Nojoto: Largest Storytelling Platform
deepakpandey2949
  • 11Stories
  • 13Followers
  • 59Love
    0Views

Deepak Pandey

Student,Indian इक सफर की शुरुआत है।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

निगाहें हटाई थीं तुझसे,
आंखें न बंद की थीं..!
तू आए तू मिले मुझसे,
इसका भी प्रबन्ध की थीं..!!
 (1) #deeoriginal #Original #deepakivani #hindi #life #love

#CityEvening
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

"मजदूर"
अपनो से दूर हूँ,
माना कुछ मशहूर हूँ,
इसके क्या परिणाम हैं, 
यह भी इक आयाम है।

दिन बीत जाते हैं, 
रात कट जाती है,
खुद से इक दूरी है,
कैसी ये मजबूरी है।

उम्र ढल रहा है,
समय चल रहा है,
आदत से परेशान हूँ अब तो
ये क्यूँ नहीं बदल रहा है।

जिंदगी कठिन है ये पता है,
कुछ इसकी कुछ मेरी खता है,
कुछ पाने की चाह में अपनो से दूर हूँ 
मैं मजबूर हूँ, मैं इक मजदूर हूँ। उन सभी को समर्पित जो इस कठिन समय में अपने घर और अपनो से दूर हैं।
ये समय भी गुजर जायेगा।

#deeoriginal #deepakivani #anotherquote #life

उन सभी को समर्पित जो इस कठिन समय में अपने घर और अपनो से दूर हैं। ये समय भी गुजर जायेगा। #deeoriginal #deepakivani #anotherquote #Life #poem

cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

सच्चाई -

इस समय समाज में सिर्फ दो धड़े हैं।
एक वो जो किसी को भी देशद्रोही घोषित कर सकते हैं।
और दूसरे वो जो सरकार से हर मुद्दे पर असहमत हैं।
यही नहीं दोनों प्रकार के लोग अपनी बात मनवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
 
क्या हमारी कोई अलग राय नहीं हो सकती ? जो इन दोनों के सही कार्य से सहमत हो और बुरे कार्य से असहमत। #politics #indianpolitics #deepakivani #deeoriginal
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

कराएंगे परिचय खुद से खुद का,
खुद को खुद के करीब तो होने दे..!!
#Deepak #intro #anotherquote #deepakivani #originals
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

समय का साथ निभाता चला गया,
रास्ते के पत्थर हटाता चला गया..!

मैं हूँ, जिस राह पे उसपे और भी मिले,
मैं दोस्त यार सफर में बनाता चला गया..!

मुसाफिर हूँ मुझे रास्ते की फिक्र है,
पैरों से धूल उड़ाता चला गया..!

ये तो पड़ाव है रास्ते की,मुकाम कहीं और है,
जो पाया यहाँ, किसी और पे लुटाता चला गया..! #सफर #दीपक_की_वाणी #deepakivani #originals
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

गुजरे नहीं एग्जाम अभी दिसंबर वाले,
हमारे लिए अभी साल, वही पुराना है..!!☺ हमारे एग्जाम डेट्स टल गए थे। जो अब जनवरी में हो रहे हैं।
एक स्टूडेंट के लिए साल का अंत फाइनल एग्जाम के साथ ही होता है।
फिलहाल,आप सब को नववर्ष की शुभकामनायें। 
#happynewyear #original
#deepakivani #anotherquote

हमारे एग्जाम डेट्स टल गए थे। जो अब जनवरी में हो रहे हैं। एक स्टूडेंट के लिए साल का अंत फाइनल एग्जाम के साथ ही होता है। फिलहाल,आप सब को नववर्ष की शुभकामनायें। #HappyNewYear #Original #deepakivani #anotherquote

cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

ना रही उम्मीद किसी से भी, 
अपना यही तजुर्बा है। बितते हुए साल की कुछ यही कहानी है।
#2019 #hope #me #deepakivani

बितते हुए साल की कुछ यही कहानी है। 2019 #Hope #me #deepakivani

cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

- खुशी -
 रिवायत बदल रहा हूँ इस बार,
कुछ अलग कर रहा हूँ इस बार.

खींचता था हर बार पत्थर से लकीर, 
पानी से पानी पे पानी लिख रहा हूँ इस बार.

काम करता था हर रोज कोई पैसे के लिए, 
खुद की खुशी के लिए उसने गाना गाया इस बार.

भीड़ के पहचान का हिस्सा था वो कभी,
भीड़ जमा है जिसको सुनने इस बार.

मेरे तुम्हारे रिश्तों से परेशान होकर, 
तोड़ लिया रिश्ता खुद से इस बार.

नाकाफी हो प्यार जब किसी का,
खुद से ही प्यार करना इस बार..!! #happiness #खुशी #deepakivani #4thtime1
cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

-*साथी*-
सिरहाने से हटा ली उसने हाथ भी इस बार, 
मोड़ लिया मुँह उसने जरा सी बात पे इस बार।

कर सके जो ना कमाई चार पैसे दिन के,
ये बात कहके छोड़ दी उसने साथ मेरा इस बार।

मन बुरा बनने लगा, कर्म बुरा करने लगा,
मारा किस्मत ने जब लात मुझे इस बार।

साया अच्छाई का जब बुरे लोगों पे पड़ता है,
फिर मौका दिया खुदा ने, खुद मुझे इस बार।

बनना हो तो बनो किसी के बुरे दिनों का साथी,
कहके मैंने छोड़ा, खुद उसे इस बार। #साथी #sathi #deepakivani #3rdtime #original 

होते होंगे न कुछ लोग ऐसे भी, फिलहाल ये कविता यूँही लिख दिया है।

#साथी #sathi #deepakivani #3rdtime #Original होते होंगे न कुछ लोग ऐसे भी, फिलहाल ये कविता यूँही लिख दिया है। #story

cb10061c70268329c01e1c91e146dedf

Deepak Pandey

- *यादें* -
दीवारें ताक में रहती हैं, 
कोई किस्सा सुनाऊं मैं।

अब किस्से ही कह उठते,
कभी तो याद आऊं मैं।

किस्सा हो या याद हो तेरी,
दोनों ही अनोखे हैं, कहो कैसे भुलाऊ मैं।

मन और समय सुनाने के, दोनों ही नहीं हैं, 
हो इजाजत गर, कुछ यादें फांद जाऊं मैं।

कुछ लोग भी ऐसे थे,जो यादें बनाते थे,
यहाँ अब लोग भी वैसे कहां से लाऊं मैं। #यादें #दीपक_की_वाणी #deepakivani #originals #2ndtime #poem

यादें दीपक_की_वाणी deepakivani originals 2ndtime poem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile