Nojoto: Largest Storytelling Platform
prakharsaxena9147
  • 32Stories
  • 98Followers
  • 229Love
    279Views

prakhar saxena

I am civil services aspirants and creative writer

namankavi.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

कड़वे हैं हम और वो जैसे चीनी है
मंगा लो अब हमें भी चाय पीनी है

©prakhar saxena #Poetry #poetess
d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

#poem
d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

आदमी के पास सब कुछ होते हुए भी वो कुछ नहीं कर पाता है

जब देखते -देखते लोगों का ज़नाजा सामने से निकल जाता है

मुल्क की सारी कोशिशें नाकाम हो रही है

कोरोना से परेशान बहुत से मुल्कों की अवाम हो रही है
d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

मुल्क की सुरक्षा और बेहतरी के लिए वो काम करते हैं
आज की ये कविता हम शहीद जवानों के नाम करते हैं

मुल्क के खातिर वो गोलियों को सहते हैं
वजह यही है की हम शांति और सुकून से अपने घर में रहते हैं

आज कविता लिखता हूं तो आंखें भर आती है
दिन था 14 जब इंतज़ार गुलाब का तब मौत की खबर आती है

उस हमले में किसी का भाई किसी का बाप किसी का पति और किसी का बेटा था

कुछ दिन पहले घर आने के लिए उत्सुक और उस दिन एकदम चित लेटा था

किसी की हस्ती हुई जिंदगी को हमले ने बिखेरा था
लगभग एक सौ साल पुरानी चोट को किसी ने उकेरा था

इंसानियत के नाम पे वो हमला एक दाग था
ये पुलवामा दूसरा जलियावला बाग़ था

थे बहुत खुश  प्यार का दिन था
प्यार को मौत में बदलने वाला जैश ए मोहम्मद जिन था

आंखे नम है दिल आज शाद नहीं
क्या तुम्हे अंग्रेजो का  रिवाज वेलेंटाइन याद है पुलवामा याद नहीं। 

परेशान क्यों हो इन जालिमों का दमन खुदा करेगा
जिन्होंने हस्ते हस्ते अपनी जान वतन के नाम की उनको इंसान क्या फरिश्ता भी "नमन" करेगा 😩😩😩

😩😩😩

d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

मिठास को हमने अपनाया जीवन में तो कड़वाहट दूर हो गई

उनकी हलकी सी मुस्कुराहट पे हमारी सारी घबराहट दूर हो गई

मै कई दिन का थका था नींद आंख में भरी थी
उनका नाम लेते ही हमारी सारी थकावट दूर हो गई #अंदाजे शायरी

#अंदाजे शायरी

d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

 Delhi elections

Delhi elections #nojotophoto

d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

पोरबंदर में जन्मा और देश को संवारा था
अंग्रेजो को इस मुल्क से उसने फेंक उखारा था

देश को महान शक्ति के रूप में उसने उभारा था
वो गैरों से जीता था अपनों से हारा था

उस जमाने का वो सबकी आंख का तारा था 
गांधी जैसी महान विचारधारा का गोडसे हत्यारा था #mahatma_gandhi
d7ba439597982f4382a77931cb741004

prakhar saxena

आज फिर नींद को आँखों से बिछड़ते देखा आज फिर नींद को आंखों से बिछड़ते देखा है
लोगो को दिन और रात सोशल मीडिया पे समय व्यतीत करते देखा है

अब क्या बात करें इस जिंदगी की 
आजकल तो लोगो को मोबाईल के लिए झगड़ते देखा है 

अब हम सोशल मीडिया के बारे में क्या कहें
इसके द्वारा बहुतों को बनते और बिगड़ते देखा है

आज फिर नींद को आंखों से बिछड़ते देखा है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile