Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मजबूरियाँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मजबूरियाँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता, मजबूरियाँ शायरी, मजबूरियाँ सांग डाउनलोड, मजबूरियाँ सांग पंजाबी,

  • 66 Followers
  • 79 Stories

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

कितनी  बेबस होती है मजबूरियाँ।
टूट कर रोती हैं जिसमें सिसकियाँ।
रोज़ी रोटी के लिए अपने सगों से-
झेलनी  पड़ती  है अक्सर दूरियाँ।

हैं  सभी को खींचती लाचारियाँ।
कौन  सहना  चाहता  दुश्वारियाँ।
ग़र  जरुरत  होती न  इतनी बड़ी-
सब चलाते अपने मन की मर्जियाँ।

हर क़दम  उठती है  ले पाबंदियाँ।
नर्म  लहज़ों  में  समेटे  तल्ख़ियाँ।
शर्त  करती  है  हज़ारों  ही  सितम-
जोश हो जाता है जलकर के धुआँ।

क़ैद  में  रोने  लगे  आज़ादियाँ।
नाउमीदी  की  बढ़े  आबादियाँ।
कुफ़्र सी यह ज़िन्दगी लगने लगे-
जब मिले अपना न कोई मेहरबाँ।

दर्द की दिल में मचलती तितलियाँ।
सौ  कहानी  कह  रही ख़ामोशियाँ।
बेबसी  रोती  है  घुट घुट  रात दिन- 
कौन  देगा हौसलों  की  थपकियाँ।

ज़ुल्म की क्यूँकर गिराए बिजलियाँ।
क्यूँ  न  बरसे राहतों  की  बदलियाँ।
ऐ  ख़ुदा  ग़र  तू  ही  ढाएगा सितम-
कौन फिर  आखिर  सुनेगा अर्जियाँ।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #मजबूरियाँ

Ankit Srivastava

ये कैसी मज़बूरियों की ज़ंज़ीरों में बाँध कर रख दिया है मुझे ऐ ख़ुदा..?
उसके इतने पास होकर भी ना ही उससे मिल सकता हूँ,
और ना ही उससे बात कर सकता हूँ,
ये कैसी मज़बूरियों की ज़ंज़ीरों में बाँध कर रख दिया है मुझे ऐ ख़ुदा..?
कहने के तो मैं उससे बेइंतहा प्यार करता हूँ, उसकी हिफाज़त करना
मेरा पहला कर्तव्य है, पर क्या फ़ायदा ऐसे प्यार और कर्तव्यों का
जो उसकी मुसीबतों में मैं उसके साथ ना रहूं,
उस पर आई हर संकटों से मैं उसकी हिफाज़त ना कर सकूँ,
ये कैसी मज़बूरियों की ज़ंज़ीरों में बाँध कर रख दिया है मुझे ऐ ख़ुदा..?
:
:
😔😔 #मजबूरियाँ #mypainfullstory #myfeelingsinmywords 
#yqhindi 
#yqdidi 
#yqdidi 
#yqdiary 
#मेरीज़िंदगी

Abhishek Trehan

तेरे मिलावटी इश्क से तो 
दिल की दूरियां ही अच्छी हैं
इस ज़माने की झूठी तसल्लियों से तो
मेरी मजबूरियां ही अच्छी हैं
दर्द को कब परवाह कि तुम कांटा या ग़ुलाब हो
झूठ की मीठी ख़ुराक से तो
सच की कड़वी गोलियां ही अच्छी हैं #myquote #झूठा_इश्क #जिंदगी #प्यार #मजबूरियाँ #इश्क़ #सच #शायरी

VEER BHAN

#मजबूरियाँ 🙏🥰🤔💯🤦‍♂️

read more

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile