Nojoto: Largest Storytelling Platform
veerbhan5843
  • 117Stories
  • 96Followers
  • 1.5KLove
    34.5KViews

VEER BHAN

शायरी & song राइटर

  • Popular
  • Latest
  • Video
d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

कभी कभी किसी की बातें दिल को इतना छुए जाती है
अनजान से राही को भी अक्सर मंजिले मिल जाती है
अफसोस ना करें कभी अपने अकेले पन का, 
जिस दिन थाम लो गे हाथ मे कलम
खुदा क़सम तसल्ली हो जायेगी, 
कलम जैसा साथ 
दुनियां कहां निभा पाती है 
वीर कहने मे सचाई यहाँ हर किसी की जीब अटक जाती है, 
साहब जिंदगी ना जाने कैसी है, 
कभी कभी किसी के साथ रहकर भी ना जाने  क्यूँ 
खामोश गुजारनी पड़ जाती है

©VEER BHAN
  #walkalone
d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN


मै ओढ़कर कफ़न ऐ 
मोहब्बत को 
तेरा इंतजार करूंगा 
अब आना, ना आना 
सब तुम्हारी, मर्जी है 
अब तुम्हें कभी मिल तो सक्ता नहीं 
इतने ज़ख्म लिये बैठा हूँ 
जिन्हें सील तो सक्ता नहीं 
अब तो, तुमसे, 
अपने दिल की हर बात 
सिर्फ अपनी क़ब्र से कहूंगा |वीर|

©VEER BHAN
  # कफ़न

# कफ़न #शायरी

d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

छोङ दिया मैंने अब 
तेरा इंतजार करना 
यूँही क्या फायदा 
इन सुनसान, वीरान सी
 काली काली रातों को 
तेरी ख़ातिर बदनाम करना
हम क़ाबिल नहीं है तुम्हारे  
ना तूँ अब क़ाबिल रही हमारे 
अपनी इस रंग रूप सूरत का गुमान 
अब जाकर कहीं ओर करना 
ईस्तमाल करने वालों की, कमी नहीं मुझे 
मेरे लिये ज़ब जरा सा वक़्त है ही नहीं तुझे 
अब प्यार कैसे कर सक्ता हूँ मै तुझे 
जो हद से ज्यादा तुमसे नफ़रत हो गई मुझे 
जरूरत नहीं रही मुझे ऐसे चाहने वालों की 
चलो अब हमेशा के लिये दूर करते है तुझे|वीर|

©VEER BHAN
  #dilkibaat
d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

एक दिन तुम 
चिल्ला, चिल्ला, कर कहोगे 
वीर मेरी सरजमीं 
वीर ही मेरा हसूल है 
वीर नहीं अगर मेरे लिये 
मुझे सिर्फ मरना कबूल है |वीर|

©VEER BHAN
  #holihai
d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN


जरूरी नहीं
हमें किसी से मोहब्बत हो
जरूरत है उसकी
जिससे हमारी कलम को
 हमारी कलम से जिसको 
मोहब्बत हो |वीर|
🤟🤟💞💞💯💯
तुमसे दूर जाकर 
शायद मै ना हारू 
पर मेरी कलम 
हार जाती है 
समझ नहीं आता 
जो दे ना पाई अपना 
जरा सा वक़्त मुझे 
वो मेरी कलम को 
किस वक़्त 
इतना प्यार देती है 
जरा सा दूर जाने की 
क्या सोचु उससे 
साली कलम है के 
उसके बगैर ये भी 
रुक जाती है |वीर|

©VEER BHAN
  #कलम का रिश्ता 💖🥰💞💯

#कलम का रिश्ता 💖🥰💞💯 #शायरी

d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

मोहब्बत खेल नहीं 
जिसे हर कोइ खेल सके 
मोहब्बत एक बदलाव है 
अगर कबूल हो सके 
ऐसा कोइ शख्स नहीं 
जिसे मोहब्बत ना बदल सके 
अगर दिल से हो किसी से 
मोहब्बत तो वो करवा दे 
जो, कभी, किसी से, 
किसी भी हाल मे, ना हो सके 
इससे ऊपर भी पता नहीं 
क्या क्या करवा दे मोहब्बत 
अब देख लो तुम भी 
वीर, किसी की मोहब्बत मे 
कैसे कवि बने 
फिर क्या शायरी, क्या गजल क्या गीत, 
ज़ब मिलें हो दिल के मीत 
मोहब्बत मे सब अपने आप बने |वीर|

©VEER BHAN
  #एवरीथिंग पॉसिबल इन love 🙏💖🥰😜

#एवरीथिंग पॉसिबल इन love 🙏💖🥰😜 #कविता

d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

ना हिन्दू है 
ना मुसलमान है 
ना किसी जात -पात का गुमान है 
कहो हम सिर्फ इंसान है 
हम सिर्फ इंसान है 
ना धर्म से 
ना जात पात से 
सिर्फ कर्म से हुआ इंसान महान है 
यूँही कैसे कह दूँ 
अपना हिन्द महान है 
कहां अपना हिन्द महान है 
अभी धर्म, जात पात का भर्म फैलाने वाले 
बैठे बहुत शैतान है, 
एक बार जानो हम इंसान है 
धर्म, कर्म, जात पात को छोङ 
हम सब एक समान है 
हम सिर्फ इंसान है |वीर|

©VEER BHAN
  #इंसान इंसान है, जात पात, धर्म ने किया देश का नाश है 💯💯

#इंसान इंसान है, जात पात, धर्म ने किया देश का नाश है 💯💯 #कविता

d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

परवाह ना करू अगर 
तेरी मजबूरियों की 
मेरी कोइ मजबूरी नहीं 
लाख कमियाँ, नजर आती होगी, 
तुझे, मुझे मे 
तेरी मजबूरियां, तुमसे बनी, 
मेरी दुरी रही, 
चाहता नहीं मै, 
तुम्हारी मजबूरियां ओर बढ़े 
बेशक मेरी मोहबत अधूरी रहे 
मेरी मोहब्बत अधूरी ही सही 
दिल से दूर नहीं,हम, तुमसे 
बेशक, दूर रहने,दूर ना रहने की 
तुमने, हमसे, नहीं कही |वीर|

©VEER BHAN
  #मजबूरियाँ 🙏🥰🤔💯🤦‍♂️

#मजबूरियाँ 🙏🥰🤔💯🤦‍♂️ #शायरी

d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

मख्या प्रधान स्टेण्ड की बात ना कर,
 दुनियाँ मे चाहन आले वीर त तळ तळ होंव गें , 
अर जुणसी बात कर स न रॉयल्टी की, 
बेरा नी इसे इसे कितने रॉयल 
मेऱ कदमा मे होंव गें  |वीर|

©VEER BHAN
  #Colors
d2de918c77e0a489cddf0a7f53d215aa

VEER BHAN

यहाँ कमी नहीं है, किसी को, किसी एक की 
ज़ब जमाने मे, उनके लिये, 
हम जैसे अनेक है 
साहब हमें, मालूम था 
हमारी कमी, कभी नहीं, खलेगी उसे 
वो खेलते थे सिर्फ हमारी भाबनाओं से 
वो प्यार का नाटक उसका, सिर्फ झूठ था|वीर|

©VEER BHAN
  #DarkWinters
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile