Nojoto: Largest Storytelling Platform
ab3233145719046
  • 25Stories
  • 18Followers
  • 265Love
    240Views

अमित बाछल

  • Popular
  • Latest
  • Video
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

कुबूल है जिंदगी का हर तोहफ़ा,
मैंने ख्वाहिशों का नाम बताना छोड़ दिया।

जो दिल के क़रीब हैं, वो मेरे अजीज़ है,
मैंने गैरों पर हक़ जताना छोड़ दिया।

जो समझ ही नहीं सकते दर्द मेरा,
मैंने उन्हें ज़ख्म, दिखाना छोड़ दिया।

जो गुजरती हैं दिल पे, हक़ीक़त हैं मेरी,
मैंने दिखावे के लिए मुस्कुराना छोड़ दिया।

जो मेरे अपने हैं, वो मिलेंगे ज़रूर मुझे
मैंने बेवजह बंदिशे लगाना छोड़ दिया।

©अमित बाछल #udaan
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

sunset nature ढलती शाम के साये में पलते हैं ख़्वाब नए नए,
रात आने पर करवट बदलें तेरे जवाब नए नए।

चाँद और तारे कौन निहारे तू जब पास हो मेरे,
जुल्फ़ हटा कर हम ने देखे हैं महताब नए नए।

क़िस्मत चमकी आप आये हैं इस ग़रीब की महफ़िल में,
ख़िदमत में लो पेश करूँ अदब आदाब नए नए।

कब तक दिल में क़ैद करें ये प्यार उमड़ कर आ ही गया,
आज चमन के फूल हुए हैं बे-नक़ाब नए नए।

सूरज की किरणों ने खोलीं सुबह हमारी ख़ुमारी,
आँख खिड़की से अब झाँक रही है सुर्ख गुलाब नए नए।

©अमित बाछल #sunsetnature
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

उलझी थी हर डोर ज़िंदगी की,
उम्मीद के सहारे वक्त रुका था उनका।

किसी ने ना सुनी फ़रियाद उनकी,
हर मंदिर पर सिर झुका था उनका।

मुस्कुराते थे अपनी बेबसी पर,
यूं तो बेइंतहा दिल दुखा था उनका।

बिछड़ कर जिनसे हैं आज भी रोते,
वो एक शख्स जैसे खुदा था उनका।

©अमित बाछल #ArabianNight
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

हमे चाहने से आपका नुक़सान हो,
हम शराब थोड़े हैं 

आपके सिवा किसी को पसंद ना आए,
इतने ख़राब थोड़े हैं 

आपकी ग़लतियों का जवाब ना दे,
आप नवाब थोड़े हैं 

और किसी कहानी की तरह बदल जाएँ ,
कोई किताब थोड़े हैं

©अमित बाछल #samay
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

जैसे ख्वाबों में आती हो, 
वैसे ही हकीक़त में आ जाना तुम।

थाम कर हाथ मेरा,
मेरे कंधे पर सर रख बैठ जाना तुम।

सुन लेना सारी बातें मेरी, 
मेरी उलझनों को सुलझा जाना तुम।

अपनी प्यारी-प्यारी बातों से,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट सजा जाना तुम।

भर कर मुझे अपनी बाहों में,
मेरे दिल को सुकून पहुंचा जाना तुम।

जैसे ख्वाबों में आती हो...
इक बार वैसे ही हकीक़त में आ जाना तुम।।

©अमित बाछल #Soul
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

जैसे ख्वाबों में आती हो, 
वैसे ही हकीक़त में आ जाना तुम।
थाम कर हाथ मेरा,
मेरे कंधे पर सर रख बैठ जाना तुम।
सुन लेना सारी बातें मेरी,
मेरी उलझनों को सुलझा जाना तुम।
अपनी प्यारी-प्यारी बातों से,
मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट सजा जाना तुम।
भर कर मुझे अपनी बाहों में,
मेरे दिल को सुकून पहुंचा जाना तुम।
जैसे ख्वाबों में आती हो... इक बार वैसे ही हकीक़त में आ जाना तुम।

©अमित बाछल #travelogue
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

तू हैं कहीं पर मैं वहाँ नहीं ।

जाने से पहले तुने कुछ कहा नहीं ।

कैसे उम्मीद करूँ कि सब ठीक हो जाए ।

अब पहले जैसा कुछ भी रहा नहीं ।

©अमित बाछल #kohra
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

बहुत हो गया जवाब देना,
सवाल ही रहने देते हैं ना।
सफाई देकर थक गए हैं,
खुद से इश्क़ कर लेते हैं ना।
वो खुश हैं गर हमें रुलाकर,
तो उसे खुश रहने दीजिए।
हजारों गम है इस जीवन में,
थोड़ा और सह लेते हैं ना।

©अमित बाछल #sadak
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

बेचैनियो में मेरी बेकरारी, है बहुत सारी,
मेरी जिंदगी से जुड़ी, हैं जिंदगानिया बहुत सारी।

मेरे कंधे पर हाथ हो या ना हो कोई,
उम्मीदों का थैला मेरा, मगर है बहुत भरी।

हां ये इश्क और मौज भी ठीक बात है,
मगर मेरे सिर पर, हैं जिम्मेदारियां बहुत सारी।

पूछते है सब की क्या हुआ है आखिर,
क्या बताऊं, कैसे बताऊं, बातें हैं बहुत सारी।

जहां थक कर रुक जाए ये दुनिया,
बस वहीं से है मेरे चलने की त्यारी।

©अमित बाछल #moonnight #alone #lonely
d6b783e558c7d3126066f85a62610f23

अमित बाछल

मेरे साथ रेत का प्यारा सा महल बना कर।
न जाने क्यों उसने लहरों को खबर कर दी।

©अमित बाछल #Sea #broken #BROKEN_BUT_BEAUTIFUL #brokenbuthappy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile