Nojoto: Largest Storytelling Platform
anchalsingh4388
  • 32Stories
  • 115Followers
  • 819Love
    3.0KViews

आँचल सिंह

हर लम्हें की गवाही वक़्त दे, ऐसा हर दफा मुनासिब तो नहीं, कभी-कभी अपने होने का एहसास भी, जरुरी सा हो जाता है✍

  • Popular
  • Latest
  • Video
cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

मुझमें एक सफर हैं मेरा,
जो बङी खामोशी से,
मेरे साथ सफर कर रहा है

©आँचल सिंह
cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

तुम अब आए हो,
मैने वो सफर भी अकेले  तय कर,
लिया,
जहाँ दिल ने कहाँ था,
तुम साथ चलोगे

©आँचल सिंह
  #Baagh
cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

मुझे मेरे उस हकीकत का इंतजार है,
जिसे मैंने,
अपने हर खालीपन में महसूस किया है....❣

©आँचल सिंह
  #Titliyaan
cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

मुझे दूरियां इतनी चाहिए,
नजदीकियों का जिक्र हो
एहसास नहीं

©आँचल सिंह
  #umeedein 
में तुम और अधुरी बातें❣

#umeedein में तुम और अधुरी बातें❣ #शायरी

cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

#kahanisuno
cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

मेरी हर कविता
 की पंक्ति
 आपसे सजती है,
माधव
 आप से बङा
 मेरा कोई साथी नहीं.....

©आँचल सिंह
  हमेशा साथ रहना💫💖
 .
.
.
.
.
.
.

हमेशा साथ रहना💫💖 . . . . . . . #सफर #लव #मंजिल

cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

मेरे हर सफर में तुम्हारा,
मेरे पास ना होना,
दिल की बेचैनी को बढाने के,
साथ-साथ आखों को भी सुना कर जाता है.....

©आँचल सिंह एक आवाज़ जो खामोश होकर भी तुम्हे आवाज़ देती है,...
.
.
.
.
.
.
#मन उदास है

एक आवाज़ जो खामोश होकर भी तुम्हे आवाज़ देती है,... . . . . . . #मन उदास है #शायरी

cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

इंतजार की घङी...
कभी-कभी इतनी ज्यादा...
लंबी हो जाती है की....
उसके पुरे हो जाने पे भी...
मन में एक टीस घर कर जाती है

©आँचल सिंह
  #WinterSunset लम्बे इंतजार के बाद, वक्त का आना, और छु कर गुज़र जाना❣

#WinterSunset लम्बे इंतजार के बाद, वक्त का आना, और छु कर गुज़र जाना❣ #जानकारी

cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

आज बात उस मजदूर की,
जिसकी सुबह उसके,
अपने दम पर होती है,
लेकिन 
खत्म वहां...
जहाँ उसकी रजामंदी नहीं,
उसकी जबरदस्ती,
हाँ मी भरवाई जाती है

©आँचल सिंह
  एक कङवा सच❣

एक कङवा सच❣ #सस्पेंस

cda1e37e56ddd4a5464e5c19929205b8

आँचल सिंह

सच कहूँ तो एक दिखावे ने,
जिंदगी के असल मायने से रूबरू करवाया,
एक वक्त ऐसा था जब हम कहते हैं,
 की चल हम भी देखते  हैं,
की कब-तक एक दूसरे से,
 बिना बात किए रहते हैं,
मेरी आखों में आंसू आने  से पहले,
तुम्हारा पास आ के कह ना,
 की हम कुछ ज़यादा seriouse नहीं हो गए ...

 पल भर में खुशियों की सुबह का,
 आना होता था मेरे लिए ......❣

©आँचल सिंह
  #lonely खामोशी से एक आवाज़
शायद तुम सुन लो
.
.
.
.
.
.

#lonely खामोशी से एक आवाज़ शायद तुम सुन लो . . . . . . #ज़िन्दगी #सफर

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile