Find the Best शिवेन्द्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदेवेन्द्र नाम का मतलब, शिवेंद्र का matlab, शिवेन्द्र का अर्थ, शिवेंद्र का फोटो, शिवेंद्र का पर्यायवाची,
Shivendra Gupta 'शिव'
White धनतेरस के पर्व पर, सजे हुए बाज़ार। घर में लाओ आज कुछ, नये-नये उपहार।। झालर-दीपों से सजे, आज सभी के गेह। मन के नभ से आज तो, बरसे मधुरिम नेह।। रहे हमेशा देश में, उत्सव का माहौल। मिष्ठानों का स्वाद ले, बोलो मीठे बोल।। सरस्वती जी के साथ हों, लक्ष्मी जी रिद्धि सिद्धि और गणेश। कुबेर जी सदा रहे सहाय आपके साथ।। तब आएगी सम्पदा, सुधरेगा परिवेश। जब तुम खुद को कर लोगे लोभ मोह से पृथक।। उल्लू बन जाना नहीं, पाकर द्रव्य अपार। धन के साथ मिले सदा, मेधा का उपहार।। आप और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🥰🙏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' #कविता_शिव_की_कलम_से ©Shivendra Gupta 'शिव' #Dhanteras poetry in hindi
#Dhanteras poetry in hindi
read moreShivendra Gupta 'शिव'
White दशहरा का तात्पर्य, सदा ही होती सत्य की जीत, ये है एक वो दिन जिस दिन अत्याचार मिटा, जब श्रृष्टि से अंधकारों का एक दौर था खत्म हुआ, छल,कपट, क्रोध, घमंड, अत्याचार का था नाश हुआ, श्री राम बने थे भगवान तभी जब इस जग का था कल्याण हुआ, उस युग के रावण को तो उस युग में ही मार दिया, पर आज के युग के रावण का कैसे हो संहार भला, हर बार जलाते रावण को हैं पुतलों को बना बना, पर अपने अंदर के छल, द्वेष, कपट, कटुता, क्रोध रूपी रावण का, ना जाने क्यों न दुनिया फूंके पुतला भला, सही मायने में दशहरा उस दिन मनाना उचित होगा, जिस दिन अपनेअंदर बैठे रावण को, अपने ही अंदर बैठे सत्य सनातन न्याय रूपी, श्री राम को जगा के उस रावण का वध होगा... 🙏 आप सभी छल,कपट,अन्याय, द्वेष से दूर रहें इस दशहरा प्रभु श्री राम और माता रानी आपको एक सच्ची दिशा दें, आप और आपके परिवार को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🥰 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #Dussehra Hinduism poetry quotes poetry
#Dussehra Hinduism poetry quotes poetry
read moreShivendra Gupta 'शिव'
Beautiful Moon Night देखो कैसे इस प्रकृति ने भी धरती सजाई है, मौसम बदला है हर तरफ घटाएं छाई हैं, देखो नई कोपल शाखाओं पर खिलखिला रही हैं, श्रष्टि भी सजी सजी हर तरफ दिखाई दे रही है, खेतों में नई फसल कैसे इठकालियां खा रही हैं, हर कोई दंडवत खड़ा है, क्योंकि देखो मां हमारी आराही हैं, हे शक्ति की देवी, समृद्धि सुख शांति की दायिनी, अपयश को दूर कर यश देने वाली मां भवानी, रोगों को हरने वाली देवी, सुख की देवी, देखो हमें आशीर्वाद देने आ रही हैं, देखो शेर पर होके सवार मां आ रही हैं, हे मातारानी हे जगतपालनी सब पर अपनी कृपा बनाए रखिए मां ❤️🙏 हर कोई हो सुखी यही कामना करते हैं, ना हमसे कभी हो किसी का बुरा, यही आप से प्रार्थना करते हैं🙏🙏 आप सभी पर मां की कृपा सदैव बनी रहे🥰🙏 नवरात्र और हिंदू नववर्ष की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाए 🙏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #beautifulmoon #कविता_शिव_की_कलम_से
#beautifulmoon #कविता_शिव_की_कलम_से
read moreShivendra Gupta 'शिव'
धनतेरस के पर्व पर, सजे हुए बाज़ार। घर में लाओ आज कुछ, नये-नये उपहार।। झालर-दीपों से सजे, आज सभी के गेह। मन के नभ से आज तो, बरसे मधुरिम नेह।। रहे हमेशा देश में, उत्सव का माहौल। मिष्ठानों का स्वाद ले, बोलो मीठे बोल।। सरस्वती के साथ हों, लक्ष्मी जी रिद्धि और गणेश। कुबेर जी सदा रहे सहाय आपके साथ।। तब आएगी सम्पदा, सुधरेगा परिवेश। जब तुम खुद को कर लोगे लोभ मोह से पृथक।। उल्लू बन जाना नहीं, पाकर द्रव्य अपार। धन के साथ मिले सदा, मेधा का उपहार।। आप और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत बहुत शुभकामनाएं 🥰🙏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' #कविता_शिव_की_कलम_से ©Shivendra Gupta 'शिव' #HappyDhanteras2023
Shivendra Gupta 'शिव'
इन गमों के तूफानों ने कह दो जाके, ना कम होंगी मेरी ये मुस्कुराहटें, जितनी तेज होंगी ये हवाएं, उतनी तेज उठेंगी मुस्कुराहटों की ये लहरें... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #selflove #कविता_शिव_की_कलम_से
#selflove #कविता_शिव_की_कलम_से
read moreShivendra Gupta 'शिव'
#जंजीर इन जंजीरों को तोड़कर रुख हवा का मोड़कर चल रहे हैं देखो हम अपने बनाए रास्तों पर, आए कई तूफान यहां, पैर भी डगमगाए यहां, गिरे भी कई बार यहां, उठे संभले भी कई बार यहां, पर रुके नहीं ये पग मेरे, तोड़कर सब मुसीबतों की जंजीरों को, पार करते जा रहे हर बाधा को, कि देखो चलते जा रहे रास्तों पर, बनाने को एक आशियाना अपना... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #brokenbond
Shivendra Gupta 'शिव'
अरे ओ काली गहरी अंखियों वाली, ओ सुंदर सुंदर चेहरे वाली, ये हसीन से ख्वाब जैसी, नाम से भी Rani Rani जैसी,🥰 और काम से अध्यापिका जैसी,❤️ अब तो मेरे प्रेम की कक्षा में आओ जल्दी,😍 और कित्ता हमे तड़पाओगी... 😏 सुन रही हो न अध्यापिका जी😏 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #Parchhai
Shivendra Gupta 'शिव'
ये आसमान और इसके नजारे, छुपे है देखो ना जाने कितने राज सारे, ये सुहाने रंग बिखेरता है बादलों से परे, जहां इसकी खूबसूरती इसकी दुनिया, एक सुहानी भिन्न आकर्षित है, जो है हर किसी की कल्पनाओं से परे, जहां बस है बादल सा पानी बदल सी जमीन, और खूबसूरत रंगों से भरा एक बादलों का आसमान... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' #कविता_शिव_की_कलम_से ©Shivendra Gupta 'शिव' #BehtaLamha
Shivendra Gupta 'शिव'
बचपन से बस एक ही चीज चलती है, अभी ये कर ले पढ़ ले कुछ बन ले, बड़े हो जाए कुछ कर जाएं, फिर बड़े होके होता है कि, सबके लिए कुछ अच्छा सा कर ले, मां पा को खुशियां दे ले, भाई को सेट कर ले बहन की शादी करवा ले, थोड़े पैसे किसी अचानक जरूरत के लिए बचा ले, इस बार नही अगले महीने अपने लिए कुछ ले लेंगे, अभी नहीं आगे कुछ देख लेंगे, एक दिन हम ये सब करके अपने लिए जी लेंगे, सिर्फ खुद के लिए वक्त निकाल के, कुछ पसंद का अपनी ले लेंगे कहीं दूर चल लेंगे, और शायद बस यही सोच सोच के जिन्दगी बिता देते हैं, शायद अधिकतर लड़के एक दिन अपने लिए जिएंगे, इसी आस में बैठे बैठे जिन्दगी भी खो देते हैं, पर कहा हमे ही जाता है अक्सर तुम लोगो के मजे है, तुम्हे सहना ही कहां कुछ पड़ता है...🙄😒 #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' #कविता_शिव_की_कलम_से ©Shivendra Gupta 'शिव' #boat
Shivendra Gupta 'शिव'
सुनो ये चांद तारे तोड़ के लाना मेरे बस का नहीं है, इंसान हूं धरती का कोई देवता नहीं मैं, हां तुम्हारी आंखे न नम होने दूंगा, ये वादा जरूर करता हूं मैं, अगर करोगी जिद चांद सा कुछ लाने की मुझसे, तो सजा के तुम्हे खड़ा कर सकता हूं बस मैं आईने के सामने.... #कविता_शिव_की_कलम_से #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #Hum