Nojoto: Largest Storytelling Platform
vikramsinghrana1203
  • 44Stories
  • 8Followers
  • 375Love
    2.6LacViews

Vikram Singh Rana

शिव जी का एक भक्त । लेखक। गायक। अध्यापक।

https://youtube.com/@vthefuturerapx

  • Popular
  • Latest
  • Video
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

शामें खिलाफ मेरे,
थी खिलाफ हवाएं सभी
अभी से क्यों गिरा दिया मुझे,
 मैंने चलना ही सीखा था अभी
हार को बदलता गया जीत में,
धैर्य और साहस का उदाहरण बनता गया
मैं जितना गिरता उतना मजबूत होता
मुझे अपनों से धोखा हर रोज मिलता गया
हैं घाव बेशक मेरी पीठ पर,
 लेकिन कदमों में आसमान है
जिसने की साहस से गिर गिरकर उठने की कोशिश,
आज वही दुनिया में महान है।

©Vikram Singh Rana
  shayari
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

धुंधला पड़ गया सब,
वो वक्त, वो वादे
टूट कर रह गईं
वो कसमें, वो इरादे।
थे साथ कभी तो एक सुकून था
साथ चलने का जुनून था।
आज वहां तू खुश है 
मैं यहां उदास हूं,
तू मुझे छुड़ा कर ले गई मुझसे
मैं अब तक तेरे पास हूं।

©Vikram Singh Rana
  #samandar
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

तारों भरी इस रात में अकेला हूं
दूर सबसे हो गया हूं,
दिन रात बस जिम्मेदारियां सताती हैं
हां मैं अब बड़ा हो गया हूं,
आंखें नम भी हों तो रोता नहीं हूं
अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं,
घर से दूर जाता हूं तो तेरी याद आती है मां
बेशक अब मैं बड़ा हो गया हूं।

©Vikram Singh Rana
  #boat
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

मुझसे पूछा गया कई बार
तुम दर्द ही क्यों लिखते हो?

रहते हो खामोश हर वक्त
फिर भी हंसते हुए दिखते हो!

क्या तुम्हें यादें नही रुलाती?
तन्हाई क्यों है तुम्हें अपनी बाहों में सुलाती?

क्यों तुम झूठा हंसते रहते हो?
गमों को लेकर फिरते रहते हो।

कभी इस खूबसूरत जहां को देखो
बाहर आओ यहां वहां देखो।

मैंने हंसते हुए आंखों को मींचा
और आंसू आंखो से बह गए,

सवाल जवाब करने वाले लोग
मेरी हालत देखकर खामोश रह गए।

©Vikram Singh Rana
  #Nightlight #Dard
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

दुख की घड़ी में आराम है
मेरे लिए वो खास और दुनिया आम है,
मेरी उन्हीं से सुबह उन्हीं से शाम है
वो मेरे प्रिय मेरे प्रभु श्री राम हैं।

©Vikram Singh Rana
  #Ramnavami
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

एक शख्स था, खास था
आज दूर था कभी उसके पास था,
आवाज सुनने को तरस गया उसकी
वो उसकी हर एक सांस था,
हंसता था उसकी बातों से वो
आज याद आई तो उसका चेहरा उदास था।

©Vikram Singh Rana
  #udaasi
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

था कोई जो मेरे दर्द सुन लेता था
मेरी बातों में अपने ताने बाने बुन लेता था,
बदल गया वो भी औरों की तरह
जो कभी मेरे सारे गम चुन लेता था,
अब दिल की बातें कहें भी तो किससे
एक वो ही था जो सब सुन लेता था।

©Vikram Singh Rana
  #dilkibaat #Nojoto
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

धूप को निहार रही हूं
एक छोटी सी आस में,
कहीं तो आ मिले उसकी खुशबू
मेरी सांस में।

©Vikram Singh Rana
  #girl
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

मैंने छोड़ दिया था चलना उन रास्तों पर
जिन रास्तों से कोई वास्ता ना था,
जब होश आया तो खुद को भटका हुआ पाया
उन रास्तों के सिवा मुझपर कोई रास्ता ना था।

मैं हंस पड़ता तो रुलाने को साजिशें हो उठती
थोड़ा खुश होता तो रुला दिया जाता,
सबको पहुंचा दिया ऊंचाइयों पर मैंने 
पर मैं जब भी चलता मुझे गिरा दिया जाता।

©Vikram Singh Rana
  #lonely #suspense #kavita
d686e5a366dcb3fbcaa192575af3aee9

Vikram Singh Rana

रख लेती है बातों को मन में
अंधेरों में बैठकर रो लेती है,
किसी को नहीं बताई जाती बातें उससे
खुद पर ही मुसीबतें ढो लेती है,
उसकी आंखों में नमी हर वक्त रहती है
कभी दूर अपनों से कभी खुद से दूर रहती है,
उसकी हंसी कहीं खो गई है
आंखें बिना सपने देखे सो गई हैं,
ना जाने किसने उसको इतना रुलाया है
हर दर्द उसकी आंखों से बहता हुआ आया है,
ना जाने कब उसके होठों पे हंसी आएगी
एक वक्त तो होगा जब उसकी दुनिया मुस्कुराएगी।

©Vikram Singh Rana
  #Ladki #no #nojohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile