Nojoto: Largest Storytelling Platform
anil8150250511637
  • 17Stories
  • 10Followers
  • 187Love
    1.1LacViews

Anil

  • Popular
  • Latest
  • Video
cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

दिल अगर न होता, तो क्या होता।
तुम यहाँ न होती, मैं यहां न होता।
कोई भी इश्क का मरीज न होता।
तुम भी चैन से रहती और मैं भी चैन में होता।

©Anil
  #शायरी

शायरी

cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

बीत जाती है उम्र, वक्त्त की रफ्तार में।
सबको जाना होता है, जो आया है संसार मे।
दो दिन मात्र ही है जिंदगी तो खुश पे हँसो खुद से हँसो।
क्योकि रुलाने वाले तो बहुत मिल जाएंगे बाजार में।

©Anil
  #सच्चाई
cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

कितनी ठोकर खाता हूं और कितना सहूंगा मैं।
न जाने आगे चलकर जिंदगी में क्या बनूँगा मैं।
डर लगता है कि कुछ न बन पाया अगर अपने जीवन में।
तो उन दो चेहरों से आंख मिलाकर कैसे कहूंगा मैं।

(दो चेहरे-माता,पिता)
😢😢

©Anil
  #जीवन का सत्य

#जीवन का सत्य #शायरी

cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

 तब तक जहां में मैं हूँ। जब तक जहां में वो है।
   जहां रहेगा जब तक, तब तक  जुबां में वो है।
आंखों में उसके ताजमहल खोज लिया मैंने।
अब लंदन खोज रहा था क्योकि मेरा जहां तो वो है।

©Anil
  #वैलेंटाइन स्पेशल
cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

दोस्त रूठे मेरा तो मैं भी रूठूं।।
सारे काम छोड़कर उसके पास जाके बैठूं।।
और बात न सुने मेरी, तो मन करता है।
कुत्ते की तरह घसीटकर फिर डंडे से पीटू।।
😂😂

©Anil
  #किसके दोस्त हैं ऐसे😂😂

#किसके दोस्त हैं ऐसे😂😂 #शायरी

cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

धड़कने जो भी बात कहती हैं, वो तुम नही समझती।
किस तरह इजहार करती हैं, वो तुम नही समझती।
खैर धड़कन को अपनी समझा लूंगा मैं, 
पर आंखे भी तुमसे प्यार करती हैं। वो तुम नही समझती।

©Anil
  # धड़कन जो भी बात कहती है।✍️✍️

# धड़कन जो भी बात कहती है।✍️✍️ #शायरी

cc10c8dbba7933df9098cbd9f6c22da4

Anil

ये उन लोगों के लिए है जो अपने जीवन मे सफल न हो पाए।
😢😢
लाख कोशिशों के बाद भी कुछ बन न पाया।
हजारो सपने थे मेरे, पर पूरा कर न पाया। 
अब बचा ही कौन है जो धोखा दे मुझे।
ऐ जिंदगी, ख्वाब  सच करने का एक और मौका दे मुझे।

©Anil
  कोशिश करते रहें। निराशा से भली आशा है👏👏🤝🤝

कोशिश करते रहें। निराशा से भली आशा है👏👏🤝🤝 #कविता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile