Nojoto: Largest Storytelling Platform
ptvishnugautam1226
  • 11Stories
  • 13Followers
  • 61Love
    0Views

Vishnu Gautam

©ʀᴇsᴇʀᴠᴇᴅ • Quote writer •Travel Arrangements • Simple life

http://awajvoiceofheart.blogspot.com/

  • Popular
  • Latest
  • Video
caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

किसी भी काम को सुरु करने से पहले 
उसके अंत के बारे में सोचो,

किउंकि अंत तो हर चीज़ का है।


_

©Vishnu Gautam #piano
caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

वक़्त के साथ बदलना जरूरी है,

लेक़िन वक़्त के हिसाब से 
खुद को बदलना गलत है।

©Vishnu Gautam #alonesoul
caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

मिल गया होगा उसको
उसका पुराना कोई,
वरना युही कोई हमसे बेवफाई नहीं करता।

हम मानते है हज़ारों मजबूरियां रही होंगी,
वरना युही कोई सच्चाई से नहीं डरता।

हां, मान लिया मैंने, क़तर में आज भी हज़ारों है,
वरना युही कोई हमसे बेवफाई नहीं करता।

©Vishnu Gautam मिल गया होगा

#worldpostday

मिल गया होगा #worldpostday

caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

हर इंसान, हर जगह, हर चीज़,
 मैं एक कहानी हैं।




मैं आ रहा हूँ।




.

©Vishnu Gautam The 80 Days
#MomentOfTime

The 80 Days #MomentOfTime

caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

"बेटीयाँ"

मेरी भावनाओ को कियूं नहीं समझते लोग 
हर बात को जताना पड़ता है

मैं एक बेटी हूं, इसलिए मुझे झुखना पड़ता है।

मैं एक माँ हूं,  एक बेटी हूं, एक बीवी हूं,
हर बार सबको कियूं बताना पड़ता है,

अपनी बहनों की तरह ,मेरा सम्मान कियूं नहीं करते लोग,
मैं भी एक बहन हूं कियू हर बार बताना पड़ता है,

©Vishnu Gautam बेटियां

#ShiningInDark

बेटियां #ShiningInDark

caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

मेने अपना संसार उजड़ते देखा है।।
उसकी आँखों में अपने लिए प्यार देखा है।
देखे है हज़ारो सपने ।।
मेने  अपना नया संसार बुनते देखता है।

ऐसे तो वादे करते है सब ।।
पर इरादों पे ऐतवार हर बार देखा है।

इतनी उम्मीद तो नहीं थी उससे ।।
उसका चले जाना इतना आसान रहेगा ।
 किउंकि दिल को सपने बुनते हज़ारो बार देखा है।
मेने अपना संसार उजड़ते हर बार देखा है।।

©Vishnu Gautam अपना संसार


#reading

अपना संसार #reading #कविता

caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

मैं कातिलाना शाम हूँ,  
तो वो मासूम सा सबेरा है
वो मुझे यु तनहा छोड़ गया तो किया,
वो मेरे खवाओं में सिर्फ मेरा है।

तू  कहाना जी की भक्त है, 
भोलेनाथ मेरा है,
मेरा कोई दिल तोड़ सके,
ये हक़ सिर्फ तेरा है।

Vishnu Gautam #tera_sath #Tera #sirf 

#alonesoul
caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

हज़ारो सवाल

ज़िन्दगी रोज हज़ारो सवाल देती है,
कुछ के जवाब खुद मिलते है,
कुछ के जवाब ढूंढे जाते है,
ना मिले तो ,कियूं वक़्त पर छोड़े जाते है।

यु तो बहुत सुलझी सी है ज़िन्दगी मेरी,
परिवार है,मंजिल है,ज़िन्दगी है,
यु तो हज़ारो की भीड़ में हु,
न जाने कियूं लोग तनहा छोड़ जाते है।

Vishnu Gautam Thousand questions

#leftalone

Thousand questions #leftalone #कविता

caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

झूठ भी बोलना पड़ता है,
सच भी छुपाना पड़ता है।
ज़िन्दगी जीने के लिए ,
हर रास्ता अपनाना पड़ता है।

सरीफ लोगो को जीने
कहा देते है लोग ।।
कभी कभी बुरा भी बन जाना पड़ता है,

ये ज़िन्दगी है , ये ज़िन्दगी है साहब
यहां दर्द को छुपाकर भी मुस्कराना पड़ता है।

Vishnu Gautam Dear Zindagi

#alone
caf01feb7b49118c8fa54b71c10ae90b

Vishnu Gautam

उसकी भी कुछ मजबूरी रही होगी,
जो उसे इस कदर जाना पड़ा।


उसका भी मुझको खुद से दूर करना आसान ना रहा होगा,
कही न कही उसने भी मुझे प्यार किया होगा।


यु तो कभी हम रु-व्-रु हुए ना थे,
पर मैने उसकी आँखों में अपने लिए प्यार देखा है।


उसके लिए मेरी महोब्बत, मेरे लिए ये बढ़ती दूरिया,
बेचैनी ला रही थी,देखा नहीं था मेने पहले ऐसे उसको,
जितनी मसुममियात से वो मुझे छोड़ कर जाने की वजह बता रही थी


 Vishnu Gautam meri khani

#shadesoflife  OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) ENGLISH POET SADDAM KALAMKAR Ajay Singh Aloneboy Satyam Thakur

meri khani #shadesoflife OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) ENGLISH POET SADDAM KALAMKAR Ajay Singh Aloneboy Satyam Thakur

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile