Nojoto: Largest Storytelling Platform
varunasaini3345
  • 13Stories
  • 41Followers
  • 72Love
    0Views

Varuna Saini

www.instagram.com/chandlamhein

  • Popular
  • Latest
  • Video
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

To express your love is more painful than to love someone
Sometimes, it took years to express your love but to fall in love with someone can happen even in a minute 
It take courage, strength to express love, it's not an easy task but I wonder why it's a difficult task to express your love because it requires  a lot of effort. It's just like you set your aim but not working towards it , to achive your aim you require years of hard work...and same happens in love. If you fall in love with a high quality person you should also have to be that high quality person and that's why it's difficult for express love because you know yourself that you don't deserve that person and if by chance you get in relationship with that person you always remain insecure,scared of losing that person. So work on yourself before falling in love so that you don't find it challenging to express love.

©Varuna Saini #together #Love #Trending #Motivation
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

पंछी सा इश्क़

प्रेम एक पंछी के समान है,
जिसको सबसे प्रिय आज़ादी होती है,
जैसे पंछी पिंजरे में,‌
कैद नहीं रह सकता है,
उसी तरह प्रेम भी किसी,
बंधन में कैद नहीं रह सकता।
प्रेम सारे बंधनों को तोड़ता है,
सिर्फ प्रेम पाने के लिए,
दोबारा किसी बंधन में,
बंधने के लिए नहीं।
जिस तरह पंछी की पहचान,
उसकी उड़ान से होती है,
उसी तरह प्रेम की पहचान,
उसके बढ़ने से होती है,
जो सिर्फ तभी बढ़ सकता है,
जब वो आज़ाद होगा।
क्योंकि प्रेम में सबसे प्रिय,
प्रेम नहीं आज़ादी होती है।
मगर इस आज़ादी और,
उड़ान की विशेषता से,
जानने वाला पंछी भी दाना-पानी पाने के लिए,
ज़मीं पर आता है,
उसी तरह प्रेम को,
प्रेम पाने के लिए,
प्रेमियों को ज़मीं पर,
ही रहना होगा।
अपने बल को,
प्रेम में लाना,
स्वयं प्रेम को हराना है।
 


                       
- वरूणा ✍️ #Flower #Love #Thoughts #Hindi #hindipoetry #Poetry
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

इश्क़ कि राह

शहर में एक नयी राह बनी थी 'इश्क़ की राह',
जहां पर सबको चलता देख मुझे अच्छा लग रहा था,
क्योंकि सभी खुश नज़र आ रहे थे उस राह पर चलते।
तो एक दिन मैं भी 'इश्क़ की राह' का राही बनकर निकली,
जहां पर एक राही अकेला था और टूटा हुआ सा था,
जिसको आगे का सफ़र तय करने के लिए,
एक साथी कि ज़रुरत थी तो उसने मेरा हाथ थामा,
और कहने लगा,
कि आगे का सफ़र मुझे तुम्हारे साथ तय करना है,
अब मैं थी इस राह कि नयी मुसाफिर,
जिसने दिल से सोचकर आगे का सफ़र,
उसके साथ करने के लिए राज़ी हो गई।
एक दिन अचानक वो राही मुझे अपने इश्क़ में डाल कर,
जो राह थी हम दोनों की उस मंजिल तक पहुंचने की,
जहां हम होते और हमारी निशानियां होती,
बीच राह पर ही उसके कदम थक जाते हैं,
और इश्क़ कि राह से मुड़ जाना ही उसने ठीक समझा,।
और छोड़ जाता है बीच राह पर मुझे तन्हा।
जहां आगे का रास्ता तय करने वाले तो बहुत थे,
मगर उसकी राह बदलते ही,
मेरे भी क़दम उस राह पर आगे नहीं बढ़े,
और उसी बीच राह से मैंने भी  'इश्क़ की राह से।
और इस तरह दोनों ही,
इश्क़ पर राह पर नहीं चल  एक के,
राह बदलते ही दोनों की राहें बदल गयी। इश्क़ कि राह

शहर में एक नयी राह बनी थी 'इश्क़ की राह',
जहां पर सबको चलता देख मुझे अच्छा लग रहा था,
क्योंकि सभी खुश नज़र आ रहे थे उस राह पर चलते।
तो एक दिन मैं भी 'इश्क़ की राह' का राही बनकर निकली,
जहां पर एक राही अकेला था और टूटा हुआ सा था,
जिसको आगे का सफ़र तय करने के लिए,

इश्क़ कि राह शहर में एक नयी राह बनी थी 'इश्क़ की राह', जहां पर सबको चलता देख मुझे अच्छा लग रहा था, क्योंकि सभी खुश नज़र आ रहे थे उस राह पर चलते। तो एक दिन मैं भी 'इश्क़ की राह' का राही बनकर निकली, जहां पर एक राही अकेला था और टूटा हुआ सा था, जिसको आगे का सफ़र तय करने के लिए, #Poetry #Love #Thoughts #hindikavita

d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

दर्द से लिखी उन कविताओं को,
सब पढ़ते हैं
मगर उस दर्द के साथ नहीं।
कोई महसूस नहीं कर सकता
कवि के उस दर्द को,
जिस दर्द से कवि गुज़रा है,
रातों में उस दर्द के साथ रोना,
दिन में उस दर्द के साथ जीना,
अपने आंसूओं को,
सबसे छुपाकर,
अंदर ही अंदर,
घुट जाना,
और अगर गलती से आंखें,
नम भी हो जाए,
तो बहुत मुश्किल होता है,
कवि के लिए उन आंसूओं को रोक पाना,
मगर वो हार नहीं मानता,
वो नहीं चाहता कि,
उसके दर्द का बखान हो,
नहीं चाहता कि,
दर्द देने वाला बदनाम हो,
इसलिए वो रोकता है, 
उन आंसूओं को,
कुछ भी कर के वो रोकता है,
अपनी नम आंखों से,
उन आंसूओं का झलकना,
क्योंकि वो नहीं चाहता कि,
उसके दर्द का मज़ाक बने। #love #poetry #hindipoetry #kavita #nojoto
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

कमाने गया महबूब मेरा,
वादा कर के लौट आने का।
माथे पर चूमकर मेरे,
दिलासा दिया लौट आने का।
हाथों में थमाकर घड़ी,
तोहफा दिया इतंजार का।
बीत गये बरस अनेक,
परदेस से आया ख़त एक।
ख़त था महबूब का मेरे,
हाल थे जनाब के उसमें।
आने का उसमें ज़िक्र नहीं था,
बुलाने का उनका इरादा नहीं था।
खुश थी उस ख़त की मुझको,
ग़म था कम्बख़त दूरियों का मुझको।
आंखें हुई नम ख़त पढ़ के मेरी,
परदेस जाने कि इक आस हुई मेरी।
मगर न थी समझ,न थी पढ़ाई,
मुश्किल थी परदेस में अपनी विदाई।
इसलिए रहकर देस में ही अपने,
इंतजार किया पिया का अपने।
फिर बीत गए बरस अनेक,
अब तो आया ही नहीं ख़त भी एक।
हर कोशिश की उससे मिलने कि,
हर कोशिश में नाकाम मैं हुई।
दिन कटते थे अब यादों में उसकी,
रातें कटती थी अब आंसूओं में मेरी।
यूंही चलती थी गाड़ी जिंदगी की,
अब यूंही चलेगी गाड़ी जिंदगी की। #love #nojoto #pardes #poetry #hindikavita
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

प्रेम में पड़े लोग,
प्रेम के समय,
जब दोनों साथ थे,
और बिछड़ जाने पर,
जब दोनों के रास्ते,
होते हैं अलग,
लिखते है ख़त।

बस फर्क होता है,
तो इनके नाम में।
प्रेम के समय,
लिखे गए ख़त,
कहलाते हैं,
'प्रेम-पत्र' 
जब दोनों लिखते हैं,
एक-दूसरे को,
अंतहीन प्रेम के भाव से,
और भेजते हैं, 
अपने प्रिय को,
उसके चेहरे,
पर मुस्कान‌ के लिए।

और बिछड़ जाने पर,
लिखे जाने वाले,
वहीं ख़त कहलाते हैं,
कभी 'कविता','नज़्म',
या बन जाती है 'शायरी',
जो लिखी जाती है,
किसी एक के द्वारा,
अपने चेहरे का दर्द,
छुपाने के लिए,
जिन्हें वह अपने प्रिय को,
भेज नहीं सकता। #love #nojoto #varunasaini #khat #poetry
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

दिल मेरा मोम सा,उसकी बातों पर पिघल गया।
आंखें मेरी झील सी,उसके यादों में बहती रही। #nojoto #love #poetry #shayri #varuna #dreams ##thoughts
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

वो गया मुझसे बहुत दूर गया,
मेरे दिल को वो चूर गया।

आंखें रोती है उसके जाने पर,
उसके जाने से चेहरे का नूर गया।

बहुत पागल थी मैं उसके इश्क में,
अब मेरे सर से उसका फितूर गया।

मोहब्बत को जिस्म से जोड़ते हो तुम,
क्या रूह से मोहब्बत का दस्तूर गया।

हूसूलों को मानने वाली लड़की मैं,
तुम्हारे लिए हूसूलों को बदला जरूर गया।

लैला-मजनू, हीर-रांझा है बस यह नाम
इश्क करके यही नाम कितना मशहूर गया। #nojoto #love #thoughts #shayari #varuna

nojoto love thoughts shayari varuna

d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

उससे ख़्वाबों में मिलकर आई हूं मैं,
कुछ ख़्वाब और सजाकर आई हूं मैं।
हाल अपने दिल का उसे बतलाकर आई हूं मैं।
उससे लड़ कर,उससे झगड़ कर,
उस पर अपना हक जताकर आई हूं मैं।
उसके ही गले लगकर,
उसकी शिकायतें उसको  सुनाकर आई हूं मैं,
अपने दिल कि भड़ास,
आज उस पर निकालकर आई हूं मैं।
आज उससे ख़्वाबो में मिलकर आई हूं मैं।
नींदों को उसकी भी चुराकर आई हूं मैं,
रातों को अपनी उसके नाम कर आई हूं मैं,
इक छोटे से ख्वाब को हकीकत बनाकर आई हूं मैं,
आज उससे ख़्वाबो में,
मिलकर आई हूं मैं। #love #nojoto #poetry #varuna #shayari #thougths #dreams
d4e4fe80e86ad32ad5ef0658ae414605

Varuna Saini

ज़माने को तू बे-फ़िक्र न कर,
ज़माने कि तू फ़िक्र न कर।

हमारी बातें चर्चा न बन जाए,
इस बात कि तू फ़िक्र न कर।

मेरे आंसू अब थम गए है,
मेरे आंसूओं कि तू फ़िक्र न कर।

जिन लोगों से मुझे छुपाते हो,
उन लोगों में मेरा ज़िक्र न कर।

अपनी गज़ल तुम सबको सुनाते हो,
अपनी गज़ल में मेरा ज़िक्र न कर। #nojoto #love #poetry #shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile