Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitrathaur5927
  • 35Stories
  • 122Followers
  • 510Love
    330Views

Rohit Rathaur

9682451544 whatsapp -7524009860

  • Popular
  • Latest
  • Video
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

तेरा  यकीं हम करें भी तो कैसे।
तेरे उजाले है खुदकुशी के जैसे।

न डरो, ये औलादें है शैतान की,
बहुत आए है,बहुत आएंगे ऐसे।

मैं  हार जाऊं वो बात अलग है,
पर  तेरी  हर चाल पता है वैसे।
    
घर बनाने वालों को उधारी मिली,
जो जलाने गए उन्हें मिले है पैसे।

rohit yaadgaar #nocab #shayri #love #life
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

की  हम  गुबार ए दिल जरा न कह सके।
वो इतना अच्छा था कि बुरा न कह सके।

नकाब हटा कर दिखाया चहरा किसी ने,
उम्र भर किसी को मसखरा न कह सके।

इतने  सितम  ढाए थे जिंदगी ने उस पर,
वो  अब  मरा कि कब मरा न कह सके।

हर  मोड़  पर  दिखाए नए चेहरे सभी ने,
कूचा ए यार में कौन था मेरा न कह सके।

रोहित यादगार #love #life #shayri #poetry
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

काश की माखनलाल चतुर्वेदी जी,
फूल की अभिलाषा के साथ साथ,
तेल की अभिलाषा 
पर भी काव्य रचते।
तब शायद लोग ये समझते कि
रामराज्य, 
राम के लिए दिये जलाना नहीं,
राज्य की भूँख मिटाना है।

rohit yaadgar #love #life #shayri #gazal #poetry
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

कम  कर  दो  मेरी  जिन्दगी करवाचौथ की,
न ये चाँद मेरा हूआ है न वो चाँद मेरा होगा। 

🌙 

rohit yaadgar #nojoto #love #चाँद #life
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

स्त्रियों के हृदय में कई सतह हैं,
नारियल  की तरह।
ये उन पर है कि,
किसका स्पर्श पहले कराएं।
कोमल सतह का फायदा उठाया,
तो आप के लिए सिर्फ कठोरता रह जाएगी।

rohit yaadgar #love #life #shayri #nazm #poetry
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

जो  शख्स  किसी के काम न आए।
काश  कि  उसे भी आराम न आए।

कोई नही करेगा निर्माण सड़क का,
जो पत्थरों पर उसका नाम न आए।

जो टूट जाए ताल्लुक दोस्तों से मेरा,
मेरी जिंदगी में ऐसा मुकाम न आए।  

वो  दिन जो न आए तेरी जिंदगी में,
मेरे जिंदगी में उसकी शाम न आए।

उसने जो किया है मेरे साथ किया है,
वो बेवफा है ये बात सरेआम न आए।

rohit yaadgar #nojoto #life #love #shayri #poetry
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

घर से बिछड़े लोग तो सिर्फ मकाँ रहा। 
दिल से निकले तुम तो दिल कहाँ रहा। 

वस्ल  की  खुशी  हो  या हिज्र का गम, 
तुम  से  मेरा  जो भी रहा बेइन्तहाँ रहा। 

क्या  कहें  कैसे  गुजारी है जिंदगी हमने,
साथ में न खुदा रहा न कोई नाखुदा रहा। 

अंग्रेजों के बनाए पुल आज भी नहीं गिरते, 
उनमें  ऐसा  क्या  रहा जो  हममें  न  रहा। 
 
दिल में   लगा  के  आग,  बाद  तेरे  जाने के, 
न रौशनी तो रही, बस धुएं से दम घुटता रहा।

rohit yaadgar #old #gold #shayri
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

आँखों  में आँसू  आने लगते हैं।
जब  हम  तुम्हे भुलाने लगते हैं।

आशिक तेरे हस्ते गाते फिरते हैं,
बस हम ही तेरे दीवाने लगते हैं।

जब लोग  तुम्हारी बातें करते हैं,
हम धीरे से बात दबाने लगते है।

ज्यों ही  दौलत की बातें होतीं है,
हम  सबको शेर सुनाने लगते है।

जब दिल की खामोशी बढ़ने लगती है,
हम यादों से शोर मचाने लगते है।
rohit 'yaadgar' #shayri #love #life #nojoto
d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

जैसे जैसे मुफ़्लिशी सवार हो रही है।
ये  जिंदगी  है कि  पहाड़ हो रही है।l

तुझे  कोसूँ तो नही आती याद तेरी,
मेरी शोहबत में वो खुद्दार हो रही है।

लोग मिलते है हाँथ हैसियत देखकर,
दोस्ती  भी  अब कारोबार हो रही है।

तू  जो  खाने  लगा है रोटी मांग कर,
तो   तेरी  भूँख  बीमार  हो  रही  है।

तेरी  चाहत  बना  रही है घर मुझमें,
मेरी मुहोब्बत दर-ओ-दीवार हो रही है।

rohit yaadgar करिश्मा राठौर #nojoto #shayri #poetry #gazal #hindi

करिश्मा राठौर nojoto #shayri #Poetry #gazal #Hindi #शायरी

d55ae8a94b8b8e8c3ff3760154f56c3d

Rohit Rathaur

कुछ  खास भेद नही है तुमसे,
बस  हम  थोड़ा  जज़्बाती हैं।
तुम को  रिश्ते याद नही रहते,
मेरी  यादें बोझ बन जातीं है।

rohit yaadgar #love #life #shayri #nojoto #hindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile