Nojoto: Largest Storytelling Platform
akashvats3692
  • 7Stories
  • 23Followers
  • 69Love
    206Views

Akash Vats

कुछ वक्त ठहरिए तो सही ...

  • Popular
  • Latest
  • Video
d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

स्वलीनता, व्यर्थ की चिंता 
उपहास स्वयं का करता हु 
सजग रहा करता था मैं 
पर अब मानस मंथन करता हूं ।

चंचल मन जो अभिलाषी था 
संप्रेषित था खुद से वाकिफ था 
अहंगकेन्द्रित होकर भी 
खुद के भय से ये डरता है 

शर्मिंदा हूं , इसके सम्मुख मैं 
कई सवाल ये करता है...

हास्य व्यंग का पात्र बना मैं 
व्यर्थ से शब्द का वाक्य बना मैं 
ये मार्ग त्रस्त हो सकता है 
ये भी समय, व्यर्थ हो सकता है

लक्ष्य निर्देशित नहीं तुम्हारा 
अपनी कमियां ना झुटलाओ 
खड़े ना उतरे ,  ' तुम ' 
हर अवसर पर ।
चंचल मुझे ना बतलाओ ।

©Akash Vats 
Mera mn !


#Poetry 
.
.
.
d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

White  एक मन जिनकी ख्वाइशे कम है, पर जो जरूरी है 
उनकी जरूरतों को पूरा कोन करेगा..
समर्थ तो आज भी हु, कुछ कमाने को 
पर कुछ के कारण ...
बहुत कुछ के रह जाने का डर मुझे हमेशा रहेगा।।

जिस रास्ते पर हु मानो जैसे वो मेरी मजबूरी है 
जिनकी मंजिल का ही नही पता ..
 ऐसे रास्तों से डरना भी तो जरूरी है 

करू भी तो क्या करू ये मन अब उम्मीदों पर ही तो जिंदा है 
ये सफर ये मंजिल मानो आसमान से भी ऊंची है
 और मेरा मन जैसे एक भटका हुआ परिंदा है 

यकीन है मेहनत पर, पर किस्मत की लकीरों को भी मानने लगा हूं 
लिखता नही ' अब हर हादसे पर 
समझदार हूं 

वक्त की अहमियत जानने लगा हु ।

©Akash Vats मेरा मन...





#writer #Life #Life_experience #Love #Poet #poem #Lines #Feel #shyari  life quotes in hindi positive life quotes in life quotes life quotes in hindi  life quotes in hindi

मेरा मन... #writer #Life #Life_experience Love #Poet #poem #Lines #Feel #shyari life quotes in hindi positive life quotes in life quotes life quotes in hindi life quotes in hindi

d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

किताबें कहती हैं .... 
 
तुम्हारी ख्वाइशों की उम्मीद हु मैं
मुझ जैसा कोई कहां मिलेगा
रख कर भरोसा कृतघ्न रहोगे 
"यकीनन"
ये जहां तुम्हारे कदमों में खिलेगा ।
 
कोशिश लगन मेहनत ही तो मेरी चाह है
हो बुलंद अगर हौसले"
 तो मुस्किल कहां कोई राह हैं ।

तुम रख कर सब्र मुझे आजमाओ तो सही 
वक्त रहते जो वक्त ना दे पाए वो हमसफर मैं नहीं 

अगर मिले वक्त " वक्त रहते!
तो एक दफा मुझे आजमाना 
होकर दूर इस जहां से मुझसे ही दिल लगाना ।

©Akash Vats किताबें कहती हैं....



#Books #Poetry #Motivation #author #writes #writer #Quotes  #lifestyle #youth ...

किताबें कहती हैं.... #Books #Poetry #Motivation #author #writes #writer #Quotes #lifestyle #youth ...

d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

खाली पन्नो पर लिखकर उसे कई दफा मिटाया है 
मैंने तुम्हारे नाम पर भी बहुत समय गवाया है।।।।
अब तो इश्क की रिवायत कुछ इस तरह बढ़ी है 
मानो मेरी स्याही को भी तुमसे मोहब्बत हो रही है 

तुम पर लिखे पंक्तियों के वो अलंकार 
और मेरी लेखनी की वो स्याही "
मानो एक दूसरे के होना चाहते हो 

" मोहब्बत में शिरकत कर मानो रोना चाहते हो  "

बेशक नादान है"
जरूरत को मोहब्बत का नाम देकर, कब तक
ख्वाबों में बेतुकी ख्वाइशों को पिरोते जाएंगे ।

इश्क के बाद लिखने को तो महज दर्द ही रह जाएंगे'

ओर ये स्याही बिखरी होगी चन्द पन्नो पर  
बेशक लिखना चाहेगी उन लम्हों पर।

पर वो दुबारा शिरकत कहा कर पाएंगे 
बनकर धब्बा इश्क पर दागी ही तो कहलाएंगे।

©Akash Vats इश्क और स्याही..

#poetry #Quotes #writes #writer 
#Love #lovequotes #Emotion ।।

इश्क और स्याही.. #Poetry #Quotes #writes #writer Love #lovequotes #Emotion ।।

d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

गले लग कर जब तुमने मुझसे मेरा हाल पूछा
यकीनन यकीन ना था ऐसा सवाल पूछा

तुम अर्शे बाद मिलो हो "तुम्हे मुझे भूल जाना चाहिए  ।
और मेरा हाल तुम पूछते हो तुम्हे तो मालूम होना चाहिए।।

इश्क में फकत अब पहले के तरह शिरकत नही कर पाएंगे
रिश्ते निभाएंगे हा पर मोहब्बत नहीं कर पाएंगे ।।

और तुम अब मिले हो"
इसलिए खुद को रोक नही पाया तुम्हे गले तो लगाया
हां पर वो वक्त भी भूल नहीं पाया  ........

©Akash Vats caption given by nojoto !

#hug #poetry #nazm ....

caption given by nojoto ! #Hug #Poetry #nazm ....

d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

एक शाम की तरह मैं भी ढल जाऊंगा
होगी सुबह, पर मैं वापस नहीं आऊंगा !

जमीं पर बिखर जाऊंगा बनकर एक टूटता तारा
उस वक्त मांग लेना जो चाहे दिल तुम्हारा 

और मैं बिखर कर जमी पर,
किसी के पैरों तले रौंदा चला जाऊंगा !

फिक्र खुद की नही है , ख्वाइश थी मेरी

तेरी ख्वाइश बनकर ही सही पर तेरे लबों पे तो मुस्कुराऊंगा ।

©Akash Vats #Love #writes #lovepoetry #Quote 
.
.
.
d53242972fa28f77edcb5e5b22cfb984

Akash Vats

अंग्रेजी के शिक्षक है वो ....
पर वो हिंदी बखूबी जानते है 

मेरे जो पापा है ना '
वो मुझे ही अपनी विरासत मानते है !

हालाकि ' उनकी कहानी का मैं किरदार हु 
जिंदगी उनकी है जिनका मैं किराएदार हु !
वो डाट कर हमे समझा लिया करते है 
बेशक कभी जताते नही ...
पर बहुत प्यार किया करते है!
 
हमारी खुशी के लिए आप खुश रह रहे हो 
परेशान रहते हो पर कुछ नही कह रहे हो..

आपने लिखा है मुझे कुछ पंक्तियों में मैं क्या आपको लिख पाऊंगा 
एक उम्र खर्च की है आपने ना पापा मैं अपना सातों जन्म लौटाऊंगा ।

©Akash Vats #foryoupapa  #Poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile