कर दे,
पैदा हो लड़का उसे नःपुंसक कर दे,
न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी,
न कहेगी निर्भया किसी ने न सुनी...✍🏻 #me
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

#वासना
स्त्री तेरे शरीर में छुपा राज़ क्या है,
क्या ढूंढने हवस तुझ तक जाती है,
कौन सम्मोहन विवेक छीनता है,
कौन सी महक दानव बुलाती है,
किस मानुष के मन बलात्कार पनप रहा है,
क्यों शरीफों के दर नहीं जाती है,
वासना पर नियंत्रण जिस का धर्म का है,
उस फ़रिश्ते संग क्यों घर न बसाती है,
क्यों रंग, रूप तेरे सौंदर्य का हिस्सा है,
क्यों नहीं नियम सटीक नया बनाती है,
लड़का तेरी कोख का किसी कोख पर चढ़ गया,
कमी परवरिश उसे इस हद गिरती है,
अच्छा तू इंसाफ इस हद कर दे,
पैदा हो लड़का उसे नःपुंसक कर दे,
न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी,
न कहेगी निर्भया किसी ने न सुनी...✍🏻 #rape_in_the_city #वासना #बलात्कार #Rape #Society 

#me #राघवरूपम   सुुमन कवयित्री writer Sunita singh सार (एक एहसास) Me Fan BHAGAT SINGH Da 🇮🇳 ATROCITY (Indefatigable)

#rape_in_the_city #वासना #बलात्कार #Rape #Society #me #राघवरूपम सुुमन कवयित्री writer Sunita singh सार (एक एहसास) Me Fan BHAGAT SINGH Da 🇮🇳 ATROCITY (Indefatigable) #कविता

8 Love

c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

आज सड़क ने एक और राहगीर खो दिया,
ज़िन्दगी ने सिसक कर दम तोड़ दिया,
कई चेहरों की मुस्कुराहट उनपर ग़म छोड़ गया,
कदमों ने दो सड़क पर अब चलना छोड़ दिया,
यूं ही काली नहीं सड़क यूं हर रोज़ जल रही है,
यूं दिनबदिन जनाज़ों पर अपनों के हाँथ मल रही है,
किलकारियां मुस्कुराहटें वो पहला दांत-
वो पहला माँ सारी यादें सड़क के ज़हन में चल रही हैं,
अभी कल ही की तो बात है,
वो आया था अब नीचे भीड़ चल रही है,
कहानी एक लिख कर सड़क पर राहगीर निकल गया,
बेवफ़ा हो अपनों से एक पग आगे चल दिया...✍️ #पथिक #राही #जीवनपथ #अंत #सड़क #मृत्युशैया #अपने #RIP Nandini priya Bhavana Pandey सार (एक एहसास) PRATIK BHALA (pratik writes) Pranshi Singh

#पथिक #राही #जीवनपथ #अंत #सड़क #मृत्युशैया #अपने #RIP Nandini priya Bhavana Pandey सार (एक एहसास) PRATIK BHALA (pratik writes) Pranshi Singh #कविता

7 Love

c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

बदनसीबों का कोई luck नहीं होता,
गरीबों को प्यार का कोई हक़ नहीं होता,
हर आदमी नसीहतें हज़ार देता है,
तकलीफ़ में हसने पर किसी को शक़ नहीं होता...

तराजू के दो पलड़े एक पर हम,
दूजे पर औक़ात का वजन होता है,
हम इंसान हैं अक्सर भूल जाया करते हैं,
दुःख नहीं होते तो कोई नहीं रोता...✍️ #Jo_beet_gayi_so_baat_gayi #दिखावा #दौलत #दर्द #आदत #छुपाना #मुस्कुराना #इश्क़ #उफ़्फ़ Maligram Yadav Sofia Gupta Suman Zaniyan raushan singh Bhavana Pandey
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

प्रतिवर्ष

ये मास हर बार मुझे चोटिल करता है,
कल भूल गया था मई है ये,
मेरे कोपवास के ३१ दिन हैं,
क्यों निकला कल घर से मैं,
कैसे भी हो कुछ भी हो,
कड़वी यादें ही जुड़ती हैं,
फेहरिस्त बड़ी ही लंबी है,
जन्म से रोता प्रतिवर्ष हूँ मैं...✍️ #प्रतिवर्ष #जन्मदिन #१०मई #अपराध #पाप #अक्षम्य #क्षुब्ध
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

अंत पर विजय अनंत शब्द ढूंढते रहे,
फिर दिवस यूं पिछला व्यतीत हो गया,
बढ़ने का नाम ज़िन्दगी और रुक गए हम,
और मृत्यु को तुमने धारण कर लिया,
शवों के रेले लगे हैं जब हर गली कूंचे से,
नाम कर यूं हुए गुमनाम खुद को आम कर लिया...✍🏼
RIP #RIP #Irfan_Khan
#Rishi_Kapoor
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

#WorldTheatreDay हाय प्रताड़ित कर बैठा वियोग तुम्हारा क्षोभ प्रिये,

सुहागिन तुम अभागे हम सौभाग्य तुम्हारा मृत्यु प्रिये,

बर्तन की खट-पट अब कैसी उजले कैसे वस्त्र प्रिये,

कट-कट कर सब अंग बिखर गए बिन अस्त्र बिन शस्त्र प्रिये,

भय भर हृदय अकेलेपन का त्याग दे आत्मा वस्त्र प्रिये,

सो जाए चिर निद्रा में तन कर लूँ हत्या निज हस्त प्रिये...✍️ #संगिनी_का_वियोग
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

#WorldTheatreDay हाय प्रताड़ित कर बैठा वियोग तुम्हारा क्षोभ प्रिये,

सुहागिन तुम अभागे हम सौभाग्य तुम्हारा मृत्यु प्रिये,

बर्तन की खट-पट अब कैसी उजले कैसे वस्त्र प्रिये,

कट-कट कर सब अंग बिखर गए बिन अस्त्र बिन शस्त्र प्रिये,

भय भर हृदय अकेलेपन का त्याग दूँ आत्मा वस्त्र प्रिये,

सो जाए चिर निद्रा में तन कर लूँ हत्या निज हस्त प्रिये...✍🏻 #संगिनी_की_मृत्यु
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

अरमान अगर बयां न कर पाऊं तो,
घुट के दम जो मर जाऊं तो,
गलती लगे मेरी मुझे माफ कर देना,
रखा मन में मैल साफ कर लेना,
पवित्र भीतरी लगूं ऊपरी घृणित,
सम्हाल रखी आत्मा और चरित्र,
मेरी आत्मा से देह का मिलन अभी बाकी है,
बेशक मैं मानता हूँ जिस्म अभी पापी है,
कहता हूँ गर सुन सको पीड़ा हृदय की,
खुद की खोज में राही अपना साथी है,
मेरे कदमों के निशान अभी मत पढ़ना,
खून न हो तब तक यकीन मत करना,
पीड़ा मुझे कांटों की तब पवित्र करेगी,
रौशनी हो मेरी परछाईं तब मेरा साथ देना...✍🏻 #घुट_के_दम_जो_मर_जाऊं_तो
c8250cc2cfc716137b7e774123e27a11

Raavan Mitr

किसी को फ़र्क नहीं पड़ता आपके होने न होने से,
बातों का दौर है निकल जायेगा हँस कर या रोने से,
जो जिस्म पर लगे हैं वो निकल जाएंगे,
दामन के दाग नहीं जाएंगे धोने से..
मुस्कुरा कर आइये ठहर जाइये बाहों में,
इनसे अच्छा सुकून कहीं नहीं सोने में...✍️ दामन के दाग नहीं जाएंगे.....

दामन के दाग नहीं जाएंगे..... #शायरी

1 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile