Nojoto: Largest Storytelling Platform
manojkumarjhaman6694
  • 33Stories
  • 8Followers
  • 745Love
    4.0KViews

मनोज कुमार झा "मनु"

शिक्षक, कवि, घुमक्कड़

  • Popular
  • Latest
  • Video
d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

New Year 2024-25 सनातन हिन्दू वैदिक संस्कृति में सभी मत पंथों का समान रूप से आदर है। 
यद्यपि नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है, 
तथापि आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ । 

नव-उल्लास ! नव-विचार ! 
नवोत्साह ! नव-उमंग ! 
नव-ऊर्जा ! नववर्षम् शुभम् भवतु !! 

"नूतनवर्षस्य शुभाशयाः।
ईश्वरः सर्वेभ्यः सुखं, स्वास्थ्यं, सौख्यं च ददातु।
सर्वेषां जीवनं सफलं, समृद्धं च भवतु ।
नववर्षं मंगलमयम् अस्तु।

©मनोज कुमार झा "मनु" सनातन हिन्दू वैदिक संस्कृति में सभी मत पंथों का समान रूप से आदर है। 
यद्यपि नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है, 
तथापि आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ । 

नव-उल्लास ! नव-विचार ! 
नवोत्साह ! नव-उमंग ! 
नव-ऊर्जा ! नववर्षम् शुभम् भवतु !!

सनातन हिन्दू वैदिक संस्कृति में सभी मत पंथों का समान रूप से आदर है। यद्यपि नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है, तथापि आंग्ल नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ । नव-उल्लास ! नव-विचार ! नवोत्साह ! नव-उमंग ! नव-ऊर्जा ! नववर्षम् शुभम् भवतु !! #Newyear2024

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

दिसंबर का महीना  तुम्हीं आकर के अब बचा लो मुझे,
बहुत कम बचा हूं दिसम्बर की तरह।।

©मनोज कुमार झा "मनु" #december तुम्हीं आ जाओ

#december तुम्हीं आ जाओ #लव

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

Unsplash कौन कितने पानी में है सब दिखाई दे रहा है।
सबका दिखावा अच्छे से हमें दिखाई दे रहा है।।

समय बदला तो जो मूक थे वो भी बोल रहे हैं,
मेरी बुराई पर बहरों को भी सुनाई दे रहा है।।

जो गलत है उसको भी सही कह रहे हैं लोग,
लगता है कि वो उसकी चमचागिरी कर रहा है।।

जो कह रहा था चार दिन से मोबाइल नहीं छुआ,
वो चार दिन से ही ऑनलाइन दिखाई दे रहा है।।

कितने कमाल के लोगों से रोज मिलते हो "मनु" 
ये बताओ तुम्हें ये सब कैसे दिखाई दे रहा है।।

©मनोज कुमार झा "मनु" #leafbook सब दिखाई दे रहा है

#leafbook सब दिखाई दे रहा है #लव

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

White कोई कह रहा था कि "भलाई का जमाना नहीं"।
और एक मैं हूं कि इस बात को ही माना नहीं।।

एक दिन बुराई की हार होकर ही रहेगी "मनु",
वही बुरा बनेगा जो इस बात को माना नहीं।।

©मनोज कुमार झा "मनु" कोई कह रहा था कि "भलाई का जमाना नहीं"।
#दुनिया #भलाई #bharat 
#मनु

कोई कह रहा था कि "भलाई का जमाना नहीं"। #दुनिया #भलाई #bharat #मनु #मोटिवेशनल

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

flower quotes in English, flower messages हमें बहुत कुछ सिखाया है उसने भी।
अतः शिक्षक दिवस शुभ हो उसे भी।।

©मनोज कुमार झा "मनु" शुभ हो

शुभ हो #शायरी

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

ये बूंदें गिरती हुई, कह रही हैं बार बार।
जब भी गिरें हम, तो तुम भीगो बार बार ।।

निकलो घर से कोई तुम्हारी प्रतीक्षा में है,
आओ! मिलो, बैठो चाय पीयो बार बार।।

वृक्षों के कोमल पत्तों पर मोती जैसी बूंदें हैं,
निहारो छू कर देखो मन मोहेंगी बार बार।।

वर्षा ऋतु के समय जलमग्न हुईं गलियां, 
एकाध घंटा बाद,जाने की कहना बार बार।।

"मनु" हम तो भीगते ही हैं भीगते ही रहेंगे,
तुम आओ तो फिर और भीगेंगे बार बार।।

©मनोज कुमार झा "मनु"
  #चाय #rain #chaylover #Tea
d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

मुस्कुराते हुए,देखा था जब उसे।
मन को प्यारा लगा, देखा था जब उसे।।

नयन से नयन, जब मिले थे कभी,
नैनों में चमक आई, देखा था जब उसे।।

हाथ से हाथ जब पकड़ लिया था कभी,
इस बात का भी आश्चर्य था तब उसे।।

वो सीढ़ियों का रास्ता भी क्या गजब का था,
छोटे से रास्ते को बड़ा करते उसके साथ से।।

मेरे पास से जाता तो हाथ मिलाता जरूर था,
"मनु" मगर हम गले मिलना चाहते थे उससे।।

©मनोज कुमार झा "मनु"
  #देखा जब उसे........
#देखा #जब #उसे
d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

मेरे भाग्य में क्यों यह क्षण आने से रह गया।
वृन्दावन में भी मैं राधे से मिलने से रह गया।।

©मनोज कुमार झा "मनु" पीताम्बर कान्हा

पीताम्बर कान्हा #भक्ति

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

मैं "देवी" के दर्शन करके धन्य हो गया।
मुझ पर देवी की कृपा यूं ही बनी रहे।।

©मनोज कुमार झा "मनु"
  जय अम्बे गौरी

जय अम्बे गौरी #कविता

d39971e1928ba005c1584c706d85a44e

मनोज कुमार झा "मनु"

होली की शुभकामनायें   भगवदीय कृपा के फलादेश से जीवन की निर्द्वंद, भयरहित एवं आह्लादकारक अवस्था ही प्रतीकात्मक रूप में प्रह्लाद है।
धरा की समस्त विभूतियों, साधनों एवं सद्प्रवृत्तियों की सार्थकता तभी है, 
जब जीवन भगवदोन्मुखी हो, अन्यथा सिद्धियों का अहंकार ही मनुष्य के पतन का कारण बन जाता है। 
हिरण्यकश्यप के अहंकार पर प्रह्लाद
 की सात्विकता एवं सत्यनिष्ठा के 
विजय के महापर्व "होलिका दहन"
 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

©मनोज कुमार झा "मनु"
  होली पर्व शुभ हो

होली पर्व शुभ हो #विचार

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile