Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravibishnoi2320
  • 36Stories
  • 65Followers
  • 161Love
    6Views

Ravi bishnoi

instagram. > Rohit__00bishnoi

  • Popular
  • Latest
  • Video
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

मुझे तुम पर
 नहीं मारनी
लाइन 
लाइनें अक्सर खिंची जाती है 
कोरे कागज पर
मुझे खिंचनी है  
दिल की 
स्थाई लाइन 
तुम्हारे माथे पर

रवि बिश्नोई #alone
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

लड़ना, हर बार
 युद्ध नहीं होता है
कुछ लड़ाइयाँ
अदृश्य होती है,
जो अनवरत चलती है
इस पसोपेश में 
कभी हम हार जाते है 
तो कभी 
हमारी सम्पूर्ण दुनिया 
अफसोस कि 
कुछ लड़ाइयाँ नहीं दिखती हैं
समाज को! 

 रवि बिश्नोई #SushantSinghRajput
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

कुछ सवालो के जवाब 
अक्सर नहीं होते 
शायद जवाब बने ना हो 
जैसे तुम कब मरे? 
मरना अक्सर जाना नहीं होता 
मरना निश्चित नहीं होता 
किसी की आँखो पे मरना 
किसी के दिल पे मरना 
अक्सर सीमित कर देता है 
मुझे जाना है स्थाई रूप से 
तुम्हारे साथ
मगर 
मरना नहीं 
जीवित रहना है 
जैसे की सुकरात रह गया।
रवि बिश्नोई #veins
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

जान है वो मेरी जान लिखा है मैंने 
तुम्हारे सर में क्यों दर्द है, नाम लिखा है मैंने 

सब उड़ने वाले अक्सर पंछी नहीं होते 
वो मोहब्बत का पैगाम लाया, इंसान लिखा है मैंने

नहीं कि अल्लाह, नहीं कि, राम नहीं है 
जान बचाने वाले को ही अक्सर भगवान लिखा है मैंने

रवि बिश्नोई #Love
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

क्या
कभी हो सकी है 
तुम्हारी खुद से बात?
 जिसको सिर्फ तुमने सुना हो
क्या कभी झाँका है 
तुमने अपने गहरे कुएँ में ?
बहुत गहरे कि 
जिसका तह सिर्फ तुम ने देखा हो 
क्या कभी देखा है 
अपनी दीवारों पर धब्बे ?
क्या तुम हो सके हो 
अपनी ही अनुभूतियों से एकाकार ?
नहीं तो 
तुम निपट अकेले हो 
इस सम्पूर्ण संसार में ।
रवि बिश्नोई #RishiKapoor
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

बिन मौसम बारिश की तरकारी मत देना 
नौकरी देना मगर सरकारी मत देना 

मोहब्बत करने वालो को मिटा देती है यह
या खुदा सब कुछ देना मगर बिरदारी मत देना

जो दिल में है वही जुबां पे रहे 
उससे बात करनी है अदाकारी मत देना

कहना है हाल-ए-दिल उसको' रवि'
आवाज़ देना मगर भारी मत देना।
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

बिन मौसम बारिश की तरकारी मत देना 
नौकरी देना मगर सरकारी मत देना 

मोहब्बत करने वालो को मिटा देती है यह
या खुदा सब कुछ देना मगर बिरदारी मत देना

जो दिल में है वही जुबां पे रहे 
उससे बात करनी है अदाकारी मत देना

कहना है हाल-ए-दिल उसको' रवि'
आवाज़ देना मगर भारी मत देना।
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

जमीं पे आओ और जमाना देखो 
वहाँ क्या देखते हो यहाँ यहाँ देखो 

यूँ हारकर बैठ जाना कहाँ मुनासिब है 
मौका क्यों नहीं देखते मौका देखो 

दूर से ही बस शहर शहर लगता है 
सैर करो वहाँ आब-ओ-हवा देखो

ठहरा हुआ दरिया सब देखते है
उड़ना सीखो आब-ए-रवाँ देखो 

कितना प्यार करती है माँ तुमसे 'रवि'
शजर जाओ कोई घरौंदा देखो।।
d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

रोना मत आज तू
आज मेरी कविता रोएगी 
मुसलसल बहेगी अश्रु  धाराएँ
सहस्र पंक्तियों से
न रोएगी वो किसी के गम पर 
आज रोएगी वो 
अपने होने पर 
अपने रहने पर 
अपने निकलने पर 
क्या उसका होना सवाल है?  
या रोने का जवाब! 
आज पूछेगी लाखों सवाल 
कलम से, 
देश से, खुदा से 
तुमसे, मुझसे 
अपने होने का
शायद नहीं होने का?

d3d1a33475a5c6ffda24bbd587f0a9cf

Ravi bishnoi

मुझे तुमने क्या किसी ने समझा नहीं 
मैं, मैं ही रह गया मेरा कुछ भी बदला नहीं 

सोचता था सुकूं मिलेगा नए दोस्त मिलेंगे 
 सुनाए हाल-ए-दिल जिसे इस शहर में वो भी मिला नहीं

किसी को लगा आशिक है कोई वहशत में समझता है 
मैं अब भी वही हूँ ,मेरा कुछ भी बदला नहीं 

मत देखा कर ख्वाबों के हसीन लम्हें 'रवि'
चलो दूर कहीं, यहाँ किसी को कुछ भी मिला नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile