Nojoto: Largest Storytelling Platform
pawanmunda1485
  • 70Stories
  • 21Followers
  • 644Love
    63.4KViews

Pawan Munda

लेखक और शायरी आशिक़ आप सब का चहयता

  • Popular
  • Latest
  • Video
ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

Beautiful Moon Night क्यों खुद से निराश हो तुम
                   खुद से रूठे या खुदा से तुम 
खुद के अंदर बैठ सहज तुम
                    हर दिन जंग ऐ,मन से क्यों

मन की बक- बक से निकल कर
                   ऐलान करो जंग मन से तुम
बाहर कुछ भी है कहां
                    हर दिन लड़ते मन से तुम

फ़र्क कहां दुनियां को पड़ता
                    तेरे मरने पर भी हंस लेंगे
तुझमें खामियां कुछ नहीं है
                  कुछ तो खामियां निकाल ही लेंगे 

ऐ जंग नहीं तेरा दुनियां से है
                   सब जंग है तेरे मन के अंदर
ऐ दुनियां कुछ भी नहीं कहेगा
                    ऐ जंग तुम्हारा खुद से है 
क्यों खुद से निराश हो तुम

©Pawan Munda
  #beautifulmoon क्यों खुद से निराश हो तुम

#beautifulmoon क्यों खुद से निराश हो तुम #मोटिवेशनल

153 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

कब मिलेगा जिनको को मुझको
                    सब कुछ है यहां सपनों सा
शिकायते हर वक्त मैं करता
                    गुणेहेगार मैं सबको कहता

बक बक मन से बाज न आता
                    कभी किसी से हार न मानता
कोई लड़ा दे जुबां मुझ सा
                   अनगिनत मन जाल है बुनता

करता धरता कभी खुदको मानता
                     मिथ्या मन क्यों हाथ न आता
कब मिलेगा जिनको मुझको
                       शिकायते मन हर रोज़ है करता

©Pawan Munda
  #sadak
ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

ऐ इश्क़ तेरा बेपन्हा है मुझ पर
                     जैसे जल में मीन प्यासी
है गहराई इश्क में तेरी 
                     डूबा कर मैं हूं प्यासा क्यों

ऐ मद्धहोशी तेरी आंखों में देख
                      तेरी होठों में कुछ बात है क्यों
मैं डूब कर मर रहा हूं तुझमें
                    आ.. खुद को तू मार दे मुझमें,
इश्क़ का दस्तूर यही

©Pawan Munda
  #loversday है तुझमें कुछ बात है ऐसी

#loversday है तुझमें कुछ बात है ऐसी #शायरी

126 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

सब रंगों को एक में पिरकर
                  खुशी और आनंद में भरकर
समस्त विकारों से मुंह मोड़कर
                  हैप्पी होली  पवन की ओर से

खूब मंगलमय आनंदमय जीवन
                   प्रेम संचार हो जन जीवन में
द्वेष क्लेश मिटे घर घर में 
                   हैप्पी होली पवन की ओर से

आशा है मर्यादा में रहकर
                  खेले होली रंग गुलाल
बड़ो को मेरा नमन और छोटो को मेरा प्यार
                  होली की शुभकामना मेरे सह-मित्रों को

©Pawan Munda
  #holikadahan happy Holi

126 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

Year end 2023 वक्त बड़ा अनमोल है,
                 कुछ शब्दों में मोल है
बीता वर्ष वह कल है
                चलता जीवन प्रयन्त है 

क्या मैं जी पाऊंगा कल
                न उसकी कोई छोर है   
न आशा मरती न तृष्णा 
               पागल सा क्यों मन है 

सोचा हूं मैं इस बार
              जीऊं रज़ा खुदा की
मन से पूरा हार के मैं
              मैं को मैं मेंमार दूं  

न वक्त रहेगा वक्त सा
               मैं ही वक्त सा हो जाऊं
है खुदा और थोड़ा
              तुझमें मैं मुझमें तूt, तू ही तू हो जाऊं

©Pawan Munda
  #YearEnd happy new years all friends

#YearEnd happy new years all friends #2023Recap

45 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

एक पहल हमारी भी है
                  खुद को आगे देखने को
डॉलर को पीछे हम छोड़ 
                   रुपया में दुनियां आ रहे है

हम फिर आगे आ रहे है
                    अग्रेजों को हम दिखा रहे है
कितनी सशक्त है भारत
                      ज्ञान की रोशनी जला रहे है

वक्त है इतिहास हम बदले
                    गटर की सोच से निकले
सोने की चिड़ियां हम फिर बनाकर
                      विश्व गुरु की ओर चल रहे है

उम्मीद हमारी यही है
                     हर नोटों में गांधी हो
डॉलर को चेस कर कर
                      गांधी जी स्थापित हो

©Pawan Munda
  हर नोटों में गांधी हो

हर नोटों में गांधी हो #कविता

48 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

क्या फ़ायदा बन कर राजा
                    बिन संघर्ष भूखा ही सोता 
देह बल से कौन है डरता
                     जी हूजूरी करने कौन आता

अपना बल रख किनारे
                  प्रेम से जी और दे सहारे
सबका अधिकार है धरती में
                     बिन घास घोड़ा कैसे जीए रे   

तादाद किसी की न हो ज्यादा
                      पारितंत्र दिया प्रकृति ने
जानवर में राक्षस है बाघ
                        पंछियों में चील और बाज

©Pawan Munda
  क्या फ़ायदा बनकर राजा

क्या फ़ायदा बनकर राजा #कविता

69 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

मेरे नयनो में मेरे ख़्वाब बसे है
                         मेरे नयनों में मेरे प्यार बसे हैं
इन नयनों को न कर किनारा
                         तेरे जिस्म में मेरे रूह बसे हैं

सहज न था इश्क़ की बाते
                      महज कुछ लब्जों में
यह बाते तो दिल का था
                      कहां संभव दूं शब्दों से

कुछ वक्त देखा निगाह से
                        नयनों ने कह दिया नयनों से 
खबरदार तू छोड़ न जाना
                       अमानत हो तुम मेरे

नयन इश्क़ करवाता है
                    नयन भर भर रोता है
नयनों की नयन लड़ाई में
                     नयन ही हर्ष दिलाता है

©Pawan Munda
  मेरे नयनों में मेरे ख़्वाब बसे हैं

मेरे नयनों में मेरे ख़्वाब बसे हैं #शायरी

225 Views

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

आशा है सब अच्छे होगे
                     अमन चैन और प्यार से होगे
नया साल में नव जीवन का
                      आनंदमय संचार करेंगे

गत वर्ष का मूल्यांकन करके
                       नव वर्ष सुभप्रारंभ करके
विगत वर्ष का भूले बिसरे को
                      नव वर्ष में सुभमंगल होंगे

इस वर्ष ले दिल से कसम
                     सबका दिल जीतेंगे हम
बेसहारों का सहारा बनकर
                     कृतज्ञ जीवन बनेंगे अनमोल

©Pawan Munda happy New year's 2023

happy New year's 2023 #विचार

8 Love

ccae2bfcaa45795d21872da6cb8d9f5f

Pawan Munda

पीती हर फूलों का रस
                      प्यासा है इसकी वंशज
प्यास नही मिटता कभी
                      जन्म मृत्यु का फूलों से संगम

प्रकृति में गोते लगती
                       हर बूंदों में अधिकार जताती
सुंदर और उमंग है इसमें
                        नव निर्वाचित प्रकृति में आई

भिन्न भिन्न रंग पंखों में डाल
                       उठता मन में कई सवाल
रचा कैसे खुदा ने इसको
                       तरसे छूने हर्षाएँ मन में

©Pawan Munda प्यासा है इसकी वंशज

प्यासा है इसकी वंशज #कविता

10 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile