Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankitkumar2263
  • 10Stories
  • 4Followers
  • 34Love
    298Views

Ankit Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

जो अपने हक के लिए लड़े वह इंसान है जो दूसरों के हक के लिए लड़े वह महापुरुष है अर्थात अपने लिए सब लड़ते हैं  जो दूसरों की मदद करें वही सच्चा इंसान है

©Ankit Kumar इंसानियत

#gandhijayanti

इंसानियत #gandhijayanti #ज़िन्दगी

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

पढ़ाई को छोड़कर आपका कोई भी प्रश्नों उसका उत्तर आपको मिलेगा आप कमेंट में लिखकर भेजें

©Ankit Kumar विचारधारा

#lonely

विचारधारा #lonely

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

हम सभी जानते हैं के बीरबल कितने हाज़िर जवाब थे. एक बार की बात है बीरबल को तम्बाकू का शौक लगा. लेकिन अकबर नहीं  खाया करते  थे. 

एक दिन अपने राज्य का भ्रमण करते हुए वे दोनों  तम्बाकू के खेत में पहुंचे। 

वहां गधे को घास खाते देख अकबर को मजाक सूझा।

वे बोले –  ”बीरबल ! देखो गधे भी तम्बाकू नहीं खाते?” 

“हाँ जी महाराज! आप सही कह रहे हैं। जो गधे होते वे ही तम्बाकू नहीं खाते, इंसान तो खाते हैं।”-

©Ankit Kumar अकबर और बीरबल

#cloud

अकबर और बीरबल #cloud #प्रेरक

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

big cash
d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

इश्क वाह नशा है जिसमें सब डूबा है जो इस नशा से बाहर आया वह बेवफा है

©Ankit Kumar shayri 
#diary
d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

लोग कहते हैं कि मैं आगे क्यों नहीं बढ़ता हूं मेरी तरक्की क्यों नहीं होती है मैं कामयाब क्यों नहीं होता हूं मैं हर बार क्यों हारता हूं आपका हारना तरक्की ना होना कामयाब ना होना आगे ना बढ़ना आपकी सोच पर है एक फोन भी 6 महीने में अपने आप को अपडेट मांगता है फिर आप तो इंसान हैं तो फिर अपने आप को कब अपडेट करेंगे सोच रही है जिंदगी अपने आप बदल जाएगी आप आगे बढ़ेंगे जीतेंगे भी तरक्की भी होगी आप कामयाबी होंगे क्योंकि जिसकी जैसी सोच वैसे उसकी मंजिल छोटी सोच छोटी मंजिल बड़ी सोच बड़ी मंजिल सफलता के पीछे मत भागो काबिल बनो सफलता तुम्हारे पीछे आएगी किसी की बराबरी मत करो क्योंकि बराबरी करने वाले कभी भी आगे नहीं बढ़ते हैं मेहनत आपकी सबसे बड़ी पूंजी है जो मेहनत करता है सफलता उसे जरूर मिलती है भले ही देर से में मिलती है मिलती जरूर है आप बड़ी खुशी के चक्कर मैं जिंदगी की छोटी छोटी खुशियां खो देते हैं अब सोच रहे होंगे करना क्या है आप देखिए बाजार में किस चीज की मांग है उस चीज को बाजार में लाइए मैं नहीं कहता कि कोई बड़ा बिजनेस करना है आपको एक कहानी सुनाता हूं एक लड़का था उसकी उम्र का 18 साल ही होगी वह रोज सुबह एक पार्क के बाहर सुबह 6:00 बजे से आमला का जूस बेचता था जब उससे पूछा गया कि तुम कितना कमा लेते हो तो आपको यकीन नहीं होगा कि सिर्फ दो घंटे में 1000 कमा लेता था तो सोचिए की महीने इनकम 30,000 साल की इनकम 480000 कमाता है क्या यह बिजनेस बड़ा था उसने अपना मेहनत और बाजार की जरूरत को पूरा किया इसलिए आप कोई ऐसा बिजनेस कीजिए जिसकी बाजार को जरूरत है लाइफ में बढ़ते रहिए तब तक के लिए नमस्कार धन्यवाद

©Ankit Kumar जीवन में आगे बढ़ना

जीवन में आगे बढ़ना #ज़िन्दगी

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

सच्चा प्यार
 एक लड़का और लड़की एक ही कॉलेज मैं पढ़ाई करते थे 
वह एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे
 दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते थे लेकिन समस्या तब आई जब उनके घरवालों को पता चला 
उनके घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे 
उन्होंने लड़के की शादी कहीं और तय कर दी 
तब लड़के ने लड़की से कहा कि मेरे घर वालों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है तुम मुझे भूल जाओ और तुम भी शादी कर लो 
लड़का शादी के दिन लड़की का इंतजार कर रहा था 
तभी लड़के का दोस्त एक डिब्बा लेकर आया उसमें एक चिट्ठी थी उसमें लिखा हुआ था
 अपना दिल तो लेते जाओ डिब्बे के अंदर लड़की का खून से सना हुआ दिल था
 लड़का रोने लगा और वह भी मर गया धन्यवाद

©Ankit Kumar सच्चा प्यार 
#hands

सच्चा प्यार #hands #ज़िन्दगी

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

life
d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

पहला प्यार 
पहला प्यार मां का दूसरा प्यार पिता का तीसरा प्यार भाई बहन का चौथा प्यार बीवी का पांचवा प्यार बच्चों का

©Ankit Kumar विचार
#cloud

विचार #cloud

d1e1a288844e1b8be8894dbf68f3a54a

Ankit Kumar

लोग पुछते है कि जब कोई अपना छोड़ कर जाता है तो कोई सा लगता है 
तो मैंन कहा जो छोड़ कर जाते है वो अपने नही होते जो अपने होते है वो छोड़ कर नहीं जाते।

©Ankit Kumar विचार 
#lonely

विचार #lonely

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile