Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivendragupta3016
  • 439Stories
  • 73Followers
  • 4.9KLove
    59.4KViews

Shivendra Gupta 'शिव'

https://www.instagram.com/invites/contact/?i=sh6sgs0lq4ls&utm_content=qaygew

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White 
ये दीपावली का पावन पर्व है बहुत खास,
इसमें देखो तीनों युगों का मिश्रण एक साथ है,
इस दिन आए थे प्रभु राम करके पूरा बनवास,
इसी दिन हुई थी मां लक्ष्मी समुद्र मंथन से प्रकट,
यही दिन है प्रतीक खुशहाली का हर तरफ,
ये दिन है काली रातों के घने अंधेरों को दूर करने का,
एक छोटे से दिए से जहां को रौशन करने का,
ये दिन है शुभ भाग्य को लाने का,
ये दिन है नई ऊर्जा में प्रवेश कर जाने का,
राम राज्य की शुरवात इसी दिन से हुई थी,
इन पर्वों का सब कुछ छुपा हमारे ग्रंथों में,
सतयुग से हुआ शुरू धनतेरस का त्योहार था,
जब वामन रूप में आके श्री हरी ने बली
 के अत्याचारों से संसार को मुक्त किया था,
फिर त्रेता युग में राम राज्य को कर स्थापित,
दीपों की रौशनी से जग को सुशोभित किया था,
फिर गोवर्धन की पूजा द्वापर युग में आई थी,
जब श्री कृष्ण ने इंद्र का घमंड
 चकना चूर किया था,
ये दीपों का खुशियों का सकारात्मक 
ऊर्जा का प्रतीक है,ये बस एक पर्व नहीं दीपों का,
ये एक उजाला है कष्टों से अंधेरों से विजय की किरणों का...

©Shivendra Gupta 'शिव' #happy_diwali  poetry quotes poetry poetry in hindi

#happy_diwali poetry quotes poetry poetry in hindi #Poetry

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White धनतेरस के पर्व पर, सजे हुए बाज़ार।
 घर में लाओ आज कुछ, नये-नये उपहार।।
 झालर-दीपों से सजे, आज सभी के गेह। 
मन के नभ से आज तो, बरसे मधुरिम नेह।। 
रहे हमेशा देश में, उत्सव का माहौल।
 मिष्ठानों का स्वाद ले, बोलो मीठे बोल।। 
सरस्वती जी के साथ हों, 
लक्ष्मी जी रिद्धि सिद्धि और गणेश। 
कुबेर जी सदा रहे सहाय आपके साथ।।
तब आएगी सम्पदा, सुधरेगा परिवेश।
जब तुम खुद को कर लोगे लोभ मोह से पृथक।।
उल्लू बन जाना नहीं, पाकर द्रव्य अपार। 
धन के साथ मिले सदा, मेधा का उपहार।।
आप और आपके परिवार को धनतेरस 
की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🥰🙏

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'
#कविता_शिव_की_कलम_से

©Shivendra Gupta 'शिव' #Dhanteras  poetry in hindi
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White दशहरा का तात्पर्य, सदा ही होती सत्य की जीत,
ये है एक वो दिन जिस दिन अत्याचार मिटा,
जब श्रृष्टि से अंधकारों का एक दौर था खत्म हुआ,
छल,कपट, क्रोध, घमंड, अत्याचार का था नाश हुआ,
श्री राम बने थे भगवान तभी जब इस जग का था कल्याण हुआ,
उस युग के रावण को तो उस युग में ही मार दिया,
पर आज के युग के रावण का कैसे हो संहार भला,
हर बार जलाते रावण को हैं पुतलों को बना बना,
पर अपने अंदर के छल, द्वेष, कपट, कटुता, क्रोध रूपी रावण का,
ना जाने क्यों न दुनिया फूंके पुतला भला,
सही मायने में दशहरा उस दिन मनाना उचित होगा,
जिस दिन अपनेअंदर बैठे रावण को,
अपने ही अंदर बैठे सत्य सनातन न्याय रूपी,
श्री राम को जगा के उस रावण का वध होगा... 🙏

आप सभी छल,कपट,अन्याय, द्वेष से दूर रहें इस दशहरा
 प्रभु श्री राम और माता रानी आपको एक सच्ची दिशा दें,
आप और आपके परिवार को दशहरा 
की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🥰

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव' #Dussehra  Hinduism poetry quotes poetry

#Dussehra Hinduism poetry quotes poetry #Poetry #शिवेन्द्र

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

देखो आंखों में आज भी तुम्हारी याद की नमी है,
हाथ की कलाई एक तुम्हारी राखी बिन सूनी है,
चाहें जितनी भी चलती जाए ये जिन्दगी,
पर तुम्हारे बिन सदैव इसमें एक कमी है,
काश आ पाता वापस वो वक्त 
जब हम दोनो लड़ा करते थे,
एक दूसरे को हंसाया रुलाया करते थे,
वो बचपन जो के पल जो साथ बिताए थे,
आज भी स्मरण होते हैं जब 
तो ये दिल भारी और आंखें नम हो जाती हैं,
कि आज भी बहन तुम्हारी कमी बहुत सताती है...

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #Rakhi 

#कविता_शिव_की_कलम_से  poetry lovers love poetry in hindi
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White भाई बहन का रिश्ता हंसने हंसाने का,
एक मुस्कान का और वो गम वाले आंसू का,
रूठने का छोटी छोटी बातों पर और फिर मनाने का,
ऐसा होता है रिश्ता भाई बहन का।।

बहने ये वो फूल है घर के आंगन की बगिया का,
कि इनकी किलकिलाहट,शरारत से ही होती रौशन है ये बगिया,
जो हो वो उदास तो घर हो जाता है उदास,
उनसे ही होता है हर घर खुशहाल।।

बहनें होती है वो जो भाई की खुशी के खातिर 
छुपा ले जाती है हर आंसू अपना,
तो भाई होते हैं वो को हर हद कर देते हैं 
पार बहन के चेहरे पे लाने को हंसी,
बहन वो जो समेत लाती है अपना सारा प्
यार एक राखी के धागे के साथ,
और भाई वो जो बहन हो तकलीफ में तो पलट दे इस दुनिया को।।

यह रिश्ता है चिड़ने चिड़ाने का एक दूसरे को,
है ये रिश्ता अनगिनत शरारतों के पिटारों का,
कहीं अनकही सी कुछ बातों का,
यही रिश्ता है बचपन की खूबसूरत यादों का,
यही एक रिश्ता है एक प्यार के समुंदर में विश्वास के फूलों का।।

यह रिश्ता है एक ऐसे फूल का,
जिसकी पंखुड़ियां पी जाती बिन पता हुए हर आंसू को,
एक ऐसा रिश्ता जिसे देख कर चहरे पे आती है खुशी हमेशा,
जिसकी खुशबू हमेशा जहन में रहती है  बसी सदा,
यह रिश्ता है भाई बहन का, एक बंधन हैं जन्म जन्म का,
एक बहन की प्यार भरी राखी का...

©Shivendra Gupta 'शिव' #raksha_bandhan_2024 
#कविता_शिव_की_कलम_से  hindi poetry poetry on love
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White  धन्य सुभग स्वर्णिम दिन तुमको, धन्य तुम्हारी शुभ घड़ियां,
जिनमें पराधीन भारत मां, की देखो खुली थी हथकड़ियां,
श्रद्धा से शत शत नमन उन देश प्रेमी दीवानों को,
जो हुए अमर शहीद कर न्योछावर अपने प्राणों को,
ना जाने कितने अगणित मां के लाल हुए बलिदान देश पे,
तब ये शुभ दिन हमने पाया,
स्वर्णाक्षर में अंकित रहेगा उच्च अमर पद पाएगा...

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं 
मां भारती की जय
जय हिन्द

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #happy_independence_day 

#कविता_शिव_की_कलम_से  hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi

#happy_independence_day #कविता_शिव_की_कलम_से hindi poetry on life hindi poetry poetry lovers poetry in hindi #Poetry

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White  हैं तो हम स्वतंत्र भारत के वासी,
पर हर पल होता यहां अपराध है,
लूटी जाती आबरू बेटियों की,
ना जाने कैसा ये स्वतंत्र विचार है,
हर पल होते कत्ल यहां,
हर पल लगती इंसानियत की बोली है,
स्वतंत्रता के नाम पे देश को ही कुछ लोग गाली देते हैं,
तो कुछ पैसों के खातिर देश की बोली लगा देते हैं,
जो करे अच्छा देश का उसको नीचे गिराते हैं,
देश के अंदर बैठे गद्दार देश को ही खाते जाते हैं,
अब यहां जवानों से मांगे जाते कामों के सबूत हैं,
किसानों को पैसों का लालच देके करते उनका खून है,
कहने को हैं स्वतंत्र सभी हम,
पर कुछ लोगों के बहकावे में,
जला देते लोग देश हैं,
ना जाने खून से सने हाथों से,
कैसे ये लोग मनाते स्वतंत्रता का पर्व हैं,
लोगो का हक खाते मार के और खुद इज्जतदार कहते हैं,
समझ नहीं आता कैसे मनाएं स्वत्रंता का ये पर्व हम,
जहां कदम कदम पे बस धोखा और फरेब है..

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #happy_independence_day 
#कविता_शिव_की_कलम_से  poetry lovers poetry
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

किस्मतवालों को ही मिलती है 
पनाह किसी के दिल में,
यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता.
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता.
इस बेवफ़ा ज़िन्दगी से शायद मुझे 
इतनी मोहब्बत ना होती.
अगर इस ज़िंदगी में दोस्त कोई 
तुम जैसा नहीं मिलता.
लोग दौलत देखते हैं, हम इज़्ज़त देखते हैं,
लोग मंज़िल देखते हैं, हम सफ़र देखते हैं,
लोग दोस्ती बनाते हैं, हम उसे निभाते हैं..

जिन्दगी जख्मो से भरी है, 
वक्त को मरहम बनाना सीख लो, 
हारना तो है एक दिन मौत से, 
फिलहाल दोस्तों के साथ जिन्दगी
 जीना सीख लो..!!

वैसे तो हर दिन दोस्तो का ही होता है
 पर आज के इस दिन को दोस्तो के नाम करते है।।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।।।

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #FriendshipDay  poetry in hindi  hindi poetry on life poetry on love #कविता_शिव_की_कलम_से

#FriendshipDay poetry in hindi hindi poetry on life poetry on love #कविता_शिव_की_कलम_से #Poetry

d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White मेरा स्वाभिमान मेरा अभिमान मेरी ताकत हैं पिता,
मां ने दिया है अगर जन्म तो मेरी पहचान है पिता,
घर के आंगन को सजाया है मां ने,
तो घर की ईंट ईंट को सजाया है पिता ने,
मेरी तरक्की मेरी इज्जत मेरी हर सफलता है पिता,
मां ने सिखाया है जीने का सलीका,
तो दुनिया की सच्चाई से रूबरू कराया है पिता ने,
इस दुनिया का हर रिश्ता हैं उनके दम से,
मेरी ताकत मेरे गुरुर का हर किस्सा है उनके नाम से,
घर में घुसते ही आवाज जो लगाते वो आवाज है मां,
पर घर से निकलते ही देने वाली सीख हैं पिता,
मां का प्यार लाडला बनाता हैं हमें,
पर पिता का गुस्सा ही रहने लायक दुनिया में बनाता हमें,
आंख से आंख न मिला पता है कोई,
जब तक रहता सर पे है हाथ पिता का,
सारे खिलोने बाजार के होते हैं अपने,
जब तक रहता हाथ में हाथ पिता का,
दुनिया जितने की ताकत होती है खुद के अंदर,
जब कंधे पे हाथ होता है पिता का,
खुद की खुशियों को भी कुर्बान कर देते हैं,
तकदीर हमारी वो बनाते हैं,
ऐसे भगवान है धरती पे पिता..
सिखाते हैं सर उठा के स्वाभिमान से जीना,
शत शत नमन मेरा की मेरी किस्मत में है इसे पिता..

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #fathers_day #father #Love #life #कविता_शिव_की_कलम_से
d2fab0bb85972487456dfa1be65ad36a

Shivendra Gupta 'शिव'

White  शक्ति का संतुलन होना भी जरूरी है,
तुम ही सब हो ये वहम खत्म होना जरूरी है,
आग हो चाहे जितनी भी तेज इन हवाओं के,
पर उसे भी पानी के होने का डर होना जरूरी है...

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #Sad_shayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile